रांची: राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में आए दिन विरोध प्रदर्शन देखने को मिलता है. कभी डॉक्टर अपनी आम समस्या को लेकर परेशान रहते हैं तो कभी कर्मचारी नियमित वेतन नहीं मिलने को लेकर परेशान रहते हैं, तो कभी रिम्स में आने वाले आम मरीज प्रबंधन के लापरवाही से परेशान रहते हैं. शनिवार को भी रिम्स के कर्मचारियों ने बकाए वेतन को लेकर एमएस ऑफिस के सामने विरोध प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन करने पहुंचे कर्मचारियों ने कहा कि रिम्स में करीब आउटसोर्सिंग पर बहाल 500 से ज्यादा कर्मचारी काम कर रहे हैं लेकिन किसी को भी नियमित रूप से वेतन नहीं दिया जा रहा है. मेडिकल सुप्रीटेंडेंट कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों में शामिल ऋतुराज मुंडा ने कहा कि पिछले 5 महीने से उन्हें वेतन नहीं मिला है लेकिन रिम्स प्रबंधन इसको लेकर कुछ भी ठोस कदम नहीं उठा रहा है.
5 महीने तक वेतन का इंतजार करने के बाद आज कर्मचारियों के सब्र का बांध टूट गया. इसलिए मजबूरन सभी कर्मचारियों को एमएस ऑफिस के सामने विरोध प्रदर्शन करना पड़ा. प्रदर्शन करने पहुंची वार्ड अटेंडेंट आइवी निर्मला ने कहा कि रिम्स के सभी विभागों में आउटसोर्सिंग पर बहाल कर्मचारी काम कर रहे हैं. न्यूरो विभाग, मेडिसिन विभाग, इमरजेंसी विभाग, मेडिसिन स्टोर सहित तमाम विभागों में सभी कर्मचारी काम कर रहे हैं. मरीजों की सुविधा के लिए दिन-रात मेहनत करते रहते हैं. इसके बावजूद भी नियमित वेतन न मिले तो कर्मचारियों को काफी तकलीफ होती है. प्रदर्शन कर रहे हैं सभी कर्मचारी लैब टेक्नीशियन, वार्ड बॉय, ट्रॉली मैन, एमपीडब्ल्यू सहित कई पदों पर तैनात हैं और अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.
कर्मचारियों के आक्रोश को देखते हुए रिम्स के अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर हिरेन बिरुवा ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया है. जिसके बाद कर्मचारियों ने कहा कि आज के आश्वासन के बाद वह कुछ दिन इंतजार करेंगे अगर जल्द से जल्द वेतन का भुगतान नहीं होता है तो आने वाले दिनों में सभी कर्मचारी सभी कार्यों को ठप कर हड़ताल पर चले जाने को मजबूर हो जाएंगे. रिम्स में पूर्व से कार्य कर रहे कई ऐसे कई गार्ड भी हैं जिन्हें पिछले 9 महीने से वेतन नहीं मिला है.
ये भी पढ़ें:
रिम्स के नए निदेशक पद के लिए नाम पर लगी मुहर, औपचारिक घोषणा बाकी
रिम्स में इलाज के दौरान दो कैदियों की मौत, हजारीबाग जेल में बिगड़ी थी तबीयत