ETV Bharat / state

रीवा का स्नेह पेट्रोल पंप सील, आसपास के बोर में डीजलयुक्त पानी आने की शिकायत पर कार्रवाई - Rewa Sneh petrol pump sealed - REWA SNEH PETROL PUMP SEALED

रीवा के स्नेह पेट्रोल पंप को प्रशासन ने सील कर दिया है. आसपास के बोर में डीजलयुक्त पानी मिलने की शिकायतों के बाद प्रशासन ने ये कदम उठाया. शिकायत में आशंका जताई गई कि डीजल टैंक से कहीं न कहीं रिसाव हो रहा है. अब जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक यहां बिक्री बंद रहेगी.

Rewa Sneh petrol pump sealed
रीवा का स्नेह पेट्रोल पंप सील (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 25, 2024, 7:46 PM IST

डीजलयुक्त पानी आने की शिकायत पर कार्रवाई (ETV BHARAT)

रीवा। स्नेह पेट्रोल पंप को शनिवार को प्रशासनिक टीम ने सील कर दिया. स्थानीय लोगो की शिकायत पर प्रशासनिक टीम ने पेट्रोल पम्प का औचक निरीक्षण किया था. सैंपल लेने के बाद पेट्रोल पंप को सील करने की कार्रवाई की गई. पेट्रोल पंप के समीप रहने वाले स्थानीय लोगों ने बीते दिनों कलेक्टर से शिकायत की थी. उनका कहना था कि उनके घर पर लगे बोर से डीजलयुक्त पानी आ रहा है. उन्हें आशंका है कि कहीं न कहीं स्नेह पेट्रोल पंप के डीजल टैंक से रिसाव होकर बोर से डीजलयुक्त पानी निकल रहा है.

बोरवेल से डीजल युक्त पानी निकलने की शिकायत

दरअसल, रीवा शहर के खुटेही मोहल्ले में स्थित वार्ड क्रमांक 12 में रहने वाले वार्डवासी घर में लगे बोर से डीजलयुक्त पानी निकलने की समस्या से जूझ रहे हैं. यहां रहने वाले सैकड़ों ऐसे परिवार हैं, जिनके घर के बोर से डीजलयुक्त पानी आने की शिकायत है. उनका कहना है कि पिछले कई माह से वह इस गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं. कुछ समय पूर्व वार्ड के लोगों ने कलेक्टर से इसकी शिकायत की थी. शुक्रवार को प्रशासनिक टीम ने स्नेह पेट्रोल पंप में औचक निरीक्षण किया और सैंपल लिए.

ये खबरें भी पढ़ें...

सावधान! मंहगे पेट्रोल की जगह पानी तो नहीं, भरे बोतल लेकर सड़कों पर उतरे लोग, जानें कैसे Petrol Pump वाले लगा रहे चपत

मैहर में धान का वजन बढ़ाने के लिए ऐसे की जा रही रेत की मिलावट, देखें वीडियो

पेट्रोल पंप संचालक ने क्या बताया

शनिवार को प्रशासनिक टीम स्नेह पेट्रोल पंप पर पहुंची और सील करने की कार्रवाई की. वहीं, स्नेह पेट्रोल पंप के संचालक अरुणेंद्र सिंह का कहना है "स्थानीय लोगों के बोरवेल से दूषित पानी आ रहा है. बोरवेल के पानी से निकलने वाली गंध किस चीज की है, यह जांच का विषय है. हमारे अनुसार पानी में पेट्रोलियम प्रोडक्ट नहीं है. अगर पेट्रोलियम प्रोडेक्ट होता तो वह पानी के ऊपर तैरेगा. पेट्रोल पंप में स्वयं का बोर है. हमारे द्वारा उससे निकलने वाले पानी के जांच की गई है, उसमे भी अनचाही स्मेल है, ऐसा प्रतीत होता है कि सीवरेज या फिर किसी प्रकार की गैस का कहीं से पानी में मिलाव हो रहा है." वहीं, तहसीलदार शिव शंकरशुक्ला का कहना है "पेट्रोल पंप के आसपास रहने वाले लोगों ने शिकायत की थी."

डीजलयुक्त पानी आने की शिकायत पर कार्रवाई (ETV BHARAT)

रीवा। स्नेह पेट्रोल पंप को शनिवार को प्रशासनिक टीम ने सील कर दिया. स्थानीय लोगो की शिकायत पर प्रशासनिक टीम ने पेट्रोल पम्प का औचक निरीक्षण किया था. सैंपल लेने के बाद पेट्रोल पंप को सील करने की कार्रवाई की गई. पेट्रोल पंप के समीप रहने वाले स्थानीय लोगों ने बीते दिनों कलेक्टर से शिकायत की थी. उनका कहना था कि उनके घर पर लगे बोर से डीजलयुक्त पानी आ रहा है. उन्हें आशंका है कि कहीं न कहीं स्नेह पेट्रोल पंप के डीजल टैंक से रिसाव होकर बोर से डीजलयुक्त पानी निकल रहा है.

बोरवेल से डीजल युक्त पानी निकलने की शिकायत

दरअसल, रीवा शहर के खुटेही मोहल्ले में स्थित वार्ड क्रमांक 12 में रहने वाले वार्डवासी घर में लगे बोर से डीजलयुक्त पानी निकलने की समस्या से जूझ रहे हैं. यहां रहने वाले सैकड़ों ऐसे परिवार हैं, जिनके घर के बोर से डीजलयुक्त पानी आने की शिकायत है. उनका कहना है कि पिछले कई माह से वह इस गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं. कुछ समय पूर्व वार्ड के लोगों ने कलेक्टर से इसकी शिकायत की थी. शुक्रवार को प्रशासनिक टीम ने स्नेह पेट्रोल पंप में औचक निरीक्षण किया और सैंपल लिए.

ये खबरें भी पढ़ें...

सावधान! मंहगे पेट्रोल की जगह पानी तो नहीं, भरे बोतल लेकर सड़कों पर उतरे लोग, जानें कैसे Petrol Pump वाले लगा रहे चपत

मैहर में धान का वजन बढ़ाने के लिए ऐसे की जा रही रेत की मिलावट, देखें वीडियो

पेट्रोल पंप संचालक ने क्या बताया

शनिवार को प्रशासनिक टीम स्नेह पेट्रोल पंप पर पहुंची और सील करने की कार्रवाई की. वहीं, स्नेह पेट्रोल पंप के संचालक अरुणेंद्र सिंह का कहना है "स्थानीय लोगों के बोरवेल से दूषित पानी आ रहा है. बोरवेल के पानी से निकलने वाली गंध किस चीज की है, यह जांच का विषय है. हमारे अनुसार पानी में पेट्रोलियम प्रोडक्ट नहीं है. अगर पेट्रोलियम प्रोडेक्ट होता तो वह पानी के ऊपर तैरेगा. पेट्रोल पंप में स्वयं का बोर है. हमारे द्वारा उससे निकलने वाले पानी के जांच की गई है, उसमे भी अनचाही स्मेल है, ऐसा प्रतीत होता है कि सीवरेज या फिर किसी प्रकार की गैस का कहीं से पानी में मिलाव हो रहा है." वहीं, तहसीलदार शिव शंकरशुक्ला का कहना है "पेट्रोल पंप के आसपास रहने वाले लोगों ने शिकायत की थी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.