रीवा। श्यामशाह मेडिकल कॉलेज में पदस्थ लगभग 200 सीनियर और जूनियर डॉक्टरों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर घेराव किया. डॉक्टरों का आरोप है की बीते दिन रात में मेडिसिन विभाग में पदस्थ डॉक्टर अपनी नाइट ड्यूटी समाप्त करने के बाद चाय पीने के लिए नए बस स्टैंड गए थे. तभी वहां पहुंचे पुलिस कर्मियों के साथ एक कांस्टेबल ने बिना कुछ बात किए ही उनके कान में जोर का थप्पड़ जड़ दिया. जिससे उन्हें सुनने में दिक्कत हो गई. डॉक्टरों ने एसपी से पुलिस कांस्टेबल के खिलाफ कर्रवाई करने की मांग की है.
बिना किसी कारण कर दी मारपीट
दरअसल, ये घटना शहर के समान थाना क्षेत्र की है. रविवार को श्यामशाह मेडिकल कॉलेज में पदस्थ डॉ.अरुण प्रताप सिंह राठौर रात में अपनी ड्यूटी समाप्त करने के बाद घर जाने से पहले चाय पीने के लिए नए बस स्टैंड पहुंचे. वह चाय पी ही रहे थे कि अचानक से वहां पर कुछ पुलिसकर्मी पहुंचे और बिना कुछ बात किए ही उनके कान में थप्पड जड़ दिया. इससे डॉ.अरुण प्रताप सिंह के कान में चोट लगी. उन्हें सुनाई देने में दिक्कत होने लगी है. इसके बाद उन्होंने अपने साथी डॉक्टरों को फोन लगाया.
रीवा पुलिस अधीक्षक ने दिए जांच के आदेश
मौके पर पहुंचे अन्य डॉक्टर साथियों के साथ वह समान थाने पहुंचे लेकिन बात नहीं सुनी गई. इसके बाद लगभग 200 जूनियर डॉक्टर्स सोमवार शाम को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. एसपी विवेक सिंह से शिकायत करते हुए डॉक्टर की पिटाई करने वाले कांस्टेबल के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध करने की मांग की गई. वहीं, एसपी विवेक सिंह ने कहा "मेडिकल कॉलेज से डॉक्टर आए थे. उनका आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने मारपीट की है. घटना की जांच की जिम्मेदारी एडीशनल एसपी को सौंपी गई है."