रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में एक्साइज और पुलिस ने मिलकर बंद पड़े प्राइवेट स्कूल के भीतर तैयार जा रही नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. बंद स्कूल से कुछ शराब की भरी पेटियों के अलावा, शराब की खाली बोतलों और फर्जी होलोग्राम और ढक्कन बरामद किए गए हैं. इतना ही नहीं मौके से एक आई-20 कार और डेढ़ लाख रुपए कैश भी बरामद हुए हैं. एक्साइज और पुलिस की टीम ने इस रैकेट को चलाने वाले एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके 2 पार्टनर मौके से फरार हो गए. पुलिस और एक्साइज विभाग की छापेमारी से अवैध शराब बनाने वालों में हड़कंप मच गया है.
बंद स्कूल में नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़: जानकारी के अनुसार रेवाड़ी के कोसली थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि पावर हाउस के नजदीक एक प्राइवेट स्कूल कुछ सालों से बंद पड़ा है. इस स्कूल में रेवाड़ी के मुरलीपुर गांव के रहने वाले सोमबीर उर्फ कालिया, झज्जर के लीलाहेड़ी गांव निवासी हेमसिंह उर्फ बिल्कू, महेंद्रगढ़ के पोता गावं के रहने वाले पिंकी सरपंच मिलकर नकली शराब तैयार करने का काम करते हैं. सुराग मिलने के साथ ही पुलिस ने एक टीम तैयार की और स्कूल के आसपास निगरानी रखनी शुरू कर दी. जैसे ही साक्ष्य मिले उसके बाद पुलिस और एक्साइज की टीम ने बंद स्कूल में दबिश दी.
रेवाड़ी में स्कूल में शराब फैक्ट्री : कोसली थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना मिली थी कि कोसली में एक बंद स्कूल में नकली शराब बनाने का काम चल रहा है. सूचना मिलते ही टीम गठित कर छापेमारी की गई तो शराब की 1,802 खाली बोतल मिली. इनमें अधिकतर रम की बोतलें मिलीं. इसके अलावा 1,15,387 फर्जी होलोग्राम, करीब 3 हजार गत्ता पेटी, 135 बंडल, करीब 8 हजार शराब की बोतल के ढक्कन के अलावा नकली शराब पैक करने में इस्तेमाल होने वाली 2 मशीनों सहित कार में रखे 1,54,650 रुपए कैश बरामद किए गए हैं. पुलिस की टीम आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी है. रिमांड पर लेने के बाद आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी. उन्होंने कहा कि फिलहाल आगामी तफ्तीश अमल में लाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में वकील की फॉर्च्यूनर कार चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात
ये भी पढ़ें: सिरसा में प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या, 6 से ज्यादा बार चाकू से गोदा