रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में मॉडल टाउन स्थित गांधी चौक पर हिताची कंपनी के एसी सर्विस सेंटर में रविवार की रात आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि पूरा इलाका धुएं के काले गुब्बार में समा गया. एसी के कंप्रेसर फटने से 2-3 धमाके हुए और लोग सहम गए. फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग में लाखों रुपये के एसी जलकर राख हो गए.
फर्स्ट फ्लोर पर लगी आग: मिली जानकारी के अनुसार, गांधी चौक पर हिताची कंपनी का एसी सर्विस सेंटर खोला गया है. रविवार की रात करीब 9 बजे अचानक सर्विस सेंटर के प्रथम फ्लोर पर आग लग गई. देखते ही देखते आग भीषण होती चली गई. आग की लपटें बाहर निकलती देख पास के ही दुकानदारों ने तुरंत सर्विस सेंटर संचालक को फोन करते हुए दमकल विभाग को मामले की सूचना दी. सूचना के बाद एक के बाद एक 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची और एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा: मॉडल टाउन थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया है कि देर रात को सूचना मिली शहर के मॉडल टाउन स्थित गांधी चौक पर एक एसी के शोरूम में आग लगी. सूचना के बाद हमारी टीम मौके पर पहुंची. चारों तरफ से लोगों को हटाया गया और दमकल की पांच गाड़ियों में मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. जांच में सामने आया है कि यह आग बिजली के शॉर्ट सर्किट से हुआ है.
ये भी पढ़ें:फतेहाबाद में हैंडलूम गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों रुपए का सामान जलकर राख