ETV Bharat / state

बलरामपुर में पंचायती राज और निकाय चुनाव की तैयारियां, 19 दिसम्बर को होगी आरक्षण प्रक्रिया - URBAN BODY ELECTIONS PREPARATION

बलरामपुर जिले में 19 दिसम्बर को पंचायती राज और नगरीय निकाय चुनाव के आरक्षण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

Urban Body elections Preparation
बलरामपुर में निकाय चुनाव की तैयारी तेज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 15, 2024, 10:16 AM IST

बलरामपुर : जिले में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. पंचायती राज, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत चुनाव के लिए वार्डों का आरक्षण किया है. जिसके तहत कलेक्टर और आरक्षण विहित प्राधिकारी राजेन्द्र कटारा ने जिले के नगर पालिका परिषद बलरामपुर और नगर पंचायत रामानुजगंज, राजपुर, कुसमी तथा वाड्रफनगर के लिए आरक्षण तिथि व समय निर्धारित किया है.

19 दिसम्बर को होगा आरक्षण प्रक्रिया : बलरामपुर कलेक्टर की जारी सूचना के मुताबिक, नगर पालिका बलरामपुर के 15 वार्डों और जिले के चारों नगर पंचायतों के सभी 60 वार्डों के लिए आरक्षण 19 दिसम्बर को होगा. संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में किया 19 दिसंबर के दिन आरक्षण प्रक्रिया पूरा किया जाएगा. आरक्षण की प्रक्रिया में जो नागरिक शामिल होना चाहते हैं, वे निर्धारित स्थान और समय पर उपस्थित रह सकते हैं.

कलेक्टर 19 दिसम्बर को आरक्षण की प्रक्रिया करेंगे पूरा (ETV Bharat)

त्रि-स्तरीय पंचायती राज की जो आरक्षण की कार्रवाई है, वह दो स्तरों पर होगी. 17 दिसंबर को जिले के सभी 476 पंचायतों के लिए पंचों का आरक्षण है, वह संबंधित ब्लॉक मुख्यालय के सभाकक्ष में होगा. जिला पंचायत और जनपद पंचायत के सदस्यों का आरक्षण 19 दिसंबर को होगा : राजेन्द्र कटारा, कलेक्टर, बलरामपुर

आम नागरिक हो सकते हैं शामिल : बलरामपुर कलेक्टर ने नगरीय निकाय चुनाव के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि नगरीय निकाय चुनाव के लिए जो आरक्षण की कार्रवाई है, वह जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में रखी गई है. आरक्षण की प्रक्रिया में जो भी आम नागरिक उपस्थित रहना चाहें, वह उपस्थित रह सकते हैं. उनके सामने में यह प्रक्रिया की जाएगी और इसकी वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी.

अमित शाह पहुंचे रायपुर, बस्तर ओलंपिक समापन समारोह में होंगे शामिल, समर्पित नक्सलियों से करेंगे मुलाकात
सरगुजा एग्रीकल्चर कॉलेज के छात्र ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
बलरामपुर में साक्षरता का महाअभियान, 35000 लोगों को साक्षर बनाने की पहल

बलरामपुर : जिले में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. पंचायती राज, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत चुनाव के लिए वार्डों का आरक्षण किया है. जिसके तहत कलेक्टर और आरक्षण विहित प्राधिकारी राजेन्द्र कटारा ने जिले के नगर पालिका परिषद बलरामपुर और नगर पंचायत रामानुजगंज, राजपुर, कुसमी तथा वाड्रफनगर के लिए आरक्षण तिथि व समय निर्धारित किया है.

19 दिसम्बर को होगा आरक्षण प्रक्रिया : बलरामपुर कलेक्टर की जारी सूचना के मुताबिक, नगर पालिका बलरामपुर के 15 वार्डों और जिले के चारों नगर पंचायतों के सभी 60 वार्डों के लिए आरक्षण 19 दिसम्बर को होगा. संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में किया 19 दिसंबर के दिन आरक्षण प्रक्रिया पूरा किया जाएगा. आरक्षण की प्रक्रिया में जो नागरिक शामिल होना चाहते हैं, वे निर्धारित स्थान और समय पर उपस्थित रह सकते हैं.

कलेक्टर 19 दिसम्बर को आरक्षण की प्रक्रिया करेंगे पूरा (ETV Bharat)

त्रि-स्तरीय पंचायती राज की जो आरक्षण की कार्रवाई है, वह दो स्तरों पर होगी. 17 दिसंबर को जिले के सभी 476 पंचायतों के लिए पंचों का आरक्षण है, वह संबंधित ब्लॉक मुख्यालय के सभाकक्ष में होगा. जिला पंचायत और जनपद पंचायत के सदस्यों का आरक्षण 19 दिसंबर को होगा : राजेन्द्र कटारा, कलेक्टर, बलरामपुर

आम नागरिक हो सकते हैं शामिल : बलरामपुर कलेक्टर ने नगरीय निकाय चुनाव के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि नगरीय निकाय चुनाव के लिए जो आरक्षण की कार्रवाई है, वह जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में रखी गई है. आरक्षण की प्रक्रिया में जो भी आम नागरिक उपस्थित रहना चाहें, वह उपस्थित रह सकते हैं. उनके सामने में यह प्रक्रिया की जाएगी और इसकी वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी.

अमित शाह पहुंचे रायपुर, बस्तर ओलंपिक समापन समारोह में होंगे शामिल, समर्पित नक्सलियों से करेंगे मुलाकात
सरगुजा एग्रीकल्चर कॉलेज के छात्र ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
बलरामपुर में साक्षरता का महाअभियान, 35000 लोगों को साक्षर बनाने की पहल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.