पलामूः पूर्व कांग्रेस नेता राजमोहन पोलू और गार्ड राकेश कुमार दास की पीट-पीटकर हत्या की गई थी. दोनों की रायफल और डंडे से पीटा गया था. पलामू पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से टूटा हुआ रायफल का अवशेष और देसी कट्टा बरामद किया गया है.
एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि हत्याकांड में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि बिजली कनेक्शन के विवाद में हत्या हुई थी. दरअसल 27 मार्च को पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर में राजमोहन पोलू और उनके पड़ोसियों के बीच बिजली कनेक्शन को लेकर विवाद हुआ था. इसी विवाद में राजमोहन पोलू ने अपनी पत्नी के नाम पर लाइसेंसी रायफल को बाहर निकाला था.
इसी दौरान बिजली कनेक्शन को लेकर पड़ोसी रवि चंद्रवंशी, राहुल चंद्रवंशी और विशाल कुमार के साथ विवाद हो गया. इसी बात में आरोपियों ने राजमोहन पोलू की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना के दौरान घर में मौजूद गार्ड राकेश कुमार दास की भी आरोपियों ने हत्या कर दी थी. आरोपियों को आशंका थी कि राकेश कुमार दास हत्या के बारे में जानकारी दे सकता है, इसी के बाद आरोपियों ने राकेश की भी हत्या कर डाली.
एसपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि आरोपी इलाके से फरार हैं और चैनपुर इलाके में छुपे हुए हैं. इसी सूचना के आलोक में पुलिस ने चैनपुर कि इलाके में छापेमारी कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की जांच में यह भी बात सामने आई है कि राजमोहन पोलू के साथ आरोपियों का पहले से भी विवाद रहा है. छापेमारी में चैनपुर थाना प्रभारी सोनू कुमार दास समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल थे.
ये भी पढ़ेंः
बिजली कनेक्शन के विवाद में दोहरा हत्याकांड! हत्या से पहले हुआ है संघर्ष
पलामू में सजायाफ्ता अपराधी समेत दो की हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस