धमतरी: धमतरी में 26 जनवरी की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. बुधवार को गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर अंतिम रिहर्सल धमतरी के एकलव्य खेल परिसर में पूरा हुआ. जिला कलेक्टर और सभी आला अधिकारी मौजूद थे. मार्च पास्ट की तैयारी पूरी कर ली गई. पुलिस की टुकड़ी और आला अधिकारी इसमें शामिल हुए. 11 प्लाटून, 11 विभागीय झांकी और 9 सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
कार्यक्रम का किया गया पूर्वाभ्यास: दरअसल, पूरे देश के साथ धमतरी में भी गणतंत्र दिवस की तैयारियां की जा रही है. बुधवार को जिले में अंतिम रिहर्सल किया गया. शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एकलव्य खेल परिसर में अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया. आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में कुरूद विधायक अजय चन्द्राकर ध्वजारोहण करेंगे. समारोह की तैयारी के तहत कलेक्टर नम्रता गांधी के मार्गदर्शन में पूर्वाभ्यास के दौरान मिनट टू मिनट कार्यक्रम का रिहर्सल किया गया. तय कार्यक्रम के अनुसार बतौर मुख्य अतिथि संयुक्त कलेक्टर ऋषिकेश तिवारी का मंच पर आगमन होगा. इसके बाद परेड निरीक्षण फिर ध्वजारोहण होगा.
बता दें कि 26 जनवरी के दिन जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में कुरूद विधायक अजय चन्द्राकर मुख्य अतिथि होंगे. शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एकलव्य खेल परिसर में प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे. इसके बाद सलामी और राष्ट्रगान के साथा मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के संदेश का वाचन होगा.