नई दिल्ली: कोलकाता में डॉक्टर की हत्या के विरोध में आज दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर हड़ताल पर हैं. एम्स और आरएमएल, लोक नायक, लेडी हार्डिंग, सफदरजंग में डॉक्टर हड़ताल पर बैठ गए हैं. सीनियर्स डॉक्टरों ने मोर्चा संभाला लिया है. दिल्ली में केंद्र सरकार के चार अस्पताल में 40 हजार से अधिक मरीज आते हैं. वहीं, दिल्ली सरकार के 38 अस्पताल में 42 हजार से ज्यादा मरीज इलाज कराने आते हैं. इस सभी अस्पताल में हजार से ज्यादा डॉक्टर हड़ताल कर रहे हैं. अस्पतालों में डॉक्टरों की हड़ताल से मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, इन अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाएंं जारी है.
इलाज के लिए परेशान दिखे मरीज
आरएमएल अस्पताल मेंं बिहार से इलाज करने के लिए आए नीतीश कुमार ने बताया कि वह सुबह 8:00 बजे से अस्पताल में आए हुए हैं. यहां पहुंचने पर उन्हें हड़ताल की जानकारी मिली. अब बारिश और हड़ताल के बीच में इलाज के लिए इधर से उधर भटक रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से अपनी मां का इलाज कराने आए राज ने बताया कि वह कल रात से अस्पताल में हैं. अभी तक उनकी मां को एडमिट नहीं किया गया है. वह सुबह से इलज के लिए इधर से उधर भटक रहे हैं. डॉक्टरों के बारे में हड़ताल का पता चलने पर वह बिना इलाज के ही मायूस होकर वापस लौट गए.
यह भी पढ़ें- दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में आज हड़ताल, कोलकाता रेप केस की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं रेजिडेंट डॉक्टर्स
दिल्ली से इलाज करने के लिए आए मोहित आरएमएल अस्पताल में अपना इलाज कराने आए थे. अचानक हड़ताल का पता चला उन्हें वापस जाना पड़ रहा है. उनका कहना है कि, डॉक्टर को न्याय मिलना चाहिए, लेकिन मरीजों को हो रही परेशानी के बारे में भी उन्हें सोचना चाहिए.
दिल्ली के खानपुर से आए राम प्रकाश शर्मा ने बताया कि वह प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं. आज छुट्टी लेकर पत्नी का इलाज कराने के लिए अस्पताल आए थे. हमें कोई ठीक से जानकारी नहीं दे रहा. कब तक हड़ताल चलेगी सिर्फ मरीज परेशान हो रहे हैं.
आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो- डॉक्टर्स
वहीं, हड़ताल पर बैठे रेजिडेंट डॉक्टरों का कहना है कि, कोलकाता के अस्पताल में जो घटना हुई है उसके आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो. बता दें कि, दिल्ली के अस्पताल में भी समय-समय पर सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. हाल ही में GTB अस्पताल में भर्ती एक मरीज की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इससे कुछ समय पहले नजफगढ़ के राव तुलाराम अस्पताल में भी गोली चलने की खबर सामने आई थी. कई बार अस्पतालों में मारपीट की घटना भी सामने आई है.
यह भी पढ़ें- ट्रेनी डॉक्टर की हत्या के विरोध में देशभर के रेजीडेंट डॉक्टर हड़ताल पर, कोलकाता पुलिस ने किए सनसनीखेज खुलासे