ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रत्याशी नीलम मिश्रा ने लगाया EVM में हेराफेरी का आरोप, बोलीं-मिली हुई हैं कलेक्टर - Neelam Mishra on EVM

रीवा से कांग्रेस प्रत्याशी नीलम मिश्रा ने कम वोट मिलने पर ईवीएम में हेराफेरी के आरोप लगाए हैं. वह मतदान केंद्र पहुंची और धरना देते हुए कहा कि कलेक्टर भाजपा से मिली हुई हैं, मैंने उनसे मिलने की कोशिश की लेकिन वह मुलाकात नहीं कर रहीं.

NEELAM MISHRA ON EVM
कांग्रेस प्रत्याशी नीलम मिश्रा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 4, 2024, 12:11 PM IST

Updated : Jun 4, 2024, 12:18 PM IST

रीवा। लोकसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद आज मतगणना हो रही है. रीवा के इंजीनियरिंग कॉलेज में वोटों की गिनती की जा रही है. वोटों की गिनती शुरु होते ही बीजेपी प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा को बढ़त मिली और वह तकरीबन 34 हजार वोट से आगे हो गए. इतने बड़े अन्तर से बीजेपी प्रत्याशी के आगे होते ही कांग्रेस प्रत्याशी नीलम मिश्रा मतगणना स्थल आ पहुंची और मिडिया से बात करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर प्रतिभा पाल पर आरोप लगाए. नीलम मिश्रा ने कहा कलेक्टर मुलाकात नहीं कर रही, इधर उधर घुमा रही हैं. इसके आलावा कम वोट मिलने पर नीलम मिश्रा ने ईवीएम से छेड़छाड़ कर धांधली करने के भी आरोप लगाए हैं.

कांग्रेस प्रत्याशी नीलम मिश्रा ने लगाया EVM में हेराफेरी का आरोप (Etv Bharat)

कांग्रेस प्रत्याशी का गंगीर आरोप

मतगणना के दौरान इंजिंनियरिंग कॉलेज पहुंची और कई गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि ''हम मान ही नहीं सकते की जनता ने जनार्दन मिश्रा को वोट दिया है. क्योंकि इन्होंने कांग्रेस के वोट बीजेपी में डायवोर्ट कर दिए. उन्होंने बहुजन को छोड़ दिया. इन्हे मालूम था की कांग्रेस में वोट ज्यादा पड़े हैं. इतनी कम वोटिंग होने के बाद सवाल ही नहीं उठता की बीजेपी को इतने ज्यादा वोट मिले हों.

Also Read:

रीवा लोकसभा चुनाव के बेहद खास होंगे परिणाम, नतीजों से पहले जानिए कौन करेगा इस सीट पर कब्जा - MP Lok Sabha Election Results 2024

शिवराज और सिंधिया ने 2 लाख वोटों से बनाई लीड, बीजेपी को 4 सीटों पर प्रचंड बहुमत - MP Lok Sabha Election Results 2024

टीकमगढ़ से वीरेंद्र खटीक तो दमोह से राहुल सिंह आगे, बुंदेलखंड की चारों सीट बीजेपी का जलवा जारी - MP LOK SABHA ELECTION RESULTS 2024

देखते है कैसे आगे बढ़ता चुनाव, मिली हुईं है कलेक्टर

इसके बाद नीलम मिश्रा ने कहा कि ''देखते है ईवीएम आगे कैसे बढ़ती है, देखते है कैसे चुनाव होता है, हम यही बैठेंगे और धरना देंगे. कलेक्टर से बात करने के कोशिश की गई लेकिन वह मिल नहीं रही है और यहां वहां घुमा रही हैं. मै कांग्रेस की प्रत्याशी हूं, मेरे साथ भेदभाव किया जा रहा है. इससे तो अच्छा होता की चुनाव ही नहीं कराते. इनको तो अपनी सीटें वैसी ही बना लेनी है चाहे 400 सीट बना लें चाहे 500 बना लें हम चुनाव को आगे नहीं बढ़ने देंगे.'' नीलम मिश्रा ने कहा कि ''कलेक्टर प्रतिभा पाल तो मिली हुईं है पिछले चुनावों में भी गद्दारी की गई और इस चुनाव में भी गद्दारी की जा रही है.'' वहीं कांग्रेस प्रत्याशी नीलम मिश्रा के द्वारा लगाए गए आरोपों का जिला निर्वाचन अधिकारी ने खंडन किया है.

रीवा। लोकसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद आज मतगणना हो रही है. रीवा के इंजीनियरिंग कॉलेज में वोटों की गिनती की जा रही है. वोटों की गिनती शुरु होते ही बीजेपी प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा को बढ़त मिली और वह तकरीबन 34 हजार वोट से आगे हो गए. इतने बड़े अन्तर से बीजेपी प्रत्याशी के आगे होते ही कांग्रेस प्रत्याशी नीलम मिश्रा मतगणना स्थल आ पहुंची और मिडिया से बात करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर प्रतिभा पाल पर आरोप लगाए. नीलम मिश्रा ने कहा कलेक्टर मुलाकात नहीं कर रही, इधर उधर घुमा रही हैं. इसके आलावा कम वोट मिलने पर नीलम मिश्रा ने ईवीएम से छेड़छाड़ कर धांधली करने के भी आरोप लगाए हैं.

कांग्रेस प्रत्याशी नीलम मिश्रा ने लगाया EVM में हेराफेरी का आरोप (Etv Bharat)

कांग्रेस प्रत्याशी का गंगीर आरोप

मतगणना के दौरान इंजिंनियरिंग कॉलेज पहुंची और कई गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि ''हम मान ही नहीं सकते की जनता ने जनार्दन मिश्रा को वोट दिया है. क्योंकि इन्होंने कांग्रेस के वोट बीजेपी में डायवोर्ट कर दिए. उन्होंने बहुजन को छोड़ दिया. इन्हे मालूम था की कांग्रेस में वोट ज्यादा पड़े हैं. इतनी कम वोटिंग होने के बाद सवाल ही नहीं उठता की बीजेपी को इतने ज्यादा वोट मिले हों.

Also Read:

रीवा लोकसभा चुनाव के बेहद खास होंगे परिणाम, नतीजों से पहले जानिए कौन करेगा इस सीट पर कब्जा - MP Lok Sabha Election Results 2024

शिवराज और सिंधिया ने 2 लाख वोटों से बनाई लीड, बीजेपी को 4 सीटों पर प्रचंड बहुमत - MP Lok Sabha Election Results 2024

टीकमगढ़ से वीरेंद्र खटीक तो दमोह से राहुल सिंह आगे, बुंदेलखंड की चारों सीट बीजेपी का जलवा जारी - MP LOK SABHA ELECTION RESULTS 2024

देखते है कैसे आगे बढ़ता चुनाव, मिली हुईं है कलेक्टर

इसके बाद नीलम मिश्रा ने कहा कि ''देखते है ईवीएम आगे कैसे बढ़ती है, देखते है कैसे चुनाव होता है, हम यही बैठेंगे और धरना देंगे. कलेक्टर से बात करने के कोशिश की गई लेकिन वह मिल नहीं रही है और यहां वहां घुमा रही हैं. मै कांग्रेस की प्रत्याशी हूं, मेरे साथ भेदभाव किया जा रहा है. इससे तो अच्छा होता की चुनाव ही नहीं कराते. इनको तो अपनी सीटें वैसी ही बना लेनी है चाहे 400 सीट बना लें चाहे 500 बना लें हम चुनाव को आगे नहीं बढ़ने देंगे.'' नीलम मिश्रा ने कहा कि ''कलेक्टर प्रतिभा पाल तो मिली हुईं है पिछले चुनावों में भी गद्दारी की गई और इस चुनाव में भी गद्दारी की जा रही है.'' वहीं कांग्रेस प्रत्याशी नीलम मिश्रा के द्वारा लगाए गए आरोपों का जिला निर्वाचन अधिकारी ने खंडन किया है.

Last Updated : Jun 4, 2024, 12:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.