रीवा: पुलिस विभाग में तैनात राधा नाम की फीमेल ट्रैकर डॉग 10 वर्षों की सेवाएं देने के बाद सोमवार को रिटायर हो गई. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उपस्थित पुलिस अधिकारियों ने फीमेल डॉग को ग्रैंड सैल्यूट से विदाई दी. रीवा पुलिस के साथ काम में राधा ने कई संगीन अपराधों की खुलासा करने में अपनी अहम भूमिका निभाई. अब राधा आगे का जीवन भोपाल के एक वृद्धाश्रम में बिताएगी.
10 सालों तक रीवा पुलिस में सेवा
दो सालों की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद डॉग ट्रैकर सुनील गोयल के साथ राधा रीवा आई थी. राधा 10 वर्षों तक रीवा पुलिस के साथ मिलकर अपनी सेवा दी. अपने कार्यकाल में राधा ने हत्या, चोरी, लूट और डकैती जैसे संगीन अपराधों का खुलासा करने में अपनी अहम भूमिका निभाई, जिसकी वजह से अपराधियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली. राधा पिछले साल कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हो गई. साथ ही बाएं पैर में लगी गंभीर चोट का इलाज कराया गया. सोमवार को राधा ने अपना 10 वर्षों का कार्यकाल पूरा किया.
अब भोपाल का डॉग वृद्धाश्रम नया घर
सोमवार को फीमेल डॉग राधा को रीवा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लाया गया. जहां एसपी विवेक सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में राधा को भावपूर्ण विदाई दी गई. राधा को बेस्ट फीमेल ट्रेकर डॉग का सार्टिफेक भी दिया गया. फिर यहां से भोपाल की एक डॉग वृद्धाश्रम के लिए रवाना हो गई. राधा भोपाल में ही अपना आगे का जीवन गुजारेगी.
- फीमेल डॉग ने दिए 6 बच्चे तो नेता प्रतिपक्ष ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, जानें क्या है मामला
- मध्य प्रदेश में लगेगा देसी-विदेशी कुत्तों का मेला, रैंप पर जलवा बिखेरेंगे एक से बढ़कर एक क्यूट डॉग
राधा की विदाई से ट्रेकिंग डॉग की मांग
रीवा पुलिस के मुताबिक पुलिस विभाग में अभी राधा के जैसी दो फीमेल डॉग मौजूद है, इसमें से एक स्नाइपर और एक नारकोटिक्स विभाग में तैनात है. राधा के रिटायर होने के बाद ट्रेकिंग डॉग की विभाग में आवश्यकता है. इसके लिए एसपी विवेक सिंह ने पुलिस मुख्यालय भोपाल से एक ट्रेकिंग डॉग की मांग की है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि जल्द ही रीवा पुलिस में दूसरे ट्रेनिंग डॉग को तैनाती के लिए भेजा जाएगा.
अधिकारियों की मौजूदगी में भावपूर्ण विदाई
फीमेल ट्रेकिंग डॉग राधा के विदाई समारोह में मौजूद एसपी विवेक सिंह ने बताया, " राधा 10 वर्षों तक रीवा पुलिस में तैनात थी, इस दौरान राधा ने कई संगीन अपराधों का खुलासा करने में पुलिस की मदद की. पिछले एक साल से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित राधा का इलाज जबलपुर में कराया गया. आज राधा का कार्यकाल समाप्त हो गया, उसे पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अधिकारियों की मौजूदगी में भावपूर्ण विदाई दी गई. जिसके बाद राधा अब भोपाल के डॉग वृद्धाश्रम में रहकर आगे का जीवन सम्मान पूर्वक बिताएगी.''