रीवा: प्रसिद्ध चिरहुला हनुमान मंदिर परिसर का एक विडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा रहा है कि 2 लोग आपस में मारपीट कर रहें हैं और एक दूसरे को मुक्के बरसा रहें है. वीडियो सामने आने के बाद कहा जा रही है कि वीडियो में मारपीट करने वाले दोनों हनुमान मंदिर के ही कथावाचक हैं. इस बारे में बताया गया कि दोनों के बीच यजमान को कथा सुनाने को लेकर विवाद शुरू हुआ और इसके बाद वे आपस में भिड़ गए.
कथा सुनाने को लेकर शुरू हुआ विवाद
मंगलवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु बजरंग बली के दर्शन करने चिरहुला हनुमान मंदिर पहुंचे थे. इस दिन बड़ी संख्या में लोग दर्शन करने के साथ ही कथा सुनने के लिए हनुमान मंदिर जाते हैं. इस बीच कथावाचक भक्त से कथा सुनाने को लेकर बात कर रहे थे, तभी दूसरे कथावाचक ने उसी यजमान से बात करनी शुरू कर दी. जिससे दोनों कथावाचक के बीच बहस हो गई और वे आपस में भिड़ गए.
ये भी पढ़ें: बुरहानपुर के हनुमान मंदिर में युवक का जमकर उत्पात, पुजारी सहित श्रद्धालुओं को ऐसे पीटा किसने किसको पीटा, ग्वालियर पुलिस करेगी जांच, मेडिकल स्टूडेंट्स और रिसॉर्ट स्टाफ के बीच विवाद |
लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को किया शांत
कथावाचक के बीच हो रही मारपीट की घटना को देखकर आस पास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया. इस मामले पर चिरहुला हनुमान मंदिर के पुजारी निशांत तिवारी ने बताया कि "दोनों कथावाचक के बीच यजमान को कथा सुनाने को लेकर विवाद उपजा था. दोनों को शांत करा दिया गया है. घटना की शिकायत थाने में दर्ज नहीं कराई गई है."