मुजफ्फरपुर: बिहार में 75वां गणतंत्र दिवस पूरे धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर तरह-तरह की झांकी निकाली गई. हर जिले में पुलिस बल और अन्य विभागों की ओर से परेड किया गया. इस बीच मुजफ्फरपुर में भी प्रभारी मंत्री ने सुबह 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया. ऐसे में झंडोत्तोलन के बाद जिले में 601 फीट की तिरंगा यात्रा निकाली गई.
आकर्षण का केंद्र बना तिरंगा: मिली जानकारी के अनुसार, जिले में 601 फीट का तिरंगा आकर्षण का केंद्र बन रहा. जहां-जहां से ये तिरंगा यात्रा निकली गई हर तरफ तिरंगे के सम्मान में लोग खड़े हो गए. इस दौरान सभी लोगों मे देशभक्ति का एक अलग ही जज्बा देखने को मिला.
पिछले साल निकली थी 351 फीट की तिरंगा यात्रा: दरअसल, शहर के रामगढ़ परिवार की तरफ से हर वर्ष 26 जनवरी और 15 अगस्त के अवसर पर इतनी लंबी तिरंगा यात्रा निकाली जाती है. इससे पहले 351 फीट की तिरंगा यात्रा निकाली गयी था. जिसे इस वर्ष बढ़ा दिया गया है. इस बार 601 फीट की तिरंगा यात्रा निकाली गई.
हर वर्ग के लोग हुए शामिल: बताया जा रहा कि यह तिरंगा यात्रा रामगढ़ चौक से निकाल गया, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए रामगढ़ चौक पहुंचा. इस में रामगढ़ परिवार के अलावा सैंकड़ों युवक और बुजुर्ग शामिल हुए थे.
रामगढ़ चौक से शुरू होती यात्रा: रामगढ़ परिवार के रोहित केवट और सोनू ने बताया कि ये यात्रा रामगढ़ चौक से शुरू होती है, जिसके बाद सरैयागंज टावर, कंपनीबाग, स्टेशन रोड, मोतीझील, कल्याणी, मिठनपुरा होते हुए फिर रामगढ़ चौक पर समाप्त हो जाती है.
"पिछले पांच वर्षों से हर साल 26 जनवरी और 15 अगस्त के मौके पर तिरंगा यात्रा निकाली जाती है. यह तिरंगा भारत की एकता और अखंडता का प्रतीक है. हम लोग बस यही कामना करते हैं कि देश में अमन-चैन बना रहे. सब भाईचारे के साथ रहें." - रोहित कुमार, रामगढ़ परिवार के सदस्य
इसे भी पढ़े- सिवान में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस, राजेंद्र स्टेडियम में डीएम ने फहराया तिरंगा