ETV Bharat / state

हरियाणा नीट यूजी काउंसलिंग के राउंड-2 का नतीजा घोषित, चयनित छात्र पहुंचे पसंदीदा मेडिकल कॉलेज - Haryana NEET UG Counseling

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 3 hours ago

Haryana NEET UG Counseling: हरियाणा नीट यूजी काउंसलिंग के राउंड-2 का नतीजा घोषित कर दिया गया है. विभाग ने चयनित छात्रों को निर्देश दिया है कि वो अपने दस्तावेजों के सत्यापन के लिए पसंदीदा मेडिकल कॉलेज पहुंचें.

Haryana NEET UG Counseling
हरियाणा नीट यूजी काउंसलिंग के राउंड-2 का नतीजा घोषित (Photo- ETV Bharat)

चंडीगढ़: हरियाणा नीट यूजी काउंसलिंग (Haryana NEET UG Counseling) के राउंड-2 का नतीजा घोषित कर दिया गया है. इसका अनंतिम सीट आवंटन परिणाम जारी किया गया है. चयनित मेडिकल स्टूडेंट्स को सीट आवंटित कर दी गई हैं, जिन्हें अब समय पर अपने अपने शिक्षण संस्थानों में पहुंचकर अपने दस्तावेजों का सत्यापन कराना होगा.

85% राज्य कोटे का सीट आवंटन

हरियाणा के मेडिकल एजुकेशन एवं रिसर्च विभाग ने राज्य के मेडिकल, डेंटल कॉलेजों द्वारा प्रस्तावित एमबीबीएस और बीडीएस में 85 प्रतिशत राज्य कोटा सीटों पर प्रवेश के लिए नीट यूजी काउंसलिंग के दूसरे दौर की अनंतिम सीट आवंटन नतीजों की घोषणा की है. पंजीकृत उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट uhsrugcounselling.com पर अपना सीट आवंटन स्टेटस देख सकते हैं.

5 अक्तूबर तक संस्थान में करें रिपोर्ट

काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार चयनित छात्र आवंटित संस्थानों में प्रवेश के लिए 29 सितंबर की शाम 5 बजे तक वेब एडमिशन पोर्टल के माध्यम से ट्यूशन फीस का भुगतान कर सकते हैं. आवंटित संस्थान में रिपोर्ट करने की अंतिम तिथि 5 अक्तूबर है. चयनित स्टूडेंट्स को संस्थान की एडमिशन कमेटी से अपने दस्तावेजों का सत्यापन करवाना होगा. विभाग ने कहा कि जिन अभ्यर्थियों की सीट में कोई परिवर्तन नहीं हुआ, उन्हें केवल संबंधित कॉलेज में जमा दस्तावेजों की रसीद ही साथ लानी होगी.

तारीख, आवंटित श्रेणी और रिपोर्टिंग समयानुसार संशोधित दस्तावेज सत्यापन कार्यक्रम

30 सितंबर: एनआरआई श्रेणी, सुबह 9 बजे.

30 सितंबर: पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी, सुबह 11 बजे.

30 सितंबर: ईएसएम/एफएफ श्रेणी, सुबह 11:30 बजे.

30 सितंबर: ईडब्ल्यूएस श्रेणी, दोपहर 12 बजे.

30 सितंबर: बीसीए श्रेणी, दोपहर 1 बजे.

30 सितंबर: बीसीबी श्रेणी, दोपहर 2 बजे.

1 अक्तूबर: एससी/एससी-डी श्रेणी, सुबह 9 बजे.

1 अक्तूबर: खुली श्रेणी; सुबह 11:30 बजे.

2 अक्तूबर: अल्पसंख्यक श्रेणी, सुबह 9 बजे.

2 अक्तूबर: प्रबंधन श्रेणी, सुबह 10 बजे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा नीट काउंसलिंग-1 में जानिए कॉलेजों का कट ऑफ, MBBS की कुल सीट और फीस स्ट्रक्चर

ये भी पढ़ें- हरियाणा में नीट यूजी काउंसलिंग राउंड-1 शुरू, जानिए दस्तावेज सत्यापन की जरूरी बातें

चंडीगढ़: हरियाणा नीट यूजी काउंसलिंग (Haryana NEET UG Counseling) के राउंड-2 का नतीजा घोषित कर दिया गया है. इसका अनंतिम सीट आवंटन परिणाम जारी किया गया है. चयनित मेडिकल स्टूडेंट्स को सीट आवंटित कर दी गई हैं, जिन्हें अब समय पर अपने अपने शिक्षण संस्थानों में पहुंचकर अपने दस्तावेजों का सत्यापन कराना होगा.

85% राज्य कोटे का सीट आवंटन

हरियाणा के मेडिकल एजुकेशन एवं रिसर्च विभाग ने राज्य के मेडिकल, डेंटल कॉलेजों द्वारा प्रस्तावित एमबीबीएस और बीडीएस में 85 प्रतिशत राज्य कोटा सीटों पर प्रवेश के लिए नीट यूजी काउंसलिंग के दूसरे दौर की अनंतिम सीट आवंटन नतीजों की घोषणा की है. पंजीकृत उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट uhsrugcounselling.com पर अपना सीट आवंटन स्टेटस देख सकते हैं.

5 अक्तूबर तक संस्थान में करें रिपोर्ट

काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार चयनित छात्र आवंटित संस्थानों में प्रवेश के लिए 29 सितंबर की शाम 5 बजे तक वेब एडमिशन पोर्टल के माध्यम से ट्यूशन फीस का भुगतान कर सकते हैं. आवंटित संस्थान में रिपोर्ट करने की अंतिम तिथि 5 अक्तूबर है. चयनित स्टूडेंट्स को संस्थान की एडमिशन कमेटी से अपने दस्तावेजों का सत्यापन करवाना होगा. विभाग ने कहा कि जिन अभ्यर्थियों की सीट में कोई परिवर्तन नहीं हुआ, उन्हें केवल संबंधित कॉलेज में जमा दस्तावेजों की रसीद ही साथ लानी होगी.

तारीख, आवंटित श्रेणी और रिपोर्टिंग समयानुसार संशोधित दस्तावेज सत्यापन कार्यक्रम

30 सितंबर: एनआरआई श्रेणी, सुबह 9 बजे.

30 सितंबर: पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी, सुबह 11 बजे.

30 सितंबर: ईएसएम/एफएफ श्रेणी, सुबह 11:30 बजे.

30 सितंबर: ईडब्ल्यूएस श्रेणी, दोपहर 12 बजे.

30 सितंबर: बीसीए श्रेणी, दोपहर 1 बजे.

30 सितंबर: बीसीबी श्रेणी, दोपहर 2 बजे.

1 अक्तूबर: एससी/एससी-डी श्रेणी, सुबह 9 बजे.

1 अक्तूबर: खुली श्रेणी; सुबह 11:30 बजे.

2 अक्तूबर: अल्पसंख्यक श्रेणी, सुबह 9 बजे.

2 अक्तूबर: प्रबंधन श्रेणी, सुबह 10 बजे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा नीट काउंसलिंग-1 में जानिए कॉलेजों का कट ऑफ, MBBS की कुल सीट और फीस स्ट्रक्चर

ये भी पढ़ें- हरियाणा में नीट यूजी काउंसलिंग राउंड-1 शुरू, जानिए दस्तावेज सत्यापन की जरूरी बातें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.