ETV Bharat / state

डबल मर्डर केस का पलामू पुलिस ने किया खुलासा, गोली मारकर नहीं रायफल और डंडे पीटकर हुई थी हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार - Congress leader and guard murder - CONGRESS LEADER AND GUARD MURDER

Police arrested three accused. पलामू में पिछले दिनों हुए डबल मर्डर केस की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बिजली कनेक्शन विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया था.

Revealing Congress leader and guard murder case Palamu police arrested three accused
Revealing Congress leader and guard murder case Palamu police arrested three accused
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 31, 2024, 9:12 AM IST

पलामूः पूर्व कांग्रेस नेता राजमोहन पोलू और गार्ड राकेश कुमार दास की पीट-पीटकर हत्या की गई थी. दोनों की रायफल और डंडे से पीटा गया था. पलामू पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से टूटा हुआ रायफल का अवशेष और देसी कट्टा बरामद किया गया है.

एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि हत्याकांड में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि बिजली कनेक्शन के विवाद में हत्या हुई थी. दरअसल 27 मार्च को पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर में राजमोहन पोलू और उनके पड़ोसियों के बीच बिजली कनेक्शन को लेकर विवाद हुआ था. इसी विवाद में राजमोहन पोलू ने अपनी पत्नी के नाम पर लाइसेंसी रायफल को बाहर निकाला था.

इसी दौरान बिजली कनेक्शन को लेकर पड़ोसी रवि चंद्रवंशी, राहुल चंद्रवंशी और विशाल कुमार के साथ विवाद हो गया. इसी बात में आरोपियों ने राजमोहन पोलू की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना के दौरान घर में मौजूद गार्ड राकेश कुमार दास की भी आरोपियों ने हत्या कर दी थी. आरोपियों को आशंका थी कि राकेश कुमार दास हत्या के बारे में जानकारी दे सकता है, इसी के बाद आरोपियों ने राकेश की भी हत्या कर डाली.

एसपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि आरोपी इलाके से फरार हैं और चैनपुर इलाके में छुपे हुए हैं. इसी सूचना के आलोक में पुलिस ने चैनपुर कि इलाके में छापेमारी कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की जांच में यह भी बात सामने आई है कि राजमोहन पोलू के साथ आरोपियों का पहले से भी विवाद रहा है. छापेमारी में चैनपुर थाना प्रभारी सोनू कुमार दास समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल थे.

पलामूः पूर्व कांग्रेस नेता राजमोहन पोलू और गार्ड राकेश कुमार दास की पीट-पीटकर हत्या की गई थी. दोनों की रायफल और डंडे से पीटा गया था. पलामू पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से टूटा हुआ रायफल का अवशेष और देसी कट्टा बरामद किया गया है.

एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि हत्याकांड में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि बिजली कनेक्शन के विवाद में हत्या हुई थी. दरअसल 27 मार्च को पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर में राजमोहन पोलू और उनके पड़ोसियों के बीच बिजली कनेक्शन को लेकर विवाद हुआ था. इसी विवाद में राजमोहन पोलू ने अपनी पत्नी के नाम पर लाइसेंसी रायफल को बाहर निकाला था.

इसी दौरान बिजली कनेक्शन को लेकर पड़ोसी रवि चंद्रवंशी, राहुल चंद्रवंशी और विशाल कुमार के साथ विवाद हो गया. इसी बात में आरोपियों ने राजमोहन पोलू की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना के दौरान घर में मौजूद गार्ड राकेश कुमार दास की भी आरोपियों ने हत्या कर दी थी. आरोपियों को आशंका थी कि राकेश कुमार दास हत्या के बारे में जानकारी दे सकता है, इसी के बाद आरोपियों ने राकेश की भी हत्या कर डाली.

एसपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि आरोपी इलाके से फरार हैं और चैनपुर इलाके में छुपे हुए हैं. इसी सूचना के आलोक में पुलिस ने चैनपुर कि इलाके में छापेमारी कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की जांच में यह भी बात सामने आई है कि राजमोहन पोलू के साथ आरोपियों का पहले से भी विवाद रहा है. छापेमारी में चैनपुर थाना प्रभारी सोनू कुमार दास समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल थे.

ये भी पढ़ेंः

पलामू में दोहरे हत्याकांड अंजाम देने वाला और चचेरा भाई की हत्या करने वाला गिरफ्तार, मामले की जांच जारी

बिजली कनेक्शन के विवाद में दोहरा हत्याकांड! हत्या से पहले हुआ है संघर्ष

पलामू में सजायाफ्ता अपराधी समेत दो की हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.