नई दिल्ली/नोएडा: रेस्टोरेंट में पार्टी करने वाले और खाना खाने वालों के लिए एक खुशखबरी है. अब नोएडा मेट्रो कोच के अंदर खाना मिलेगा. लोग पार्टी कर सकेंगे. यह जानकारी नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की तरफ से गुरुवार को दी गई है. वहीं, यहां से होम डिलीवरी की भी सुविधा मिलेगी. यह सुविधा लोगों को दिन के 11:30 बजे से रात 12:00 बजे तक मिलेगी.
प्रदेश में पहली बार मेट्रो में खुला रेस्टोरेंट: एनएमआरसी ने खानों के शौकीन लोगों को यह उपहार दिया है, क्योंकि अब मेट्रो कोच के अंदर ही रेस्टोरेंट में बैठकर खाना खाने की सुविधा का लोग लाभ उठा सकेंगे. यह सुविधा मेट्रो द्वारा सेक्टर 137 स्टेशन पर उपलब्ध कराई गई है. जहां मेट्रो कोच में रेस्टोरेंट खोला गया है. रेस्टोरेंट में आप ठीक उसी तरह बैठ सकते हैं जिस तरह से मेट्रो कोच में बैठते हैं. एक साथ 100 लोग बैठकर पार्टी का मजा ले सकते हैं. रेस्टोरेंट का उद्घाटन एनएमआरसी के प्रबंधक द्वारा किया जाएगा.
- ये भी पढ़ें: अब नोएडा से दिल्ली का सफर होगा आसान, 1800 करोड़ की लागत से एक्वा लाइन पर बनेंगे आठ नए मेट्रो स्टेशन
बता दें, उत्तर प्रदेश में चलने वाली तमाम मेट्रो में नोएडा मेट्रो रेल पहली बार है, जहां कोच में रेस्टोरेंट की सुविधा दी जा रही है. कई साल से रेस्टोरेंट खोलने की कवायत चल रही थी, जो अब जाकर एक ट्रायल के रूप में सामने आई है. मेट्रो कोच में खुले रेस्टोरेंट में आप आसानी से किसी भी प्रकार की पार्टी, मीटिंग या जन्मदिन को मना सकते हैं. 19 अप्रैल को मेट्रो कोच रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया जाएगा और 20 अप्रैल से लोग बुकिंग करना शुरू कर सकते हैं.