- परिवार संग मतदान करने पोलिंग बूथ पहुंचे मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल.
- डिप्टी सीएम बोले बेहतर लोकतंत्र स्थापित हो इसलिए सभी लोग मतदान करने जरूर आएं और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएं. जिससे देश और प्रदेश की सूरत बदली जा सके.
रीवा. लोकसभा चुनाव के सेकंड फेस में आज 26 अप्रैल को मध्यप्रदेश की 6 सीटों पर मतदान जारी है. रीवा के साथ-साथ दमोह, खजुराहो, सतना, होशंगाबाद और की टीकमगढ़ लोकसभा सीटों पर आज वोटिंग हो रही. इन छह सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया, जो शाम 6 बजे तक चलेगा. पहले चरण में कम मतदान प्रतिशत को देखते हुए चुनाव आयोग सहित बीजेपी-कांग्रेस ने वोट पर्सेंटेज बढ़ाने में पूरी ताकत लगा दी, इसके बावजूद रीवा में दोपर 3 बजे तक 37.55 प्रतिशत ही मतदान हुआ.
रीवा सीट पर इनके बीच है सियासी जंग
बात करें रीवा लोकसभा सीट की तो यहां 14 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है. वहीं प्रमुख पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस यहां पूरा दम दिखाती नजर आ रही हैं. इस सीट पर बीजेपी-कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने जातिगत समीकरण देखते हुए ब्राह्मण उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है. बीजेपी से मौजूदा सांसद जनार्दन मिश्रा यहां पार्टी के टिकट पर लड़ रहे हैं, तो वहीं कांग्रेस से नीलम मिश्रा उम्मीदवार हैं. उधर बसपा उम्मीदवार भी यहां किस्मत आजमाने चुनावी मैदान में हैं. हालांकि, मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही माना जा रहा है.
रीवा लोकसभा सीट पर कुल इतने वोटर्स
रीवा लोकसभा सीट पर कुल 18 लाख 52 हजार 126 वोटर्स हैं. इनमें से 9 लाख 66 हजार 936 पुरुष और 8 लाख 85 हजार 176 महिला मतदाता हैं. इसके साथ ही रीवा में 14 थर्ड जेंडर मतदाता भी हैं. बात करें सबसे ज्यादा वोटर्स वाले विधानसभा क्षेत्र की तो मनगवां में 2 लाख 49 हजार 963 वोटर हैं.
रीवा के विधानसभा क्षेत्रों इतने वोटर्स
- त्योंथर- 218154
- सिरमौर में कुल मतदाता 222416
- रीवा में कुल मतदाता 223462
- सेमरिया में कुल मतदाता 226856
- मऊगंज में में कुल मतदाता 230016
- गुढ़ में कुल मतदाता 234400
- देवतालाब में कुल मतदाता 246859
- मनगवां में कुल मतदाता 249963
(खबर लगातार अपडेट हो रही है)