मेरठ : यूपी पुलिस भर्ती और नीट एग्जाम में पेपर लीक के बाद अब CSIR नेट के पेपर में सेंधमारी का मामला सामने आया है. शुक्रवार को मेरठ की सुभारती यूनिवर्सिटी में CSIR नेट की परीक्षा के दौरान यूपी एसटीएफ के एक्शन के बाद इसका खुलासा हुआ है. यहां साफ्टवेयर के जरिए नकल कराई जा रही थी. कार्रवाई के दौरान एसटीएफ ने मौके से तीन कर्मचारियों को हिरासत में लिया है.
यूपी एसटीएफ की टीम शुक्रवार को अचानक सुभारती यूनिवर्सिटी पहुंची, तो हड़कंप मच गया. कार्रवाई के दौरान विश्वविद्यालय के सर्वर रूम के लैपटॉप में एनी डेस्क सॉफ्टवेयर मिला. ऐसे में माना जा रहा है कि इसी के माध्यम से नकल कराई जा रही थी. एसटीएफ ने मौके से तीन कर्मचारियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
यूपी एसटीएफ चीफ अमिताभ यश ने बताया कि एग्जाम सेंटर में नकल की गोपनीय सूचना पर टीम पहुंची थी. एग्जाम कराने वाला कर्मचारी हिरासत में लिया गया है. छापेमारी में परीक्षा के सर्वर रूम में लोकल नेटवर्क एरिया के जरिए कनेक्शन मिला. एग्जाम कराने वाले कर्मचारी से एक मोबाइल बरामद हुआ है.
इसमें चार अभ्यर्थियों के नाम, रोल नंबर और सिस्टम आईडी मिली है. अमिताभ यश के मुताबिक प्रथमदृष्ट्या कंप्यूटर स्क्रीन शेयरिंग के जरिये नकल हो रही थी. सर्वर रूम में दो लैपटॉप में एनी डेस्क रिमोट एक्सेस टूल मिला है. यहां 25 जुलाई को पहली और दूसरी पाली में परीक्षा हुई है.
यह भी पढ़ें : पेपर लीक मामलाः बलिया में पत्रकारों ने डीएम व एसपी की सद्बुद्धि के लिए किया हवन