ETV Bharat / state

ABVP के राष्ट्रीय परिषद की बैठक में मणिपुर हिंसा के विरुद्ध प्रस्ताव पारित

गोरखपुर में विश्वविद्यालय में कल से शुरू होगा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 70वां राष्ट्रीय अधिवेशन, सीएम योगी आदित्यनाथ भी होंगे शामिल

गोरखपुर में ABVP के राष्ट्रीय परिषद की बैठक.
गोरखपुर में ABVP के राष्ट्रीय परिषद की बैठक. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 21, 2024, 8:01 PM IST

गोरखपुरः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की की एक दिवसीय बैठक दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में हुई. राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए बसाए गए अहिल्याबाई होलकर नगर में बैठक का शुभारंभ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. राजशरण शाही, राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल और राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान की उपस्थिति में हुआ.

बैठक में विद्यार्थी परिषद की संगठनात्मक संरचना के अनुसार 44 प्रांतों और नेपाल के प्राज्ञिक विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया. बैठक में मणिपुर हिंसा के विरुद्ध प्रस्ताव पारित किया गया.

बैठक का शुभारंभ करते एबीवीपी के पदाधिकारी.
बैठक का शुभारंभ करते एबीवीपी के पदाधिकारी. (Photo Credit; ETV Bharat)
भारतीय मूल्यों के आधार पर नेतृत्व आवश्यकः प्रो. राजशरण शाही ने राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद बैठक के उद्घाटन सत्र में कहा कि गोरखपुर के सपूतों ने राजनैतिक, सामाजिक, शैक्षिक व अन्य क्षेत्रों में सकारात्मक परिवर्तन लाने का कार्य किया है. नाथ परंपरा के संतों ने भारत के विभिन्न हिस्सों में निरंतर प्रवास के माध्यम से सामाजिक जागरण की अलख जगाई. भारतीय मूल्यों तथा सांस्कृतिक चेतना के विस्तार में गीता प्रेस का अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान है. भारतीय संस्कारों के सम्यक प्रसार का प्रमुख केन्द्र गोरखपुर रहा है. भारतीय संस्कृति के अनुरूप भारतीय युवाओं का मानस बने इसके लिए भारतीय मूल्यों के आधार पर नेतृत्व आवश्यक है और अभाविप इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है.
बैठक में उपस्थित युवा.
बैठक में उपस्थित युवा. (Photo Credit; ETV Bharat)

विद्यार्थी परिषद युवा पीढ़ी में परिवर्तन लाने के लिए प्रयासरतः राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद देशभर से आए प्रतिनिधियों द्वारा शिक्षा, समाज, पर्यावरण से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर सारगर्भित संवाद का माध्यम बनी. विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में देश की युवा पीढ़ी सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में प्रयासरत है. बीते महीनों में पंजाब, असम, लद्दाख सहित अलग-अलग स्थानों पर हुए छात्रसंघ चुनावों में विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं को जीत मिली है. विद्यार्थी परिषद छात्रों तथा युवाओं के मुद्दों पर निरंतर सकारात्मक तथा प्रभावशाली शक्ति के रूप में बदलाव के लिए संकल्पित है.

कल से शुरू होगा राष्ट्रीय अधिवेशनः गोरखपुर विश्वविद्यालय में विद्यार्थी परिषद के तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्घाटन कल यानी 22 नवंबर को होगा. बहुचर्चित भारतीय उद्योगपति और जोहो कार्पोरेशन के सीईओ श्रीधर वेम्बू द्वारा किया जाएगा. राष्ट्रीय अधिवेशन के तीसरे दिन 24 नवंबर को प्राध्यापक यशवंतराव केलकर युवा पुरस्कार समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे.

इसे भी पढ़ें-संदेशखाली मामला : एबीवीपी ने गोरखपुर और रायबरेली में किया प्रदर्शन, ममता बनर्जी का फूंका पुतला, CBI जांच की मांग

गोरखपुरः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की की एक दिवसीय बैठक दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में हुई. राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए बसाए गए अहिल्याबाई होलकर नगर में बैठक का शुभारंभ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. राजशरण शाही, राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल और राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान की उपस्थिति में हुआ.

बैठक में विद्यार्थी परिषद की संगठनात्मक संरचना के अनुसार 44 प्रांतों और नेपाल के प्राज्ञिक विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया. बैठक में मणिपुर हिंसा के विरुद्ध प्रस्ताव पारित किया गया.

बैठक का शुभारंभ करते एबीवीपी के पदाधिकारी.
बैठक का शुभारंभ करते एबीवीपी के पदाधिकारी. (Photo Credit; ETV Bharat)
भारतीय मूल्यों के आधार पर नेतृत्व आवश्यकः प्रो. राजशरण शाही ने राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद बैठक के उद्घाटन सत्र में कहा कि गोरखपुर के सपूतों ने राजनैतिक, सामाजिक, शैक्षिक व अन्य क्षेत्रों में सकारात्मक परिवर्तन लाने का कार्य किया है. नाथ परंपरा के संतों ने भारत के विभिन्न हिस्सों में निरंतर प्रवास के माध्यम से सामाजिक जागरण की अलख जगाई. भारतीय मूल्यों तथा सांस्कृतिक चेतना के विस्तार में गीता प्रेस का अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान है. भारतीय संस्कारों के सम्यक प्रसार का प्रमुख केन्द्र गोरखपुर रहा है. भारतीय संस्कृति के अनुरूप भारतीय युवाओं का मानस बने इसके लिए भारतीय मूल्यों के आधार पर नेतृत्व आवश्यक है और अभाविप इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है.
बैठक में उपस्थित युवा.
बैठक में उपस्थित युवा. (Photo Credit; ETV Bharat)

विद्यार्थी परिषद युवा पीढ़ी में परिवर्तन लाने के लिए प्रयासरतः राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद देशभर से आए प्रतिनिधियों द्वारा शिक्षा, समाज, पर्यावरण से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर सारगर्भित संवाद का माध्यम बनी. विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में देश की युवा पीढ़ी सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में प्रयासरत है. बीते महीनों में पंजाब, असम, लद्दाख सहित अलग-अलग स्थानों पर हुए छात्रसंघ चुनावों में विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं को जीत मिली है. विद्यार्थी परिषद छात्रों तथा युवाओं के मुद्दों पर निरंतर सकारात्मक तथा प्रभावशाली शक्ति के रूप में बदलाव के लिए संकल्पित है.

कल से शुरू होगा राष्ट्रीय अधिवेशनः गोरखपुर विश्वविद्यालय में विद्यार्थी परिषद के तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्घाटन कल यानी 22 नवंबर को होगा. बहुचर्चित भारतीय उद्योगपति और जोहो कार्पोरेशन के सीईओ श्रीधर वेम्बू द्वारा किया जाएगा. राष्ट्रीय अधिवेशन के तीसरे दिन 24 नवंबर को प्राध्यापक यशवंतराव केलकर युवा पुरस्कार समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे.

इसे भी पढ़ें-संदेशखाली मामला : एबीवीपी ने गोरखपुर और रायबरेली में किया प्रदर्शन, ममता बनर्जी का फूंका पुतला, CBI जांच की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.