रीवा। आपने सच्ची घटना पर आधारित मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार की एक फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' तो देखी ही होगी. जो रिलीज होने के बाद काफी सुर्खियों में रही. जागरूकता का संदेश देने के उद्देश्य से इस फिल्म को बनाया गया था. इस फिल्म की कहानी कई बार चर्चा में तब आती जाती है जब फिल्म की कहानी परदे से बाहर निकलकर सच्ची घटना बन जाती है. ऐसा ही मामला सामने आया है मध्य प्रदेश के रीवा जिले के त्योंथर विधानसभा क्षेत्र से. जहां शौचालय ना होने के चलते ससुराल छोड़कर पत्नी अपने मायके चली गई. पत्नी ने शर्त रखी है कि पहले घर में शौचालय बनवाओ तब वापस आऊंगी. जिसके बाद परेशान पति न्याय की गुहार लेकर थाने पहुंचा है.
रीवा में टॉयलेट एक प्रेम कथा
दरअसल, यह मामला मध्यप्रदेश के रीवा जिले के चाकघाट क्षेत्र के अमाव गांव का है. यहां पर रहने वाले प्रदीप मिश्रा का विवाह 4 वर्ष पूर्व रीवा की रहने वाली रोशनी मिश्रा के साथ हुआ था. शादी होने के बाद रोशनी अपने ससुराल पहुंची, लेकिन वहां शौचलाय न होने के चलते उसे रोजाना शर्मिंदा होना पड़ता था. शादी के बाद उसने कई बार अपने पति प्रदीप मिश्रा से घर पर शौचलाय बनवाने की जिद की, लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक न होने के चलते प्रदीप अपनी पत्नी के लिए घर पर शौचालय बनवाने की मांग को पूरा नहीं कर पाया.
ससुराल में नहीं थी शौचालय, पत्नि चली गई मायके
इसके बाद 2 माह पूर्व रोशनी अपने मायके गई थी. ससुराल के लोग रोशनी को बुलाने जब उसके मायके पहुंचे तो उसने ससुराल जाने से साफ इनकार कर दिया और बोली कि जब तक शौचालय नहीं बनेगा, तब तक वह वापस ससुराल नहीं जाऊंगी. इस बात को सुनकर ससुराल वाले भौचक्के रह गए. उन्होंने कई बार उसे ससुराल वापस चलने के लिए कहा लेकिन वह तैयार नहीं हुई. जिसके बाद ससुराल वाले वापस लौट आए.
ये भी पढ़ें: लव स्टोरी में 10 साल बाद आया असली ट्विस्ट, इंस्टा पर मिला बिछड़ा यार तो आशिकी का भूत फिर सवार NEET एग्जाम में आए कम नंबर तो रीवा की वागिशा ने कोटा में उठाया खौफनाक कदम, राजस्थान शॉक |
पीड़ित पति लगा रहा गुहार
इसके बाद पति प्रदीप मिश्रा ने चाकघाट थाने पहुंचकर पुलिस के सामने गुहार लगाई है. पति का कहना है कि हम ''इंदौर में 10 हजार की प्राइवेट नौकरी करते है. ऐसे में शौचालय बनवा पाना उसके लिए संभव नहीं है. मैंने शासन और प्रशासन से भी अपने घर पर शौचालय बनवाने की गुहार लगाई है. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.''