रायपुर: रायपुर और दुर्ग रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन के तहत विकसित किया जा रहा है. इसी योजना के तहत छत्तीसगढ़ में रायपुर और दुर्ग स्टेशन पर रेल कोच रेस्टोरेंट बनाया जा रहा है. रेलवे ने इसके लिए जगह आईडेंटिफाई कर लिया है. पूरी प्रक्रिया टेंडर के जरिए होगी.
छत्तीसगढ़ में रेल कोच रेस्टोरेंट: रायपुर रेलवे के सीनियर डीसीएम अवधेश कुमार त्रिवेदी ने बताया "रेल कोच रेस्टोरेंट का एक कॉन्सेप्ट है. जिसमें छत्तीसगढ़ की जनता को रेलवे कोच के अंदर एक रेस्टोरेंट ओपन करके फील देना होता है. इस तरह का प्रयास रेलवे की तरफ से किया जा रहा है. रायपुर और दुर्ग दो रेलवे स्टेशन पर प्लान किया जा रहा है. इसके लिए जगह आईडेंटिफाई किया जा चुका है.
अमृत भारत स्टेशन के तहत बन रहा रेल कोच रेस्टोरेंट: अवधेश कुमार त्रिवेदी ने बताया "रायपुर और दुर्ग मेजर डेवलपमेंट स्कीम अमृत भारत के तहत डेवलप होनी है. 15 छोटी स्टेशन है जिसे अमृत भारत स्टेशन के तहत डेवलप किया जाना है. दो मेजर डेवलपमेंट स्टेशन जिसमें रायपुर और दुर्ग आते हैं. इन दोनों स्टेशनों के बाहर के सर्कुलेटिंग एरिया में रेल कोच रेस्टोरेंट खोलने का प्लान किया गया है.इस काम को पूरा होने में कम से कम एक से डेढ़ साल का समय लग सकता है."
रायपुर दुर्ग में ट्रेन कोच में छत्तीसगढ़ व्यंजन: रायपुर रेलवे के सीनियर डीसीएम अवधेश कुमार त्रिवेदी ने आगे बताया "रेल कोच रेस्टोरेंट से टेंडरिंग प्रक्रिया से होगी. उन्हें एक कोच प्रोवाइड कराया जाएगा. जो भी यह टेंडर लेगा वह कोच के अंदर छत्तीसगढ़ी व्यंजन आम जनता और रेल यात्रियों को परोसेगा. इस कोच रेस्टोरेंट में ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर जैसी सुविधाएं भी रहेंगी. यात्री अपना समय बचाने के साथ ही अपने परिवार के साथ रेल कोच में खाने का आनंद भी ले सकता है. स्टेशन में बहुत से यात्री आते हैं और उन्हें एक इंटरेस्टिंग पॉइंट की तलाश होती है. "