पटना: बिहार में पूरे जोश और उल्लास के साथ 75वें गणतंत्र दिवस मनाया गया. जहां नेताओं ने अपने पार्टी कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया. तो वहीं, जिला अधिकारियों ने अपने कार्यालय में झंडोत्तोलन किया. आइए एक-एक कर जानते है किस जिले में कैसे मनाया गया गणतंत्र दिवस:-
लालू ने रावड़ी आवास पर फहराया तिरंगा: गणतंत्र दिवस के अवसर पर पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित रावड़ी आवास में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने झंडोत्तोलन किया. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. इस दौरान लालू प्रसाद यादव झंडे का सलामी देते नजर आए हैं.
चिराग ने पार्टी कार्यालय में किया झंडोत्तोलन: 26 जनवरी के मौके पर लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपने पार्टी कार्यालय में झंडोत्तोलन किया. इस मौके पर चिराग पासवान ने बिहार वासियों और देशवासियों को शुभकामना देते हुए कहा कि आजाद भारत में आजादी का जश्न मनाने के लिए पूरा देश आज झूम रहा है. मेरी यही कामना है कि हमारा देश दिन प्रतिदिन तरक्की करें. इस मौके पर लोजपा रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, प्रवक्ता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
मसौढ़ी में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस: पटना के मसौढ़ी अनुमंडल के विभिन्न सरकारी कार्यालय और शैक्षणिक संस्थानों में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया. इस दौरान मसौढी अनुमंडल कार्यालय में एसडीएम प्रीति कुमारी समेत अन्य अधिकारियों द्वारा राष्ट्रगान गाया गया. इस मौके पर सभी अधिकारियों ने सुशासन और विकास के रास्ते पर चलकर कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर लोगों को जागरूक किया.
रेल यात्रियों ने गाया राष्ट्र गान: वहीं, पटना जंक्शन पर आरपीएफ प्रभारी सुशील कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. जहां इस मौके पर आरपीएफ प्रभारी के साथ जीआरपी के जवान भी मौजूद रहे. इस मौके पर पटना जंक्शन पर मौजूद रेल यात्रियों ने भी जन गण मन गाकर झंडे को सलामी दी.
मुजफ्फरपुर में प्रभारी मंत्री ने किया झंडोत्तोलन: मुजफ्फरपुर में प्रभारी मंत्री ने सुबह 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया. जहां झंडोत्तोलन से पूर्व जिला पुलिस बल के जवानों ने प्रभारी मंत्री को सलामी दी. इस मौके पर मंत्री जितेंद्र राय ने खेल और अन्य क्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए कई खिलाड़ियों और गणमान्य लोगों को सम्मानित किया. वहीं, इस मौके पर जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न झांकी भी निकाली गई. प्रभारी मंत्री जितेंद्र राय ने कहा कि सरकार द्वारा जिले में दो इथेनॉल प्लांट लगने को लेकर जानकारी दी.
भारतवासियों के लिए गौरव का दिन: गया में गणतंत्र दिवस के मौके पर शहर के ऐतिहासिक गांधी मैदान स्थित हरिहर सुब्रह्मण्य स्टेडियम के प्रांगण में बिहार सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री मो. इसराइल मंसूरी ने झंडोत्तोलन किया. इस दौरान उन्होंने परेड की सलामी भी ली. वहीं, लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री मो. इसराइल मंसूरी ने कहा कि आज पूरा देश गणतंत्र दिवस मना रहा है. आज का दिन हम भारतवासियों के लिए गौरव का दिन है. इसके लिए हम सभी को धन्यवाद देते हैं. बिहार सरकार भी आम अवाम के लिए लगातार बेहतर कार्य कर रही है.
सरकार की उपलब्धियां पर चर्चा: छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में घने कोहरे और धुंध के बीच सारण प्रमंडल के आयुक्त एन सर्वानंन ने राष्ट्रध्वज फहराया और परेड की सलामी ली. इस अवसर पर सारण प्रमंडल आयुक्त ने अपने संक्षिप्त संबोधन में सरकार की उपलब्धियां की चर्चा की. इसके साथ ही उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित भी किया. वहीं, सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने अपने कार्यालय में झंडा फहराया.
मोतिहारी के गांधी मैदान में झंडात्तोलन: मोतिहारी में भी पूरे उत्साह के साथ 75वां गणतंत्र दिवस मनाया गया. मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में हुआ. जहां मद्य निषेध मंत्री और जिला के प्रभारी मंत्री सुनील कुमार ने गांधी मैदान में झंडात्तोलन किया. इस दौरान मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि यह सरकार आपकी है. आप सरकार और अपने जिला प्रशासन पर पूरा भरोसा कर सकते है. सरकार रोजगार के अपने वादों के पूरा कर रही है.
सहरसा डीएम ने परेड का किया निरीक्षण: सहरसा में 75वां गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह स्थानीय स्टेडियम में आयोजित किया गया, जहां जिलाधिकारी ने झंडोत्तोलन किया. इस अवसर पर जिले के तमाम अधिकारी मौजूद रहे. झंडोत्तोलन के बाद जिलाधिकारी ने जिला पुलिस बल, बीएमपी, जिला महिला पुलिस बल एवं एनसीसी कैडेटों के परेड का निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने गणतंत्र दिवस की बधाई दी और युवाओं से हमेशा देश की सेवा व सुरक्षा के लिये तत्पर रहने की अपील की.
नालंदा के प्रभारी मंत्री ने दी शुभकामनाएं: नालंदा के बिहारशरीफ स्थित सोगरा हाई स्कूल में 75वें गणतंत्र दिवस मनाया गया. जहां जिला प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने झंडोत्तोलन किया. इस दौरान उन्होंने तिरंगा लहराते हुए जिलेवासियों को शुभकामनाएं दी. साथ ही अमर शहीदों को नमन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज भारत में संविधान लागू हुआ था. यह संविधान बिहार के ही डॉ. राजेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में बनी है. यह बिहार वासियों के लिए गर्व की बात है. इसके बाद उन्होंने जवानों के परेड का निरीक्षण किया.
जहानाबाद में गांधीजी के प्रतिमा पर माल्यार्पण: जहानाबाद में 75वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. यहां भी प्रभारी मंत्री द्वारा गांधी मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. इस दौरान प्रभारी मंत्री रत्नेश सदा ने गांधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया. वहीं, बिहार पुलिस के जवानों द्वारा प्रभारी मंत्री क सलामी दी गई एवं परेड भी निकाला गया. इधर, डीएम रिची पांडे ने कहा कि सरकार द्वारा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, नरेगा योजना के तहत जिले में बहुत से विकास कार्य किया जा रहा है.
विभागों ने आकर्षक झांकियां निकाली: बेगूसराय के गांधी स्टेडियम में गणतंत्र दिवस पर प्रभारी मंत्री और बिहार सरकार में विधि मंत्री शमीम अहमद ने झंडोतोलन किया. इस अवसर पर बेगूसराय डीएम रोशन कुशवाहा, एसपी योगेंद्र कुमार सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे. झंडोतोलन से पहले प्रभारी मंत्री ने परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली. इसके बाद कई विभागों द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली गई. इसके बाद प्रभारी मंत्री ने बताया कि कुशल युवा योजना के तहत अब तक कुल 61 हजार 707 युवाओं को लाभान्वित किया गया है.
परेड में 4 बटालियन ने भाग लिया: लखीसराय में गणतंत्र दिवस पर समाहरणालय स्थित गांधी मैदान में डीएम अमरेंद्र कुमार और एसपी पकंज कुमार ने सयुंक्त रूप से झंडोतोलन किया. शीतलहर को देखते हुए लखीसराय में गणतंत्र दिवस समारोह को सादगी से मनाया गया. डीएम और एसपी ने झंडोत्तोलन कर परेड की सलामी ली. परेड में 4 बटालियन ने भाग लिया था. ठंड की वजह से इस बार कम झांकियां निकाली गई. झंडोत्तोलन के बाद डीएम ने स्वतंत्रता सेनानियों को मेमोटो एंव चादर देकर सम्मानित किया.
परिवहन मंत्री शीला मंडल ने किया झंडोतोलन: गणतंत्र दिवस के मौके पर शेखपुरा कलेक्ट्रेट के परेड ग्राउंड में बिहार सरकार की परिवहन मंत्री शीला मंडल ने झंडोतोलन किया. इस मौके पर उनके साथ डीएम जे. प्रियदर्शनी, एसपी कार्तिकेय शर्मा, विधायक विजय सम्राट, डीडीसी अरुण कुमार झा, एडीएम सियाराम सिंह, एसडीएम, सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. इस मौके पर मंत्री और डीएम ने परेड ग्राउंड में विभिन्न पुलिस बटालियन के परेड का निरीक्षण भी किया. वहीं, परिवहन मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार बिहार के विकास के लिए तत्पर है.
खगड़िया के JNKT स्टेडियम में मुख्य आयोजन: खगड़िया में गणतंत्र दिवस पर JNKT स्टेडियम में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया. जहां डीएम के अवकाश पर होने के कारण एडीएम मोहम्मद राशिद आलम ने झंडोत्तोलन किया. मुख्य समारोह में खगड़िया के सांसद चौधरी महबूब अली कैसर, एसपी अमितेश कुमार ,उप विकास आयुक्त संतोष कुमार एवं एसडीएम अमित अनुराग मौजूद थे. इस अवसर पर सभी विभागों के द्वारा झांकी का आयोजन किया गया.
उद्योग मंत्री ने फहराया तिरंगा: नवादा में भी गणतंत्र दिवस के मौके पर शहर के ऐतिहासिक हरिश्चंद्र स्टेडियम के प्रांगण में बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सह नवादा प्रभारी मंत्री समीर महासेठ ने झंडोत्तोलन किया. झंडे की सलामी के उपरांत उन्होंने परेड की सलामी भी ली. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जनहित में सरकार द्वारा कई योजनाओं को लागू किया गया है. जिनका लाभ आम अवाम को मिल रहा है. ग्रामीण स्तर तक अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र खोले गए हैं. वहीं शिक्षा के क्षेत्र में भी व्यापक बहाली की गई है.
अररिया डीएम ने झंडोतोलन किया: अररिया के ऐतिहासिक नेताजी सुभाष स्टेडियम में डीएम इनायत खान ने झंडोतोलन किया. झंडोत्तोलन के बाद डीएम ने स्टेडियम में मौजूद लोगों को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में जिले की उपलब्धता को मौजूद लोगों के बीच साझा किया. बता दें कि कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच पुलिस, एसएसबी, होमगार्ड, एनसीसी और स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं ने सुंदर प्रदर्शनी कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. मुख्य समारोह स्थल पर विभिन विभागों की झांकी निकाली गई.
सरकार की योजनाओं पर चर्चा: बिहार के श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम ने कैमूर के भभुआ स्थित जगजीवन स्टेडियम में तिरंगा फहराया. जहां उन्होंने मंच में बिहार सरकार की योजनाओं के बारे में चर्चा की. कार्यक्रम में जिले के जिलाधिकारी सावन कुमार, पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा, जिला विकास आयुक्त डॉ गजेंद्र कुमार सहित सभी अधिकारी उपस्थित रहे. इस दौरान उन्होंने बालिका साइकिल योजना, छात्रवृत्ति योजना, कन्या योजना सहित महिलाओं को मिलने वाले 32 प्रतिशत आरक्षण पर भी बात की.
इसे भी पढ़े- बिहार विधानसभा और विधान परिषद में झंडोतोलन, अध्यक्ष और सभापति ने पद्म सम्मान मिलने वालों को दी बधाई