रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में आए दिन आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है. रेवाड़ी शहर से सटे गांव रामपुरा में देर रात (बुधवार, 20 मार्च को) तीन मंजिला मकान में भीषण आग लग गई. इसके तीनों फ्लोर पर लकड़ी का सामान भरा हुआ था, जिसकी वजह से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. घटना की सूचना मिलते ही फौरन दमकल विभाग की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद रात को आग पर काबू पा लिया गया.
रेवाड़ी में मकान में आग लगाने हड़कंप: जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी शहर के हंसनगर निवासी पप्पू ने रामपुरा में तीन मंजिला मकान लिया है. इस मकान को उसने गोदाम बनाया है. मकान के तीनों फ्लोर पर सेंटरिंग (लकड़ी) का सामान के अलावा ड्राम में कुछ अन्य सामान भरा हुआ था. बुधवार की रात करीब साढ़े 10 बजे मकान में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने तीनों फ्लोर को अपनी चपेट में ले लिया.
आग लगने से मकान में रखा सारा सामान जलकर राख: मौके पर मौजूद दमकलकर्मी ने बताया कि इस मकान में परिवार का कोई सदस्य नहीं रहता था. इस मकान में दुकान का सामान और लकड़ी का सामान रखा हुआ था. आग लगने के चलते मकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि आग किस कारणों के चलते लगी है. गांव के लोगों ने इसकी सूचना तुरंत प्रभाव से सरपंच नरेश यादव को दी सरपंच ने दमकल विभाग के कर्मचारी और पुलिस को सूचना दी थी. रेवाड़ी,धारूहेड़ा और बावल से दमकल विभाग की गाड़ियों को बुलाया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
रेवाड़ी में तीन मंजिला मकान में लगी आग: फायर अधिकारी मामचंद ने बताया "देर रात सूचना मिली कि एक तीन मंजिला मकान में आग लग गई है. आग लगने के बाद तुरंत प्रभाव से फायर की गाड़ी मौके पर लेकर पहुंचे, लेकिन आग पर काबू नहीं पाए जाने पर दमकल की पांच और गाड़ियां बुलाई गई. कड़ी मशक्कत के बाद देर रात 12 बजे आग पर काबू पाया गया, जिसमें हजारों रुपए का सामान जलकर राख हो गया."
ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में झुग्गियों में लगी भीषण आग, 30 से अधिक झुग्गी जलकर राख
ये भी पढ़ें: अंबाला में ट्रेन के डिब्बे में लगी आग, गैस सिलेंडर में भी ब्लास्ट, मची अफरा-तफरी