ETV Bharat / state

रेल मंत्री ने बताया रीवा के विधायक और सांसद कोई काम के नहीं, चर्चा का विषय बना पोस्टर - Rewa Bhopal special train Politics - REWA BHOPAL SPECIAL TRAIN POLITICS

भोपाल से रीवा के लिए मिली स्पेशल ट्रेन की सौगात पर राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता गुरमीत सिंह मंगू ने पूरे शहर में पोस्टर लगवाकर रीवा के बीजेपी सांसद और 7 विधायकों को घेरा है.

REWA BHOPAL SPECIAL TRAIN POLITICS
रीवा भोपाल स्पेशल ट्रेन को लेकर राजनीति शुरू (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 31, 2024, 8:46 AM IST

Updated : Jul 31, 2024, 9:58 AM IST

रीवा: बीते दिनों रीवा से भोपाल के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा होने के बाद अब प्रदेश में सियासत शुरू हो गई. मंगलवार की देर शाम रीवा शहर की गलियों और चौराहों पर लगे पोस्टर जनता के बीच सुर्खियां बटोरने लगे. पोस्टर वॉर से कांग्रेस नेता ने बीजेपी के स्थानिय नेताओं को घेरने का प्रयास किया है. पोस्टर जंग छेड़ने वाले कांग्रेस नेता का कहना है कि "यहां पर पिछले 20 वर्षो से बीजेपी का कब्जा है. यहां के विधायक और सांसद कहते है कि हमने विकास किया है, लेकिन रीवा को भगवान मिला है. जिनका नाम भगवानदास सबनानी है और वह भोपाल से विधायक है. जिनके प्रयासों से विंध्य वासियों को नई ट्रेन की सौगात मिली है."

कांग्रेस नेता गुरमीत सिंह मंगू ने भाजपा को घेरा (ETV Bharat)

रीवा-भोपाल स्पेशल ट्रेन पर सियासत

मंगलवार की शाम रीवा शहर के गली चौराहों पर लटके पोस्टर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गए. देखते ही देखते यही पोस्टर सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोरने लगे. दरअसल यह पोस्टर रीवा के कांग्रेस नेता गुरमीत सिंह मंगू की ओर से लगवाए गए थे. पोस्टर में लिखा है की "धन्यवाद आभार" भगवान दास जी रीवा से भोपाल स्पेशल ट्रेन के लिए. "रेल मंत्री ने बताया रीवा के सांसद और विधायक किसी काम के नहीं. "रीवा की जनता चाहती है की हमे भी एक भगवान मिले" इसके साथ ही पोस्टर में सबसे ऊपर भोपाल के एक बीजेपी विधायक भगवानदास सबनानी की फोटो है. जबकि नीचे की ओर रीवा के सात विधायक के साथ ही सांसद की फोटो लगाई गई है.

कांग्रेस नेता ने छेड़ा पोस्टर वॉर

कांग्रेस नेता गुरमीत सिंह मंगू का कहना है कि "यह पोस्टर हमने धन्यवाद देने के लिए लगाया है. काफी लंबे समय के बाद रीवा को भोपाल से रीवा के लिए स्पेशल ट्रेन की सौगात मिली है. विंध्य वासियों के लिए यह ट्रेन काफी आवश्यक थी, लेकिन रीवा में सात विधायक और एक सांसद जो भारतीय जनता पार्टी के हैं. ये सब अपने-अपने तरीके से बोलते हैं कि हम विकास कर रहे हैं, लेकिन इन सब को छोड़ अब रीवा को एक भगवान मिल गया है. क्योंकि फरवरी 2024 में भोपाल विधायक भगवानदास सबनानी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भोपाल के बीच स्पेशल ट्रेन चलाए जानें की मांग की थी.

यहां पढ़ें...

सावन में एमपी के यात्रियों के लिए खबर, भोपाल-रीवा के बीच चलेगी नई ट्रेन, जानिए क्या रहेगा शेड्यूल

सीनियर सिटीजन को रेलवे का बड़ा तोहफा, मुफ्त में करेंगे रेल यात्रा, बस करना होगा ये काम

ट्रेन टिकट कैंसिलेशन के नियम में बड़ा बदलाव, समझ लीजिए वरना लग सकता है पैसों का गच्चा

रीवा की गलियों में टंगवाए पोस्टर

मांग पत्र में सबनानी ने लिखा था कि भोपाल से रीवा तक के लिए एक मात्र ट्रेन रेवांचल एक्सप्रेस है, जो कि भोपाल के विदिशा से होते हुए मैहर सतना रीवा तक जाती है. भोपाल में बड़ी संख्या में विंध्य क्षेत्र के लोग नौकरी करते हैं. जिसमें दो-दो महीने तक रिजर्वेशन नहीं मिल पाता है. उस पत्र के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भोपाल से रीवा के लिए सप्ताह में दो बार चलाई जानें वाली स्पेशल ट्रेन के लिए हरी झंडी दिखा दी. कांग्रेस नेता गुरमीत सिंह ने कहा कि "रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक पत्र जारी किया है और वह पत्र भोपाल विधायक भगवान दास सबनानी के लिए है, ना कि रीवा के किसी विधायक और सांसद के लिए है." इसलिए इस स्पेशल ट्रेन का किसी को श्रेय जाता है, तो वो भगवान दास सबनानी को जाता है. जिन्होंने अपने ही पार्टी के नेताओं को आइना दिखाने का काम किया है.

रीवा: बीते दिनों रीवा से भोपाल के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा होने के बाद अब प्रदेश में सियासत शुरू हो गई. मंगलवार की देर शाम रीवा शहर की गलियों और चौराहों पर लगे पोस्टर जनता के बीच सुर्खियां बटोरने लगे. पोस्टर वॉर से कांग्रेस नेता ने बीजेपी के स्थानिय नेताओं को घेरने का प्रयास किया है. पोस्टर जंग छेड़ने वाले कांग्रेस नेता का कहना है कि "यहां पर पिछले 20 वर्षो से बीजेपी का कब्जा है. यहां के विधायक और सांसद कहते है कि हमने विकास किया है, लेकिन रीवा को भगवान मिला है. जिनका नाम भगवानदास सबनानी है और वह भोपाल से विधायक है. जिनके प्रयासों से विंध्य वासियों को नई ट्रेन की सौगात मिली है."

कांग्रेस नेता गुरमीत सिंह मंगू ने भाजपा को घेरा (ETV Bharat)

रीवा-भोपाल स्पेशल ट्रेन पर सियासत

मंगलवार की शाम रीवा शहर के गली चौराहों पर लटके पोस्टर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गए. देखते ही देखते यही पोस्टर सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोरने लगे. दरअसल यह पोस्टर रीवा के कांग्रेस नेता गुरमीत सिंह मंगू की ओर से लगवाए गए थे. पोस्टर में लिखा है की "धन्यवाद आभार" भगवान दास जी रीवा से भोपाल स्पेशल ट्रेन के लिए. "रेल मंत्री ने बताया रीवा के सांसद और विधायक किसी काम के नहीं. "रीवा की जनता चाहती है की हमे भी एक भगवान मिले" इसके साथ ही पोस्टर में सबसे ऊपर भोपाल के एक बीजेपी विधायक भगवानदास सबनानी की फोटो है. जबकि नीचे की ओर रीवा के सात विधायक के साथ ही सांसद की फोटो लगाई गई है.

कांग्रेस नेता ने छेड़ा पोस्टर वॉर

कांग्रेस नेता गुरमीत सिंह मंगू का कहना है कि "यह पोस्टर हमने धन्यवाद देने के लिए लगाया है. काफी लंबे समय के बाद रीवा को भोपाल से रीवा के लिए स्पेशल ट्रेन की सौगात मिली है. विंध्य वासियों के लिए यह ट्रेन काफी आवश्यक थी, लेकिन रीवा में सात विधायक और एक सांसद जो भारतीय जनता पार्टी के हैं. ये सब अपने-अपने तरीके से बोलते हैं कि हम विकास कर रहे हैं, लेकिन इन सब को छोड़ अब रीवा को एक भगवान मिल गया है. क्योंकि फरवरी 2024 में भोपाल विधायक भगवानदास सबनानी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भोपाल के बीच स्पेशल ट्रेन चलाए जानें की मांग की थी.

यहां पढ़ें...

सावन में एमपी के यात्रियों के लिए खबर, भोपाल-रीवा के बीच चलेगी नई ट्रेन, जानिए क्या रहेगा शेड्यूल

सीनियर सिटीजन को रेलवे का बड़ा तोहफा, मुफ्त में करेंगे रेल यात्रा, बस करना होगा ये काम

ट्रेन टिकट कैंसिलेशन के नियम में बड़ा बदलाव, समझ लीजिए वरना लग सकता है पैसों का गच्चा

रीवा की गलियों में टंगवाए पोस्टर

मांग पत्र में सबनानी ने लिखा था कि भोपाल से रीवा तक के लिए एक मात्र ट्रेन रेवांचल एक्सप्रेस है, जो कि भोपाल के विदिशा से होते हुए मैहर सतना रीवा तक जाती है. भोपाल में बड़ी संख्या में विंध्य क्षेत्र के लोग नौकरी करते हैं. जिसमें दो-दो महीने तक रिजर्वेशन नहीं मिल पाता है. उस पत्र के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भोपाल से रीवा के लिए सप्ताह में दो बार चलाई जानें वाली स्पेशल ट्रेन के लिए हरी झंडी दिखा दी. कांग्रेस नेता गुरमीत सिंह ने कहा कि "रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक पत्र जारी किया है और वह पत्र भोपाल विधायक भगवान दास सबनानी के लिए है, ना कि रीवा के किसी विधायक और सांसद के लिए है." इसलिए इस स्पेशल ट्रेन का किसी को श्रेय जाता है, तो वो भगवान दास सबनानी को जाता है. जिन्होंने अपने ही पार्टी के नेताओं को आइना दिखाने का काम किया है.

Last Updated : Jul 31, 2024, 9:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.