रीवा: सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया. मामले पर मायके पक्ष वालों ने दामाद पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके अलावा मृतका की मासूम बेटी ने भी पिता की करतूत के बारे में जानकारी दी.
महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
दरअसल, सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के पांडे टोला निवासी एक व्यक्ति का विवाह चोराहटा थाना क्षेत्र की एक लड़की के साथ हुआ था. शादी के बाद उसकी एक बेटी और बेटा हैं. शनिवार की सुबह महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सूचना पाकर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मृतका के शव को पीएम के लिए संजय गांधी अस्पताल ले गई. इसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम करके घटना की जांच शुरु की.
मासूम बेटी रोते हुए बोली पापा ने मम्मी को बहुत मारा
अस्पताल में उपस्थित मृतका की मासूम बेटी रोती बिलखती दिखाई दी. जब मीडिया कर्मियों ने मासूम से पूछा तो उसने पिता की सारी करतूत उजागर कर दी. मासूम ने रोते हुए कहा कि ''पापा अक्सर मम्मी के साथ मारपीट करते थे. शुक्रवार की रात भी पापा ने मम्मी को बहुत मारा था, जिससे उनकी आंख में चोंट आई थी. इसके बाद मम्मी सुबह मर गई, पापा शराब पीते हैं, मुझे भी गाली देते है और छोटे भाई के साथ भी मारपीट करते हैं.''
दामाद पर लगाए गंभीर आरोप
मामले पर मृतका के परिजनों ने अपने दामाद पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मृतका के भाई ने बताया कि ''मेरा बहनोई बहन पर अनर्गल आरोप लगाता था और आए दिन उसके साथ मारपीट करता था, जिसके चलते 8 महीने तक उसकी बहन अपने मायके में ही रही. एक माह पूर्व ही मृतका अपने सुसराल गई थी. घटना दिनांक की बीती रात पति ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की थी. इसके बाद शनिवार की सुबह घर की छत से उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. बहन के चेहरे पर कई गंभीर चोंट के निशान थे. देवर से फोन पर चैट करने को लेकर बहनोई नाराज हुआ था और फिर मारपीट की थी.''
पति ने कहा देवर से बात करती थी
वहीं मृतका के पति का कहना है कि ''पत्नी डेढ़ साल तक मायके में थी. दो साल से अक्सर वह मेरी मौसी के बेटे यानी अपने देवर के साथ फोन पर अपत्तिजनक बात और चैट करती थी. घटना दिनांक की रात भी इसी बात को लेकर हम दोनों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद मैंने अपनी पत्नी को एक थप्पड़ मारा था. रात में खाना खाने के बाद दोनों अलग-अलग कमरे में जाकर सो गए. देर रात जब मैं बाथरूम जाने के लिए जागा तो देखा कि पत्नी अपने देवर से मोबाइल में चैट कर रही थी. मैंने उससे पूछा कि मैं तुम्हे दो साल से मना कर रहा हूं कि तुम उससे बात मत करना, लेकिन तुम नहीं मानी. कल सुबह मैं तुम्हारे खिलाफ थाने में शिकायत करूंगा, जिसके बाद शायद वह डर गई और उसने मुझसे माफी भी मांगी. इसके बाद शनिवार की सुबह 7 बजे पत्नी के खिलाफ शिकायत करने मैं सिटी कोतवाली थाने में शिकायत करने पहुंचा.''
पत्नी के खिलाफ शिकायत करने पति गया थाने
पति ने आगे बताया कि ''थाने पर जब मैं पहुंचा तो मुंशी ने कहा कि अभी अधिकारी नहीं है. 10 बजे तक आना. इसके बाद मैं वापस अपने घर लौट आया. तब पत्नी बेटी के लिए टिफिन तैयार कर रही थी. बेटी स्कूल चली गई और बेटा घर पर ही था. इस दौरान हम दोनों पति-पत्नी ने एक दूसरे से बात नहीं की और चाय पीकर 10 बजे दोबारा थाने पहुंच गया. इसी दौरान बेटे ने फोन करके बताया कि मम्मी मर गई हैं. खबर लगते ही मैं अपने घर गया तो कमरे में पत्नी का शव मिला.''
ये भी पढ़ें: पति की मौत पर सुनाई फर्जी कहानी, सामने आई कलयुगी पत्नी की करतूत मेरी पत्नी कर चुकी है 5 शादी, सभी को किया ब्लैकमेल अब मेरा नंबर, एसपी को बताई हकीकत |
घटना की जांच में जुटी पुलिस
घटना को लेकर सिटी कोतवाली ASI महेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि '' परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंचे तो महिला का शव घर की छत पर था. पति का कहना था कि वह थाने से लौट कर घर पहुंचा था. मामले पर जांच की जा रही है, जो भी तथ्य आएंगे उस आधार पर आगे की कर्रवाई की जाएगी.''