रुद्रप्रयाग/देहरादून: कुछ दिन पहले केदारनाथ यात्रा पड़ावों पर भारी बारिश के बाद आपदा जैसे हालात पैदा हो गये थे. जिसके बाद लिंचौली, भीमबलि के साथ ही दूसरे स्थानों पर सैकडों श्रद्धालु फंस गये. जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. एसडीआरएफ, एनडीआरएफ के साथ ही सेना के जवान राहत बचाव कार्य में जुटे हैं. सोनप्रयाग, गौरीकुंड में भी आपदा के बाद के हालातों को सुधारा जा रहा है.
Uttarakhand | On the instructions of CM Pushkar Singh Dhami, The bridge construction has started at Sonprayag.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 4, 2024
At least six people have died in rain-related incidents since Wednesday evening as heavy rains lashed different parts of Uttarakhand, while many pilgrims and tourists… pic.twitter.com/lXxBBqSejB
सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर सोनप्रयाग में पुल का निर्माण शुरू हो गया है. साथ ही सोनप्रयाग-केदारनाथ मार्ग पर फंसे तीर्थयात्री और पर्यटकों को भी निकाला जा रहा हैकेदारनाथ घाटी में भूस्खलन के बाद तीर्थयात्री और पर्यटकों की ही परेशानियां नहीं बढ़ी हैं, बल्कि पशुओं के लिए भी खाने की समस्या हुई है. जिसे देखते हुए पशुपालन विभाग ने रुद्रप्रयाग में फंसे खच्चरों और घोड़ों के लिए 'पशु आहार' भेजा है.
#WATCH | Uttarakhand: Animal Husbandry Department sent 'Pashu Aahar' for the mules and horses stranded in Rudraprayag after a landslide in Kedarnath valley. (03.08) pic.twitter.com/ofJttiJhnz
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 3, 2024
सीएम धामी ने नितिन गड़करी से राज्य की क्षतिग्रस्त सड़कों के पुनर्निर्माण का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि बरसात के बाद चारधाम यात्रा सहित राज्य में पर्यटकों की आवाजाही तेजी से बढ़ेगी, जिसके लिए सड़कों की समय पर मरम्मत जरूरी है. मुख्यमंत्री ने सड़कों की मरम्मत के लिए केंद्रीय सड़क सुरक्षा कोष के अंतर्गत आवश्यक धनराशि स्वीकृत करने का भी अनुरोध नितिन गडकरी से किया. मुख्यमंत्री ने कहा राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में सड़कें ही यातायात का प्रमुख साधन हैं, इसलिए क्षतिग्रस्त सड़कों की समय पर मरम्मत राज्य हित में जरूरी है
Requesting the reconstruction of damaged roads, he said that after the rains, the movement of tourists in the state including Char Dham Yatra will increase rapidly, for which it is necessary to repair the roads on time.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 3, 2024
The Chief Minister also requested Nitin Gadkari to approve…
इसके अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद बचाव अभियान की निगरानी कर रहे हैं. भारी बारिश के कारण बाधित हुआ चीरबासा हेलीपैड हेली सेवाओं के लिए तैयार है. इससे बचाव कार्यों को सुचारू रूप से चलाने में मदद मिलेगी. केदार घाटी में भारी बारिश के बाद कई मार्ग आवाजाही के लिए बंद हो गए थे.
Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami himself is monitoring the rescue operation. The Cheerbasa helipad, which was obstructed due to heavy rains, is ready for heli services. It will help in carrying out rescue operations smoothly.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 3, 2024
After heavy rains in Kedar Valley, many… pic.twitter.com/7BNvVbXQcG
इन्हें खोलने के लिए विभिन्न बचाव दल लगातार अभियान चला रहे हैं. भारी बारिश के कारण केदारनाथ पैदल मार्ग का मुख्य स्थान चीरबासा हेलीपैड हेली सेवाओं के लिए पूरी तरह से बाधित हो गया था. कमांडेंट एसडीआरएफ मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम द्वारा बाधित चीरबासा को हेली सेवाओं के लिए चालू कर दिया गया है, जो बचाव दलों के लिए बड़ी राहत है.