ETV Bharat / state

जगदलपुर में गणतंत्र दिवस समारोह में सीएम विष्णुदेव साय-कहा- पूरा करेंगे हर वादा

Republic Day मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जगदलपुर के लालबाग मैदान में 75वें गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली. Lalbagh ground Jagdalpur

Republic Day celebrations
गणतंत्र दिवस समारोह
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 26, 2024, 10:24 AM IST

Updated : Jan 26, 2024, 11:57 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जगदलपुर में 75 वें गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद परेड की सलामी ली. सीएम ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी और अपना संबोधन शुरू किया.

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा-"भारत के अमृत काल में, 75वें गणतंत्र दिवस के रूप में एक सुनहरी कड़ी जुड़ रही है. यह पावन अवसर हमारे देश के महान संविधान की सफलता का सबसे बड़ा पर्व है.इस अवसर पर मैं महान नेताओं और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करते हुए देश को इस गौरवशाली मुकाम पर पहुंचाने वाली सभी विभूतियों को नमन करता हूं."

छत्तीसगढ़ के सपूतों को किया नमन: साय ने छत्तीसगढ़ के सपूतों को नमन किया और कहा- "छत्तीसगढ़ महतारी के महान सपूतों अमर शहीद गैंद सिंह, शहीद वीर नारायण सिंह, वीर गुण्डाधूर को सादर नमन करता हूं, जिन्होंने हमारे प्रदेश को राष्ट्रीय आंदोलन से जोड़ा और पूरे छत्तीसगढ़ में त्याग-बलिदान, न्याय-समानता जैसे आदर्शों की अलख जगाई. उन्होंने राष्ट्रीय चेतना के विकास में आदिवासी अंचलों का अग्रणी योगदान दर्ज कराया था. बाद में इस राह पर चलकर प्रदेश के अनेक वीरों और राष्ट्र भक्तों ने स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और प्रदेश और देश के विकास में योगदान दिया. ऐसी सभी विभूतियों को मैं सादर नमन करता हूं."

18 लाख हितग्राहियों को मिलेंगे पक्के आवास: सीएम ने कहा "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राज्य के आवासहीन परिवारों को पक्का आवास देने की गारंटी को हमने सर्वाेच्च प्राथमिकता दी है. हमने अपनी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में राज्य के 18 लाख से ज्यादा परिवारों को प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति दी. इस तरह से हम देश में हर बेघर के सिर पर छत देने के लक्ष्य को पूरा करने में भी अपना योगदान देंगे."

घर-घर पहुंचेगा नल से जल: मुख्यमंत्री ने कहा "प्रधानमंत्री आवास के साथ हमने जल जीवन मिशन के तहत छत्तीसगढ़ के प्रत्येक घर में पीने का शुद्ध पानी उपलब्ध कराने का वादा किया था. निर्धारित लक्ष्य जल्दी से जल्दी पूरा करने के लिए हमने अतिरिक्त धनराशि की व्यवस्था कर दी है."

12 लाख किसानों को धान बोनस के 3,716 करोड़ रुपये: अन्नदाताओं की समृद्धि और खुशहाली को लेकर छत्तीसगढ़ राज्य के जन्मदाता प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म दिवस-‘सुशासन दिवस’ के अवसर पर 2 साल की धान खरीदी के बकाया बोनस के एकमुश्त भुगतान को लेकर वादा किया गया था। यह वादा हमने नियत तिथि को निभाया और 12 लाख से अधिक किसानों को एकमुश्त 3 हजार 716 करोड़ रुपए की राशि उनके बैंक खातों में हस्तांतरित की.

प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी: ‘कृषक उन्नति योजना’ के अंतर्गत हमने प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी का आदेश जारी करके यह व्यवस्था लागू कर दी है। व्यवस्था में सुधार हेतु ऑनलाइन धान खरीदी केन्द्रों में बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण से धान खरीदी की जा रही है। 48 घंटे के भीतर भुगतान की व्यवस्था की गई है, जिसमें काफी हद तक सफलता मिली है.

सिंचाई के लिए निःशुल्क बिजली: मुख्यमंत्री ने कहा कि आपको याद होगा कि कृषक जीवन ज्योति योजना, हमारी ही पूर्ववर्ती सरकार की देन थी, जिसने किसानों के जीवन में बहार लाई थी। निःशुल्क बिजली प्रदाय से उनकी सिंचाई सुविधा और उत्पादन क्षमता में बहुत बढ़ोतरी हुई थी। सरकार बनते ही हमने इस योजना की समीक्षा की और पाया कि किसानों को निःशुल्क बिजली देने की यह व्यवस्था बहुत कारगर साबित हुई है, जिसे और अधिक प्रभावी बनाने के लिए 1 हजार 123 करोड़ रुपए अतिरिक्त राशि स्वीकृत की गई है.

सरकार किसानों के साथ: किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमें इस बात का पूरा अहसास है कि आपको अपने जीवन में किन बड़ी-बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। आपकी मेहनत और त्याग अनमोल है। मैं विश्वास दिलाता हूं कि कृषि तथा इससे संबंधित सभी क्षेत्रों पर हम लगातार ध्यान देंगे और समस्याओं का निराकरण करते जाएंगे। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्र योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, जैविक खेती मिशन, राष्ट्रीय बागवानी मिशन एवं राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल, राष्ट्रीय गोकुल मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना आदि योजनाओं का समय पर अधिकाधिक लाभ प्रदेश के किसानों को देने की व्यवस्था की जाएगी.

महतारी वंदन योजना में मिलेगी 12,000 रूपए की राशि: मातृशक्ति को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि माताओं, बहनों, बेटियों के सम्मान, स्वाभिमान, स्वावलंबन और सुरक्षा के लिए हम हरसंभव कदम उठाएंगे। उनकी सेहत, शिक्षा और पोषण के लिए भी समुचित योजनाएं कारगर ढंग से लागू की जाएंगी। हमने महतारी वंदन योजना के अंतर्गत 12 हजार रुपए वार्षिक आर्थिक सहायता प्रदान करने का वादा निभाने की दिशा में पहल प्रारंभ की है.

पारदर्शिता के साथ होगी पीएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं: युवाओं को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा " छत्तीसगढ़ पीएससी की सभी प्रमुख परीक्षाओं की प्रक्रिया को यूपीएससी की तर्ज पर सुव्यवस्थित करने की कोशिश की जा रही है. हमने पीएससी प्रकरण की जांच सीबीआई से कराने का निर्णय लिया है. हमारी सरकार ने सभी प्रमुख परीक्षाओं की पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए कई स्तर की जांच शुरू कर दी है. हम नौनिहालों और युवाओं के सुरक्षित भविष्य के लिए उनकी शिक्षा, व्यक्तित्व विकास, संस्कार, स्वास्थ्य, रोजगार जैसे सभी विषयों पर समग्रता से पहल करेंगे."

विकसित भारत संकल्प यात्रा से मिल रहा योजनाओं का लाभ: विकसित भारत संकल्प यात्रा की भी मुख्यमंत्री ने चर्चा की. उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से प्रदेश में एक महाअभियान चलाया जा रहा है. जिसका उद्देश्य प्रदेश के हर वंचित और कमजोर व्यक्ति तक पहुंचना और पात्रतानुसार उन्हें विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाा है. यह यात्रा प्रदेश की सभी 11 हजार 654 ग्राम पंचायतों और170 नगरीय निकायों में पहुंच रही है.

विशेष पिछड़ी जनजातियों के उत्थान के लिए पीएम-जनमन योजना: सीएम ने कहा समाज के सबसे पिछड़े समुदायों को लक्षित करते हुए प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम-जनमन) का क्रियान्वयन भी किया जा रहा है. राज्य में विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह बैगा, कमार, पहाड़ी कोरवा, बिरहोर एवं अबूझमाड़िया को पीएम-जनमन के माध्यम से 9 केन्द्रीय मंत्रालयों द्वारा 11 लक्ष्यों पर काम किया जा रहा है ताकि इन समुदायों के लोगों और उनकी बसाहटों में जो अभाव बच गए हैं, उनका निराकरण किया जा सके.

गरीब परिवारों को पांच साल तक मिलेगा निःशुल्क चावल: सीएम ने कहा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत दिसम्बर 2028 तक निःशुल्क चावल देने की व्यवस्था की गई है. छतीसगढ़ में इस योजना से 67 लाख 94 हजार अंत्योदय, प्राथमिकता, एकल निराश्रित और राशनकार्डधारियों को मासिक पात्रता का चावल दिया जाएगा.

वन नेशन वन राशन कार्ड से पीडीएस में पारदर्शीता: मुख्यमंत्री ने पीडीएस प्रणाली से संबंधित सुधारों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली को कारगर, पारदर्शी और सुविधाजनक बनाने के लिए ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ योजना शुरू की गई है, जिसमें हितग्राहियों को अपनी पसंद की किसी भी राशन दुकान से राशन सामग्री प्राप्त करने की सुविधा है.

36 लाख महिलाओं को उज्ज्वला गैस कनेक्शन: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत प्रदेश में अब तक 36 लाख से अधिक नवीन गैस कनेक्शन जारी किए गए हैं। छूटे हुए पात्र हितग्राहियों को विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान विशेष अभियान संचालित करते हुए उज्ज्वला गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं। इस योजना से महिलाओं की सेहत, सुविधा और स्वाभिमान की स्थिति में बहुत सुधार आया है.

अयोध्या के तीर्थ यात्रा के लिए रामलला दर्शन योजना: साय ने आगे कहा-" हमारा छत्तीसगढ़ धर्म, अध्यात्म और संस्कृति का प्रदेश है. यहां हर क्षेत्र में कुछ न कुछ विशेषताएं हैं, जिसका सम्मान करते हुए एक साझा संस्कृति का विकास प्रदेश में हुआ है. हमारी सरकार सभी जातियों, धर्मों, समुदायों की आस्था का सम्मान करते हुए समरस विकास के रास्ते पर चलेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या धाम में प्रभु राम की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा के प्रति लोगों की जिज्ञासा और अगाध श्रद्धा भाव का सम्मान करते हुए हमारी सरकार ने रामलला दर्शन योजना शुरू करने का निर्णय लिया है, जिसके तहत हर साल हजारों लोगों का अयोध्या धाम तथा काशी विश्वनाथ धाम, प्रयागराज की तीर्थयात्रा कराई जाएगी.

सुशासन से करेंगे हर वादा पूरा: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नक्सलवाद और अलग अलग तरह के अपराधों, हिंसा व अन्याय पर तेजी से रोक लगे. संविधान की भावना अनुसार सभी क्षेत्रों और सभी वर्ग के लोगों को विकास के समुचित अवसर मिलें. सेवा, सुशासन, सुरक्षा और विकास के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएं ताकि सभी छत्तीसगढ़वासियों की आय और जीवन स्तर उन्नयन में वृद्धि का सिलसिला तेजी से आगे बढ़े.

कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड LIVE, छत्तीसगढ़ के मुरिया दरबार की दिखेगी झांकी
जगदलपुर लालबाग मैदान में 75वें गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में सीएम विष्णुदेव साय LIVE
पीएम मोदी, शाह, राजनाथ समेत दिग्गजों ने गणतंत्र दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जगदलपुर में 75 वें गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद परेड की सलामी ली. सीएम ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी और अपना संबोधन शुरू किया.

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा-"भारत के अमृत काल में, 75वें गणतंत्र दिवस के रूप में एक सुनहरी कड़ी जुड़ रही है. यह पावन अवसर हमारे देश के महान संविधान की सफलता का सबसे बड़ा पर्व है.इस अवसर पर मैं महान नेताओं और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करते हुए देश को इस गौरवशाली मुकाम पर पहुंचाने वाली सभी विभूतियों को नमन करता हूं."

छत्तीसगढ़ के सपूतों को किया नमन: साय ने छत्तीसगढ़ के सपूतों को नमन किया और कहा- "छत्तीसगढ़ महतारी के महान सपूतों अमर शहीद गैंद सिंह, शहीद वीर नारायण सिंह, वीर गुण्डाधूर को सादर नमन करता हूं, जिन्होंने हमारे प्रदेश को राष्ट्रीय आंदोलन से जोड़ा और पूरे छत्तीसगढ़ में त्याग-बलिदान, न्याय-समानता जैसे आदर्शों की अलख जगाई. उन्होंने राष्ट्रीय चेतना के विकास में आदिवासी अंचलों का अग्रणी योगदान दर्ज कराया था. बाद में इस राह पर चलकर प्रदेश के अनेक वीरों और राष्ट्र भक्तों ने स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और प्रदेश और देश के विकास में योगदान दिया. ऐसी सभी विभूतियों को मैं सादर नमन करता हूं."

18 लाख हितग्राहियों को मिलेंगे पक्के आवास: सीएम ने कहा "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राज्य के आवासहीन परिवारों को पक्का आवास देने की गारंटी को हमने सर्वाेच्च प्राथमिकता दी है. हमने अपनी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में राज्य के 18 लाख से ज्यादा परिवारों को प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति दी. इस तरह से हम देश में हर बेघर के सिर पर छत देने के लक्ष्य को पूरा करने में भी अपना योगदान देंगे."

घर-घर पहुंचेगा नल से जल: मुख्यमंत्री ने कहा "प्रधानमंत्री आवास के साथ हमने जल जीवन मिशन के तहत छत्तीसगढ़ के प्रत्येक घर में पीने का शुद्ध पानी उपलब्ध कराने का वादा किया था. निर्धारित लक्ष्य जल्दी से जल्दी पूरा करने के लिए हमने अतिरिक्त धनराशि की व्यवस्था कर दी है."

12 लाख किसानों को धान बोनस के 3,716 करोड़ रुपये: अन्नदाताओं की समृद्धि और खुशहाली को लेकर छत्तीसगढ़ राज्य के जन्मदाता प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म दिवस-‘सुशासन दिवस’ के अवसर पर 2 साल की धान खरीदी के बकाया बोनस के एकमुश्त भुगतान को लेकर वादा किया गया था। यह वादा हमने नियत तिथि को निभाया और 12 लाख से अधिक किसानों को एकमुश्त 3 हजार 716 करोड़ रुपए की राशि उनके बैंक खातों में हस्तांतरित की.

प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी: ‘कृषक उन्नति योजना’ के अंतर्गत हमने प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी का आदेश जारी करके यह व्यवस्था लागू कर दी है। व्यवस्था में सुधार हेतु ऑनलाइन धान खरीदी केन्द्रों में बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण से धान खरीदी की जा रही है। 48 घंटे के भीतर भुगतान की व्यवस्था की गई है, जिसमें काफी हद तक सफलता मिली है.

सिंचाई के लिए निःशुल्क बिजली: मुख्यमंत्री ने कहा कि आपको याद होगा कि कृषक जीवन ज्योति योजना, हमारी ही पूर्ववर्ती सरकार की देन थी, जिसने किसानों के जीवन में बहार लाई थी। निःशुल्क बिजली प्रदाय से उनकी सिंचाई सुविधा और उत्पादन क्षमता में बहुत बढ़ोतरी हुई थी। सरकार बनते ही हमने इस योजना की समीक्षा की और पाया कि किसानों को निःशुल्क बिजली देने की यह व्यवस्था बहुत कारगर साबित हुई है, जिसे और अधिक प्रभावी बनाने के लिए 1 हजार 123 करोड़ रुपए अतिरिक्त राशि स्वीकृत की गई है.

सरकार किसानों के साथ: किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमें इस बात का पूरा अहसास है कि आपको अपने जीवन में किन बड़ी-बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। आपकी मेहनत और त्याग अनमोल है। मैं विश्वास दिलाता हूं कि कृषि तथा इससे संबंधित सभी क्षेत्रों पर हम लगातार ध्यान देंगे और समस्याओं का निराकरण करते जाएंगे। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्र योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, जैविक खेती मिशन, राष्ट्रीय बागवानी मिशन एवं राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल, राष्ट्रीय गोकुल मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना आदि योजनाओं का समय पर अधिकाधिक लाभ प्रदेश के किसानों को देने की व्यवस्था की जाएगी.

महतारी वंदन योजना में मिलेगी 12,000 रूपए की राशि: मातृशक्ति को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि माताओं, बहनों, बेटियों के सम्मान, स्वाभिमान, स्वावलंबन और सुरक्षा के लिए हम हरसंभव कदम उठाएंगे। उनकी सेहत, शिक्षा और पोषण के लिए भी समुचित योजनाएं कारगर ढंग से लागू की जाएंगी। हमने महतारी वंदन योजना के अंतर्गत 12 हजार रुपए वार्षिक आर्थिक सहायता प्रदान करने का वादा निभाने की दिशा में पहल प्रारंभ की है.

पारदर्शिता के साथ होगी पीएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं: युवाओं को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा " छत्तीसगढ़ पीएससी की सभी प्रमुख परीक्षाओं की प्रक्रिया को यूपीएससी की तर्ज पर सुव्यवस्थित करने की कोशिश की जा रही है. हमने पीएससी प्रकरण की जांच सीबीआई से कराने का निर्णय लिया है. हमारी सरकार ने सभी प्रमुख परीक्षाओं की पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए कई स्तर की जांच शुरू कर दी है. हम नौनिहालों और युवाओं के सुरक्षित भविष्य के लिए उनकी शिक्षा, व्यक्तित्व विकास, संस्कार, स्वास्थ्य, रोजगार जैसे सभी विषयों पर समग्रता से पहल करेंगे."

विकसित भारत संकल्प यात्रा से मिल रहा योजनाओं का लाभ: विकसित भारत संकल्प यात्रा की भी मुख्यमंत्री ने चर्चा की. उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से प्रदेश में एक महाअभियान चलाया जा रहा है. जिसका उद्देश्य प्रदेश के हर वंचित और कमजोर व्यक्ति तक पहुंचना और पात्रतानुसार उन्हें विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाा है. यह यात्रा प्रदेश की सभी 11 हजार 654 ग्राम पंचायतों और170 नगरीय निकायों में पहुंच रही है.

विशेष पिछड़ी जनजातियों के उत्थान के लिए पीएम-जनमन योजना: सीएम ने कहा समाज के सबसे पिछड़े समुदायों को लक्षित करते हुए प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम-जनमन) का क्रियान्वयन भी किया जा रहा है. राज्य में विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह बैगा, कमार, पहाड़ी कोरवा, बिरहोर एवं अबूझमाड़िया को पीएम-जनमन के माध्यम से 9 केन्द्रीय मंत्रालयों द्वारा 11 लक्ष्यों पर काम किया जा रहा है ताकि इन समुदायों के लोगों और उनकी बसाहटों में जो अभाव बच गए हैं, उनका निराकरण किया जा सके.

गरीब परिवारों को पांच साल तक मिलेगा निःशुल्क चावल: सीएम ने कहा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत दिसम्बर 2028 तक निःशुल्क चावल देने की व्यवस्था की गई है. छतीसगढ़ में इस योजना से 67 लाख 94 हजार अंत्योदय, प्राथमिकता, एकल निराश्रित और राशनकार्डधारियों को मासिक पात्रता का चावल दिया जाएगा.

वन नेशन वन राशन कार्ड से पीडीएस में पारदर्शीता: मुख्यमंत्री ने पीडीएस प्रणाली से संबंधित सुधारों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली को कारगर, पारदर्शी और सुविधाजनक बनाने के लिए ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ योजना शुरू की गई है, जिसमें हितग्राहियों को अपनी पसंद की किसी भी राशन दुकान से राशन सामग्री प्राप्त करने की सुविधा है.

36 लाख महिलाओं को उज्ज्वला गैस कनेक्शन: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत प्रदेश में अब तक 36 लाख से अधिक नवीन गैस कनेक्शन जारी किए गए हैं। छूटे हुए पात्र हितग्राहियों को विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान विशेष अभियान संचालित करते हुए उज्ज्वला गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं। इस योजना से महिलाओं की सेहत, सुविधा और स्वाभिमान की स्थिति में बहुत सुधार आया है.

अयोध्या के तीर्थ यात्रा के लिए रामलला दर्शन योजना: साय ने आगे कहा-" हमारा छत्तीसगढ़ धर्म, अध्यात्म और संस्कृति का प्रदेश है. यहां हर क्षेत्र में कुछ न कुछ विशेषताएं हैं, जिसका सम्मान करते हुए एक साझा संस्कृति का विकास प्रदेश में हुआ है. हमारी सरकार सभी जातियों, धर्मों, समुदायों की आस्था का सम्मान करते हुए समरस विकास के रास्ते पर चलेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या धाम में प्रभु राम की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा के प्रति लोगों की जिज्ञासा और अगाध श्रद्धा भाव का सम्मान करते हुए हमारी सरकार ने रामलला दर्शन योजना शुरू करने का निर्णय लिया है, जिसके तहत हर साल हजारों लोगों का अयोध्या धाम तथा काशी विश्वनाथ धाम, प्रयागराज की तीर्थयात्रा कराई जाएगी.

सुशासन से करेंगे हर वादा पूरा: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नक्सलवाद और अलग अलग तरह के अपराधों, हिंसा व अन्याय पर तेजी से रोक लगे. संविधान की भावना अनुसार सभी क्षेत्रों और सभी वर्ग के लोगों को विकास के समुचित अवसर मिलें. सेवा, सुशासन, सुरक्षा और विकास के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएं ताकि सभी छत्तीसगढ़वासियों की आय और जीवन स्तर उन्नयन में वृद्धि का सिलसिला तेजी से आगे बढ़े.

कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड LIVE, छत्तीसगढ़ के मुरिया दरबार की दिखेगी झांकी
जगदलपुर लालबाग मैदान में 75वें गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में सीएम विष्णुदेव साय LIVE
पीएम मोदी, शाह, राजनाथ समेत दिग्गजों ने गणतंत्र दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं
Last Updated : Jan 26, 2024, 11:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.