ETV Bharat / state

कुख्यात डकैत लुक्का पर इनाम राशि बढ़ाकर 1 लाख की, धौलपुर के टॉप 10 अपराधियों में पहले नंबर पर पहुंचा सरगना - Reward on dacoit Lukka increased - REWARD ON DACOIT LUKKA INCREASED

धौलपुर जिले के कुख्यात डकैत लुक्का की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बनती जा रही है. पिछले दिनों पुलिस की उसके साथ मुठभेड़ हुई थी, लेकिन वह भाग निकला. उसकी गिरफ्तारी पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दिनेश एमएन ने डकैत लुक्का पर इनाम राशि बढ़ाकर एक लाख रुपए कर दी है.

reward-amount-on-notorious-dacoit-lukka-increased-to-rs-1-lakh-in-dhopur
कुख्यात डकैत लुक्का पर इनाम राशि बढ़ाकर 1 लाख की (photo etv bharat dholpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 16, 2024, 3:57 PM IST

धौलपुर. जिले के टॉप 10 अपराधियों में पहले स्थान पर शामिल कुख्यात डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का की गिरफ्तारी को लेकर अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन ने इनाम की राशि को बढ़कर 50 हजार से एक लाख किया है. डकैत को पकड़ने के लिए जिला पुलिस विगत लंबे समय से एड़ी से चोटी तक की ताकत लगा रही है, लेकिन वह हर बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता है. हाल ही में चंबल के बीहड़ में धौलपुर पुलिस और डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का गैंग की मुठभेड़ भी हुई थी.

धौलपुर पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा ने बताया कि डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का पुत्र विजय सिंह गुर्जर निवासी देव का पुरा थाना इलाका कोतवाली जिले के टॉप 10 अपराधियों में शुमार है. डकैत की गिरफ्तारी को लेकर धौलपुर पुलिस एवं आईजी भरतपुर रेंज द्वारा 50 हजार के इनाम की घोषणा पूर्व में की गई थी. उन्होंने बताया कि राजस्थान क्राइम ब्रांच अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस दिनेश एमएन द्वारा डकैत की इनाम राशि को बढ़ाकर एक लाख किया है.

पढ़ें: डकैत लुक्का को भगाने के प्रयास में खुलासा, बदमाश ने जेल से फोन कर की थी साजिश

उन्होंने बताया कि डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का को पकड़ने के लिए जिला पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. हाल ही में डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का गैंग एवं पुलिस के मध्य दिहोली थाना इलाके में चंबल के बीहड़ों में मुठभेड़ हुई थी, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर डकैत मौके से फरार हो गया था. पुलिस ने डकैत के दो साथियों को उसी समय गिरफ्तार किया था.

37 मामले दर्ज: कुख्यात डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का पर धौलपुर जिले के विभिन्न पुलिस थानों में 37 मुकदमा दर्ज हैं. डकैत के खिलाफ अधिकांश रंगदारी,लूट,डकैती, हत्या के प्रयास, पुलिस के साथ मुठभेड़ के अभियोग पंजीबद्ध हैं. इसके अलावा डकैत मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश में भी संगीन बारदातों को अंजाम दे चुका है. पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा ने बताया कि डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का को पकड़ने के लिए डीएसटी, क्यूआरटी टीम के साथ साइबर सेल भी विशेष निगरानी रख रही है. डकैत की हर लोकेशन पर पुलिस द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश पुलिस से संपर्क स्थापित कर बेहतर रणनीति बनाई जाएगी.

धौलपुर. जिले के टॉप 10 अपराधियों में पहले स्थान पर शामिल कुख्यात डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का की गिरफ्तारी को लेकर अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन ने इनाम की राशि को बढ़कर 50 हजार से एक लाख किया है. डकैत को पकड़ने के लिए जिला पुलिस विगत लंबे समय से एड़ी से चोटी तक की ताकत लगा रही है, लेकिन वह हर बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता है. हाल ही में चंबल के बीहड़ में धौलपुर पुलिस और डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का गैंग की मुठभेड़ भी हुई थी.

धौलपुर पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा ने बताया कि डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का पुत्र विजय सिंह गुर्जर निवासी देव का पुरा थाना इलाका कोतवाली जिले के टॉप 10 अपराधियों में शुमार है. डकैत की गिरफ्तारी को लेकर धौलपुर पुलिस एवं आईजी भरतपुर रेंज द्वारा 50 हजार के इनाम की घोषणा पूर्व में की गई थी. उन्होंने बताया कि राजस्थान क्राइम ब्रांच अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस दिनेश एमएन द्वारा डकैत की इनाम राशि को बढ़ाकर एक लाख किया है.

पढ़ें: डकैत लुक्का को भगाने के प्रयास में खुलासा, बदमाश ने जेल से फोन कर की थी साजिश

उन्होंने बताया कि डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का को पकड़ने के लिए जिला पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. हाल ही में डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का गैंग एवं पुलिस के मध्य दिहोली थाना इलाके में चंबल के बीहड़ों में मुठभेड़ हुई थी, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर डकैत मौके से फरार हो गया था. पुलिस ने डकैत के दो साथियों को उसी समय गिरफ्तार किया था.

37 मामले दर्ज: कुख्यात डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का पर धौलपुर जिले के विभिन्न पुलिस थानों में 37 मुकदमा दर्ज हैं. डकैत के खिलाफ अधिकांश रंगदारी,लूट,डकैती, हत्या के प्रयास, पुलिस के साथ मुठभेड़ के अभियोग पंजीबद्ध हैं. इसके अलावा डकैत मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश में भी संगीन बारदातों को अंजाम दे चुका है. पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा ने बताया कि डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का को पकड़ने के लिए डीएसटी, क्यूआरटी टीम के साथ साइबर सेल भी विशेष निगरानी रख रही है. डकैत की हर लोकेशन पर पुलिस द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश पुलिस से संपर्क स्थापित कर बेहतर रणनीति बनाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.