दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा में आज धूमधाम से 75वां गणतंत्रता दिवस मनाया गया. जिला मुख्यालय हायर सेकंडरी स्कूल खेल मैदान में विधायक चैतराम अटामी ने झंडा फहराया. अटामी ने ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान गाया. इस दौरान विधायक ने परेड की सलामी जिला कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी और पुलिस अधीक्षक गौरव राय के साथ ली.
दंतेवाड़ा में गणतंत्र दिवस: इस दौरान परेड में शामिल सशस्त्र बलों ने तीन बार हर्ष सूचक फायर कर राष्ट्रीय तिरंगा और मुख्य अतिथि को राष्ट्रगान की धुन सुनाई. मार्च पास्ट में शामिल टुकड़ियों ने सशस्त्र बल दन्तेवाड़ा, जिला पुलिस बल दन्तेवाड़ा, जिला महिला पुलिस बल दंतेवाड़ा, नगर सैनिक दन्तेवाड़ा, एनसीसी सीनियर डिवीजन दल ने आस्था विद्या मंदिर जावंगा की बैंड पार्टी के राष्ट्र धुन पर कदम से कदम मिलाकर आकर्षक मार्च पास्ट पेश किया. इसके बाद चैतराम अटामी ने मार्च पास्ट के बाद परेड कमांडरों से परिचय प्राप्त किया. इस दौरान जिला कलेक्टर चतुर्वेदी ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट की.इसके बाद विधायक चैतराम अटामी ने शहीद परिवारों को शॉल और श्रीफल भेंट की.
साय ने जगदलपुर में फहराया झंडा: बता दें कि पूरे देश में आज गणतंत्र दिवस मनाया गया. छत्तीसगढ़ के मुखिया विष्णुदेव साय ने जगदलपुर के ऐतिहासिक लालबाग मैदान में झंडा फहराया. इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने परेड की सलामी ली. पूरे देश में आज गणतंत्र दिवस का उत्साह देखने को मिल रहा है. हर जगह झंडोत्तोलन हुआ. इस दौरान बच्चे खास प्रस्तुति देते नजर आए. बच्चों में खासा उत्साह नजर आया. कई जगहों पर बच्चों ने आकर्षक लुक में डांस भी किया.