ETV Bharat / state

भाकपा माले ने की विधानसभा चुनाव नतीजों की समीक्षा, सरकार में शामिल होने के सवाल पर दीपांकर भट्टाचार्य ने कही ये बात - CPIML STANDING COMMITTEE MEETING

CPIML meeting in Ranchi. रांची में भाकपा माले की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक हुई. इस दौरान दीपांकर भट्टाचार्य ने विधानसभा चुनाव नतीजों की समीक्षा की.

CPIML Meeting In Ranchi
बैठक में मौजूद भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 29, 2024, 7:19 PM IST

रांची: हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली बनी नई सरकार में भाकपा माले शामिल होगा या नहीं इस सवाल का जवाब जानने के लिए 02 दिसंबर तक का इंतजार करना पड़ सकता है, क्योंकि शुक्रवार को भाकपा माले की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक के बाद भी भाकपा माले के कोई भी नेता खुलकर नहीं बता पाए कि हेमंत कैबिनेट में शामिल होने को लेकर पार्टी का रूख क्या होगा. एक बात जरूर है कि भाकपा माले के धनवार से प्रत्याशी रहे पूर्व विधायक राजकुमार यादव और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने सरकार के साथ-साथ संघर्ष की बात कर यह इशारा जरूर कर दिया कि उनका नई सरकार में क्या रूख रहने वाला है.

चुनाव नतीजे का राजनीति पर पड़ेगा असरः दीपांकर

भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टचार्य ने आज की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक को बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि भाजपा और उनके नेताओं ने क्या कुछ नहीं किया, लेकिन राज्य की जनता ने उन्हें हरा दिया. दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा की साजिश पूरे झारखंड को अडानी के हाथों में सौंपने की थी. जिसे राज्य की जनता ने असफल कर दिया.

बयान देते भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य और पूर्व विधायक राजकुमार यादव. (वीडियो-ईटीवी भारत)

जनता सरकार के साथ-साथ संघर्ष भी चाहती हैः दीपांकर

क्या सीपीआई माले हेमंत मंत्रिमंडल में शामिल होगा? इस सवाल के जवाब में दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि सरकार और संघर्ष को मिलाकर देखने की जरूरत है. यहां अंदर या बाहर की कोई बात नहीं है. दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि जनता चाहती है कि सरकार भी रहे और जनमुद्दों पर संघर्ष भी होता रहे.

इन क्षेत्रों में भाजपा को कमजोर करेंगे

माले के महासचिव ने कहा कि जनता राज्य में इंडिया ब्लॉक की सरकार भी चाहती है और वह संघर्ष भी चाहती है. इन दोनों के साथ माले पलामू और उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल में भाजपा को कमजोर करेगा. उन्होंने कहा कि निर्णायक जीत के साथ सरकार बनी है. अब सरकार 07 गारंटी पूरी करे.

आपसी लड़ाई से कई सीटों पर पड़ा असरः राजकुमार

सीपीआई माले की स्टेट स्टैंडिंग कमेटी की बैठक के बाद पूर्व विधायक और धनवार के माले उम्मीदवार राजकुमार यादव ने कहा कि शुक्रवार की बैठक में विधानसभा चुनाव परिणाम की समीक्षा की गई. उन्होंने कहा कि अगर धनवार में झामुमो अपना उम्मीदवार नहीं देता तो आज न सिर्फ धनवार, बल्कि आसपास के कई विधानसभा सीट पर नतीजा इंडिया के पक्ष में होता. इस पर भी इंडिया दलों के बड़े नेताओं को सोचना होगा.

ये रहे माले के स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में शामिल

शुक्रवार को रांची स्थित सीपीआई माले के प्रदेश कार्यालय में हुई स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य के साथ-साथ प्रदेश सचिव मनोज भक्त, निरसा से नवनिर्वाचित विधायक अरूप चटर्जी, सिंदरी से नवनिर्वाचित विधायक चंद्रदेव महतो, पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह, राजकुमार यादव सहित कई नेता उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें-

हेमंत की नई सरकार में शामिल होने के सवाल पर सीपीआई माले के राज्य सचिव मनोज भक्त ने दिया बयान, कही ये बात

हेमंत कैबिनेट में झामुमो, कांग्रेस, राजद, माले से कितने विधायक बनेंगे मंत्री, 28 को शपथ ग्रहण

Jharkhand Election Results 2024: सिंदरी विधानसभा सीट से जीत दर्ज करने के बाद माले प्रत्याशी चंद्रदेव महतो ने कहा- युवाओं को रोजगार पहली प्राथमिकता

रांची: हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली बनी नई सरकार में भाकपा माले शामिल होगा या नहीं इस सवाल का जवाब जानने के लिए 02 दिसंबर तक का इंतजार करना पड़ सकता है, क्योंकि शुक्रवार को भाकपा माले की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक के बाद भी भाकपा माले के कोई भी नेता खुलकर नहीं बता पाए कि हेमंत कैबिनेट में शामिल होने को लेकर पार्टी का रूख क्या होगा. एक बात जरूर है कि भाकपा माले के धनवार से प्रत्याशी रहे पूर्व विधायक राजकुमार यादव और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने सरकार के साथ-साथ संघर्ष की बात कर यह इशारा जरूर कर दिया कि उनका नई सरकार में क्या रूख रहने वाला है.

चुनाव नतीजे का राजनीति पर पड़ेगा असरः दीपांकर

भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टचार्य ने आज की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक को बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि भाजपा और उनके नेताओं ने क्या कुछ नहीं किया, लेकिन राज्य की जनता ने उन्हें हरा दिया. दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा की साजिश पूरे झारखंड को अडानी के हाथों में सौंपने की थी. जिसे राज्य की जनता ने असफल कर दिया.

बयान देते भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य और पूर्व विधायक राजकुमार यादव. (वीडियो-ईटीवी भारत)

जनता सरकार के साथ-साथ संघर्ष भी चाहती हैः दीपांकर

क्या सीपीआई माले हेमंत मंत्रिमंडल में शामिल होगा? इस सवाल के जवाब में दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि सरकार और संघर्ष को मिलाकर देखने की जरूरत है. यहां अंदर या बाहर की कोई बात नहीं है. दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि जनता चाहती है कि सरकार भी रहे और जनमुद्दों पर संघर्ष भी होता रहे.

इन क्षेत्रों में भाजपा को कमजोर करेंगे

माले के महासचिव ने कहा कि जनता राज्य में इंडिया ब्लॉक की सरकार भी चाहती है और वह संघर्ष भी चाहती है. इन दोनों के साथ माले पलामू और उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल में भाजपा को कमजोर करेगा. उन्होंने कहा कि निर्णायक जीत के साथ सरकार बनी है. अब सरकार 07 गारंटी पूरी करे.

आपसी लड़ाई से कई सीटों पर पड़ा असरः राजकुमार

सीपीआई माले की स्टेट स्टैंडिंग कमेटी की बैठक के बाद पूर्व विधायक और धनवार के माले उम्मीदवार राजकुमार यादव ने कहा कि शुक्रवार की बैठक में विधानसभा चुनाव परिणाम की समीक्षा की गई. उन्होंने कहा कि अगर धनवार में झामुमो अपना उम्मीदवार नहीं देता तो आज न सिर्फ धनवार, बल्कि आसपास के कई विधानसभा सीट पर नतीजा इंडिया के पक्ष में होता. इस पर भी इंडिया दलों के बड़े नेताओं को सोचना होगा.

ये रहे माले के स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में शामिल

शुक्रवार को रांची स्थित सीपीआई माले के प्रदेश कार्यालय में हुई स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य के साथ-साथ प्रदेश सचिव मनोज भक्त, निरसा से नवनिर्वाचित विधायक अरूप चटर्जी, सिंदरी से नवनिर्वाचित विधायक चंद्रदेव महतो, पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह, राजकुमार यादव सहित कई नेता उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें-

हेमंत की नई सरकार में शामिल होने के सवाल पर सीपीआई माले के राज्य सचिव मनोज भक्त ने दिया बयान, कही ये बात

हेमंत कैबिनेट में झामुमो, कांग्रेस, राजद, माले से कितने विधायक बनेंगे मंत्री, 28 को शपथ ग्रहण

Jharkhand Election Results 2024: सिंदरी विधानसभा सीट से जीत दर्ज करने के बाद माले प्रत्याशी चंद्रदेव महतो ने कहा- युवाओं को रोजगार पहली प्राथमिकता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.