ETV Bharat / state

जिन मुद्दों पर सत्ता में आई भाजपा, उन्हीं पर घिरी सरकार, X पर ट्रेंड कर रहा 'भजनलाल शर्मा इस्तीफा दो' - CM Bhajanlal Trending on X

राजस्थान में विधानसभा चुनाव में महिला उत्पीड़न के लगातार बढ़ते आंकड़े और दलितों के खिलाफ बढ़ते अपराध प्रमुख मुद्दे थे. अब भाजपा के सत्ता में आने के बाद भी महिला अपराध और दलित उत्पीड़न के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भजनलाल शर्मा इस्तीफा दो ट्रेंड कर रहा है.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Etv Bharat File photo)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 30, 2024, 3:19 PM IST

जयपुर. राजस्थान में पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में महिला सुरक्षा और दलित उत्पीड़न बड़े मुद्दे थे. महिलाओं के खिलाफ अपराध में प्रदेश के पहले पायदान पर होने का हवाला देकर विपक्ष में रही भाजपा ने पूर्ववर्ती गहलोत सरकार को घेरा और चुनाव में भी इस मुद्दे को काफी भुनाया गया. इसके साथ ही दलित उत्पीड़न का मुद्दा भी चुनाव में चला था. अब सत्ता में आने के करीब छह महीने बाद भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार महिलाओं और दलितों के खिलाफ उत्पीड़न के मामलों पर अंकुश नहीं लगा पा रही है. इसे लेकर आमजन में गुस्सा अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए सामने आ रहा है. इन मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से इस्तीफा मांगा जा रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर गुरुवार को 'भजनलाल शर्मा इस्तीफा दो' ट्रेंडिंग में रहा. इस हैशटैग के साथ X पर गुरुवार दोपहर तक सात हजार से ज्यादा पोस्ट किए जा चुके हैं.

भीषण गर्मी और बिजली-पानी की किल्लत : राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी है. तापमान में लगातार उछाल जारी है. इस बीच पानी और बिजली की किल्लत से आमजन परेशान हैं. गांवों से शहरों तक बिजली कटौती की जा रही है, जबकि प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में लोग पानी की किल्लत का सामना कर रहे हैं. इस भीषण गर्मी के दौर में भी कई शहर और कस्बे ऐसे हैं, जहां तीन-चार दिन के अंतराल से पानी की सप्लाई हो रही है. इसके चलते भी लोगों में सरकार के प्रति गुस्सा है.

एक्स पर कर रहा ट्रेंड
एक्स पर कर रहा ट्रेंड (ETV Bharat)

पढ़ें. शर्मनाक सच ! राज बदला लेकिन नहीं बदले हालात, हर दिन 12 से ज्यादा मासूमों से हो रही दरिंदगी

हर दिन औसतन 12 बच्चियों से दुष्कर्म : महिला अपराध के साथ ही बच्चियों से दुष्कर्म के मामले में राजस्थान के पहले पायदान पर होने का आरोप लगाते हुए विपक्ष में रहते भाजपा ने कांग्रेस सरकार को कमोबेश हर दिन घेरा था. अब सत्ता में आने के छह महीने बाद भी भाजपा सरकार इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठा पा रही है. इसका नतीजा यह है कि छह महीनों में हर दिन औसतन छह 12 बच्चियों से दुष्कर्म के मामले सामने आए हैं. इसे लेकर भी भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

जयपुर. राजस्थान में पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में महिला सुरक्षा और दलित उत्पीड़न बड़े मुद्दे थे. महिलाओं के खिलाफ अपराध में प्रदेश के पहले पायदान पर होने का हवाला देकर विपक्ष में रही भाजपा ने पूर्ववर्ती गहलोत सरकार को घेरा और चुनाव में भी इस मुद्दे को काफी भुनाया गया. इसके साथ ही दलित उत्पीड़न का मुद्दा भी चुनाव में चला था. अब सत्ता में आने के करीब छह महीने बाद भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार महिलाओं और दलितों के खिलाफ उत्पीड़न के मामलों पर अंकुश नहीं लगा पा रही है. इसे लेकर आमजन में गुस्सा अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए सामने आ रहा है. इन मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से इस्तीफा मांगा जा रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर गुरुवार को 'भजनलाल शर्मा इस्तीफा दो' ट्रेंडिंग में रहा. इस हैशटैग के साथ X पर गुरुवार दोपहर तक सात हजार से ज्यादा पोस्ट किए जा चुके हैं.

भीषण गर्मी और बिजली-पानी की किल्लत : राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी है. तापमान में लगातार उछाल जारी है. इस बीच पानी और बिजली की किल्लत से आमजन परेशान हैं. गांवों से शहरों तक बिजली कटौती की जा रही है, जबकि प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में लोग पानी की किल्लत का सामना कर रहे हैं. इस भीषण गर्मी के दौर में भी कई शहर और कस्बे ऐसे हैं, जहां तीन-चार दिन के अंतराल से पानी की सप्लाई हो रही है. इसके चलते भी लोगों में सरकार के प्रति गुस्सा है.

एक्स पर कर रहा ट्रेंड
एक्स पर कर रहा ट्रेंड (ETV Bharat)

पढ़ें. शर्मनाक सच ! राज बदला लेकिन नहीं बदले हालात, हर दिन 12 से ज्यादा मासूमों से हो रही दरिंदगी

हर दिन औसतन 12 बच्चियों से दुष्कर्म : महिला अपराध के साथ ही बच्चियों से दुष्कर्म के मामले में राजस्थान के पहले पायदान पर होने का आरोप लगाते हुए विपक्ष में रहते भाजपा ने कांग्रेस सरकार को कमोबेश हर दिन घेरा था. अब सत्ता में आने के छह महीने बाद भी भाजपा सरकार इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठा पा रही है. इसका नतीजा यह है कि छह महीनों में हर दिन औसतन छह 12 बच्चियों से दुष्कर्म के मामले सामने आए हैं. इसे लेकर भी भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.