रीवा। संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उनके साथ मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला और बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूर रहे. नामांकन दाखिल करने से पूर्व एक जनसभा अयोजित की गई, अयोजित सभा को संबोधित करने प्रदेश के मुखिया सीएम मोहन यादव पहुंचे और जानता से जनार्दन मिश्रा के पक्ष में वोट करने की अपील की. इसके बाद डिप्टी सीएम के साथ रथ में सवार होकर सांसद व रीवा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रैली में शामिल होकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और अपना नमांकन पत्र दाखिल किया.
नमांकन दाखिल करने कलेक्ट्रेट पहुंचे सांसद जनार्दन मिश्रा
नामांकन दाखिल करने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे बीजेपी सांसद व रीवा संसदीय सीट से प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा ने मीडिया के सवाल पर एक बार फिर ऐसा बयान दे दिया, जिसके बाद वह एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए. मीडिया से बातचीत के दौरान लोकसभा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा ने कांग्रेस पार्टी को शराब की पैकारी करने वालों की पार्टी बताया है. उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस पार्टी अब शराब की पैकारी करने वालों की पार्टी बन गई है. यह पैकारी वाले अपनी ताकत जरूर दिखाएंगे लेकिन इन सरकारी वालों की ताकत को जनता समझती है. उन्होंने कहा कि मैं नहीं समझता कि रीवा की जनता शराब की पैकारी करने वाले लोगों को वोट करेंगे.'
मीडिया के सवाल पर दे दिया विवादित बयान
अब सांसद जनार्दन मिश्रा द्वारा दिए गए इस बयान को रीवा के सेमरिया विधायक अभय मिश्रा से जोड़कर देखा जा रहा है, क्योंकि अभय मिश्रा बीते कुछ वर्ष पूर्व शराब के एक बड़े ठेकेदार थे. वर्तमान में कांग्रेस ने उनकी पत्नी नीलम मिश्रा को रीवा संसदीय सीट से कांग्रेस का उम्मीदवार बनाया गया है. पत्रकार द्वारा सवाल किया गया था की आपकी प्रतिद्वंदी नीलम मिश्रा है और जिसके चलते आप के सामने कितनी बड़ी चुनौती है. इसी सवाल पर जनार्दन मिश्रा ने तीखा बयाना दे डाला और कांग्रेस को शराब की पैकारी करने वाली पार्टी बता दिया. जनार्दन मिश्रा अक्सर अपने बयानबाजी को लेकर चर्चित रहते है अब एक बार फिर इस तरह का बयान देकर वह चर्चा का विषय बन गए.