ETV Bharat / state

परिवार में जमीनी विवाद के चलते हुई फायरिंग, हमले में रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर की मौत, 10 घायल - Retired SI died in land dispute

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 27, 2024, 9:15 AM IST

Updated : Jun 27, 2024, 2:27 PM IST

Retired SI Died in Land Dispute: पिरथला गांव फतेहाबाद में दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ. जमीनी विवाद के दौरान फायरिंग हुई तो जमकर लाठी-डंडे और ईंट से हमला किया गया. जिसमें रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई. वहीं, दस लोग घायल बताए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.

Retired SI Died in Land Dispute
Retired SI Died in Land Dispute (ETV BHARAT)

Retired SI Died in Land Dispute (ETV BHARAT)

फतेहाबाद: हरियाणा में फतेहाबाद के टोहाना में पुलिस विभाग से सेवानिवृत सिरसा निवासी सब इंस्पेक्टर ओम प्रकाश की हत्या का मामला सामने आया है. खबर है कि समैन क्षेत्र के पिरथला गांव में दोपहर बाद जमीनी विवाद के चलते दो गुटों में विवाद हो गया. इस दौरान दोनों गुटों में जमकर लाठी-डंडे और ईंटों से हमला किया गया. जिसके चलते उसकी मौत हो गई.

दो पक्षों में जमीनी विवाद: हमले में मृतक की पत्नी समेत दोनों पक्षों के 10 लोग घायल हो गए. घायलों को टोहाना के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि विवाद में ओमप्रकाश की तरफ से फायरिंग की गई. जिसके बाद दूसरे पक्ष ने वहां खड़ी उनकी तीन गाड़ियों को तोड़ दिया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी.

परिवार में चल रहा है जमीनी विवाद: मिली जानकारी के मुताबिक, पिरथला गांव की रोशनी देवी की शादी राजस्थान के गांव झांसल निवासी ओमप्रकाश से हुई है. फिलहाल उसका परिवार सिरसा में रहता है. रोशनी के पिता की 20 साल पहले मौत हो चुकी है. रोशनी के तीन भाई थे, उनकी भी सात साल पहले मौत हो चुकी है. ग्रामीणों ने बताया कि रोशनी देवी और उसकी बहन को उनके पिता से विरासत में उनके हिस्से की जमीन मिली थी. उसके बाद रोशनी ने अपनी बहन का हिस्सा भी खरीद लिया था. इस जमीन में से करीब सवा चार एकड़ जमीन पिरथला से टोहाना की तरफ आने वाली सड़क के साथ लगती है.

सिरसा से फतेहाबाद पहुंचे थे 50 लोग: इस जमीन पर रोशनी देवी के परिवार का सदस्य कमल कई सालों से खेती कर रहा है. इसी जमीन को लेकर रोशनी देवी व कमल के बीच पिछले कुछ सालों से विवाद चल रहा है. दोनों के बीच कई बार पंचायत भी हो चुकी थी. लेकिन सुलह नहीं हो पाई. जिसके चलते बुधवार को रोशनी के पति ओमप्रकाश व परिवार के करीब 50 लोग गाड़ियों में सवार होकर पिरथला आए थे और इस सवा चार एकड़ की जमीन को कब्जाने का प्रयास करने लगे.

हमले में 10 घायल एक की मौत: बताया जा रहा है कि एक गाड़ी में वो लोग अपने साथ सीमेंट के खंभे भी लाए थे,ताकि जमीन पर तारबंदी की जाए. जिसके चलते कमल और रोशनी देवी के परिवार के बीच जमकर विवाद हुआ. इस दौरान ओमप्रकाश की ओर से फायरिंग की गई. जिसके बाद दोनों पक्षों में लाठी-डंडे और ईंटों से एक दूसरे पर हमला किया गया. जिसमें 11 लोग घायल हो गए. जिसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां, डॉक्टरों ने ओमप्रकाश को मृत घोषित कर दिया. वहीं, गाड़ी में आए अन्य लोग मौके से फरार हो गए.

पुलिस कर रही मामले की जांच: जांच अधिकारी ने बताया कि मामले में जांच जारी है, साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. जांच अधिकारी ने बताया कि परिवार के बीच ही जमीनी विवाद चल रहा है. उन्होंने बताया कि जांच के बाद जो कुछ सामने आएगा उसी के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: पंचकूला में इनवर्टर की बैटरी चोर गिरफ्तार, बचने के लिए पुलिस की गाड़ी को मारी थी टक्कर, दो दिन की रिमांड

ये भी पढ़ें: हरियाणा के जींद में रेलवे में नौकरी का झांसा, लाखों रुपए हड़पे, धोखाधड़ी का केस दर्ज

Retired SI Died in Land Dispute (ETV BHARAT)

फतेहाबाद: हरियाणा में फतेहाबाद के टोहाना में पुलिस विभाग से सेवानिवृत सिरसा निवासी सब इंस्पेक्टर ओम प्रकाश की हत्या का मामला सामने आया है. खबर है कि समैन क्षेत्र के पिरथला गांव में दोपहर बाद जमीनी विवाद के चलते दो गुटों में विवाद हो गया. इस दौरान दोनों गुटों में जमकर लाठी-डंडे और ईंटों से हमला किया गया. जिसके चलते उसकी मौत हो गई.

दो पक्षों में जमीनी विवाद: हमले में मृतक की पत्नी समेत दोनों पक्षों के 10 लोग घायल हो गए. घायलों को टोहाना के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि विवाद में ओमप्रकाश की तरफ से फायरिंग की गई. जिसके बाद दूसरे पक्ष ने वहां खड़ी उनकी तीन गाड़ियों को तोड़ दिया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी.

परिवार में चल रहा है जमीनी विवाद: मिली जानकारी के मुताबिक, पिरथला गांव की रोशनी देवी की शादी राजस्थान के गांव झांसल निवासी ओमप्रकाश से हुई है. फिलहाल उसका परिवार सिरसा में रहता है. रोशनी के पिता की 20 साल पहले मौत हो चुकी है. रोशनी के तीन भाई थे, उनकी भी सात साल पहले मौत हो चुकी है. ग्रामीणों ने बताया कि रोशनी देवी और उसकी बहन को उनके पिता से विरासत में उनके हिस्से की जमीन मिली थी. उसके बाद रोशनी ने अपनी बहन का हिस्सा भी खरीद लिया था. इस जमीन में से करीब सवा चार एकड़ जमीन पिरथला से टोहाना की तरफ आने वाली सड़क के साथ लगती है.

सिरसा से फतेहाबाद पहुंचे थे 50 लोग: इस जमीन पर रोशनी देवी के परिवार का सदस्य कमल कई सालों से खेती कर रहा है. इसी जमीन को लेकर रोशनी देवी व कमल के बीच पिछले कुछ सालों से विवाद चल रहा है. दोनों के बीच कई बार पंचायत भी हो चुकी थी. लेकिन सुलह नहीं हो पाई. जिसके चलते बुधवार को रोशनी के पति ओमप्रकाश व परिवार के करीब 50 लोग गाड़ियों में सवार होकर पिरथला आए थे और इस सवा चार एकड़ की जमीन को कब्जाने का प्रयास करने लगे.

हमले में 10 घायल एक की मौत: बताया जा रहा है कि एक गाड़ी में वो लोग अपने साथ सीमेंट के खंभे भी लाए थे,ताकि जमीन पर तारबंदी की जाए. जिसके चलते कमल और रोशनी देवी के परिवार के बीच जमकर विवाद हुआ. इस दौरान ओमप्रकाश की ओर से फायरिंग की गई. जिसके बाद दोनों पक्षों में लाठी-डंडे और ईंटों से एक दूसरे पर हमला किया गया. जिसमें 11 लोग घायल हो गए. जिसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां, डॉक्टरों ने ओमप्रकाश को मृत घोषित कर दिया. वहीं, गाड़ी में आए अन्य लोग मौके से फरार हो गए.

पुलिस कर रही मामले की जांच: जांच अधिकारी ने बताया कि मामले में जांच जारी है, साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. जांच अधिकारी ने बताया कि परिवार के बीच ही जमीनी विवाद चल रहा है. उन्होंने बताया कि जांच के बाद जो कुछ सामने आएगा उसी के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: पंचकूला में इनवर्टर की बैटरी चोर गिरफ्तार, बचने के लिए पुलिस की गाड़ी को मारी थी टक्कर, दो दिन की रिमांड

ये भी पढ़ें: हरियाणा के जींद में रेलवे में नौकरी का झांसा, लाखों रुपए हड़पे, धोखाधड़ी का केस दर्ज

Last Updated : Jun 27, 2024, 2:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.