चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर अनुमंडल क्षेत्र में एक सेवानिवृत्त शिक्षक पर अपनी ही नाबालिग भतीजी से दुष्कर्म का आरोप लगा है. 65 वर्षीय शिक्षक ने नाबालिग भतीजी को कई बार अपनी हवस का शिकार बनाया था. जिससे पीड़िता आठ माह की गर्भवती हो गई है.
आरोपी के घर पर काम करने के लिए आती थी भतीजी
जानकारी के अनुसार 65 वर्षीय वृद्ध शिक्षक ने घर में काम-काज करने के लिए अपनी 17 साल की भतीजी को रखा था. काम के एवज में वह भतीजी को पैसे का भुगतान भी करता था. वहीं चाचा के घर का काम निपटाने के बाद भतीजी वापस अपने घर चली जाती थी.
अपने घर में बेहोश हुई लड़की तो हुआ मामले का खुलासा
लेकिन इसी दौरान रविवार की सुबह भतीजी अपने घर में अचानक बेहोश होकर गिर गई. लड़की के घरवाले समझ नहीं पाए की लड़की को क्या हुआ है. लड़की को बेहोशी की हालत में चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने बेहोश नाबालिग लड़की की जांच की. जांच के बाद जब डॉक्टर ने बेहोशी का कारण परिजनों को बताया तो परिजनों के पैर के नीचे से जमीन खिसक गयी.
डॉक्टर ने लड़की को आठ माह की गर्भवती बताया
डॉक्टर ने बताया की लड़की 8 माह की गर्भवती है. उसके गर्भ में बच्चा पल रहा है. घरवाले चिंता में पड़ गए कि लड़की गर्भवती कब और कैसे हो गई. इधर, इलाज के बाद जब लड़की को होश आया तो घरवालों ने लड़की से पूछताछ की. काफी पूछताछ के बाद डरी सहमी लड़की ने बताया कि उसके चाचा ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया करता था. जिससे वह गर्भवती हो गई है. पीड़िता ने बताया कि चाचा ने एक बार नहीं, बल्कि कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया था. लड़की ने बताया कि गरीबी का फायदा उठाकर चाचा उसके साथ दुष्कर्म करता था.
गर्भपात की गोलियां भी भतीजी को खिला रहा था चाचा
वहीं लोक लाज के मारे लड़की किसी को कुछ नहीं कह पाती थी. चाचा को इस बात का भी डर था कि कहीं वह गर्भवती ना हो जाए. इसलिए उसका चाचा उसे गर्भपात की गोलियां भी खिला रहा था, लेकिन गर्भपात सफल नहीं हुआ और वह गर्भवती हो गई.
आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी की जमकर पिटाई की
लड़की की आपबीती सुनकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए. इसके बाद ग्रामीण आरोपी सेवानिवृत्त शिक्षक के घर पहुंचे और उसे घसीटकर घर से बाहर निकाला और आरोपी को जूते-चप्पल की माला पहनाकर पूरा गांव घुमाया गया. इस दौरान आरोपी सेवानिवृत्त शिक्षक की पिटाई भी की गई. पिटाई के दौरान आरोपी सेवानिवृत्त शिक्षक का पुत्र अपने पिता को बचाने के लिए बीच-बचाव करता रहा. ग्रामीणों ने उसके पुत्र की भी पिटाई की.
ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक को किया पुलिस के हवाले
पिटाई करने के बाद ग्रामीणों ने आरोपी सेवानिवृत्त शिक्षक को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं आठ महीने की गर्भवती नाबालिग लड़की का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
ये भी पढ़ें-
झारखंड में हर दिन औसतन चार महिलाओं के साथ होती है दरिंदगी, इंसाफ दिलाने में भी फिसड्डी है पुलिस