रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में पॉश एरिया सेक्टर-3 में इन दिनों कच्छा गिरोह का आतंक है. पिछले कुछ दिनों में चार वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है. इनमें कुछ रिटायर्ड सीनियर अधिकारियों के घर भी शामिल हैं. कई घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी गिरोह के सदस्य अर्धनग्न हालत में घूमते हुए कैद हुए हैं. चोरों से परेशान हुए सेक्टर-3 के लोग एसपी गौरव राजपुरोहित से मिलने पहुंचे. हालांकि किसी कारणवश वे एसपी से नहीं मिल पाए. लेकिन उनके अधीनस्थ कर्मचारियों से मिलकर जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई.
कच्छा चोर गिरोह का आतंक: सेक्टर-3 में रहने वाले निकाय विभाग के रिटायर्ड XEN अजय सिक्का, राजेंद्र प्रसाद मुदगिल, मनोज कुमार सहित अन्य लोगों ने एसपी को दी शिकायत में बताया कि पिछले एक माह से पॉश इलाके सेक्टर-3 में कच्छा गिरोह एक्टिव है. गिरोह के सदस्य पूरे शरीर पर ऐसा कैमिकल लगाकर रखते हैं. जिससे उन्हें कोई पकड़ ना पाएय. इतना ही नहीं हाथों में दस्ताने भी पहने होते हैं. जिससे चोरी के बाद उनके फिंगरप्रिंट ना आ सके. कुछ दिनों में 4 घरों में चोरी हो चुकी है.
सीसीटीवी में कैद हुए चोर: सेक्टर वासियों ने एसपी को दी शिकायत में बताया कि अभी तक हुई तमाम चोरी की वारदातों में एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है. सेक्टर-3 चौकी इंचार्ज से कई बार मिल चुके हैं. लेकिन पुलिस की तरफ से कोई सख्त कदम नहीं उठाया. बीती रात चोर रिटायर्ड एक्सईएन अजय सिक्का के घर में घुसे. सेक्टर-3 लोगों ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो रात के अंधेरे में अर्धनग्न हालत में चोर घरों में घुसते हुए दिखाई दिए.
लोगों ने लगाई सुरक्षा की गुहार: चोरों ने हाथों में दस्ताने तक पहने हुए थे. उन्होंने एसपी से सेक्टर-3 में रात के वक्त गश्त बढ़ाए जाने की मांग की. जिससे चोरों को पकड़ा जा सके और वारदातों पर अंकुश लग सके. लोगों ने कहा कि कई बार हम पुलिस से मिल चुके हैं. हमारी कोई भी सुनवाई नहीं हुई है ना ही किसी प्रकार की सेक्टर में पुलिस के द्वारा कोई भी गस्त दी गई.
ये भी पढ़ें: सोनीपत में 2 बुजुर्ग महिलाओं ने 2 लाख के गहनों पर किया हाथ साफ, सीसीटीवी कैमरे में करतूत कैद