फरीदाबाद: गणतंत्र दिवस 2024 को लेकर दिल्ली एनसीआर की पुलिस हाई अलर्ट पर है. इसी कड़ी में फरीदाबाद में भी पुलिस एक्टिव मोड में है. फरीदाबाद अति संवेदनशील इलाका है, क्योंकि दिल्ली और हरियाणा का एक-एक बॉर्डर फरीदाबाद से भी गुजरता है और यही वजह है कि फरीदाबाद पुलिस लगातार संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर बनाई हुई है.
फरीदाबाद में सुरक्षा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: फरीदाबाद में भी तीनों जोन- सेंट्रल, बल्लभगढ़ और एनआईटी में भी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा. गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के मद्देनजर फरीदाबाद पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए हैं. इस संबंध में फरीदाबाद पुलिस द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है. बता दें गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा व यातायात व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए फरीदाबाद पुलिस ने फील्ड में पर्याप्त मात्रा में पुलिसकर्मी तैनात किए हैं. साथ की वाहन चालकों को किसी प्रकार की यातायात संबंधी कोई समस्या ना हो इसके लिए कुछ मार्ग परिवर्तित किए गए हैं.
इन कमर्शियल वाहनों पर रोक: 25 जनवरी को सायं 6 बजे से 26 जनवरी दोपहर 2 बजे तक उत्तर प्रदेश व पलवल की तरफ से आने वाले भारी कमर्शियल वाहनों की दिल्ली की तरफ जाने पर पूर्णतया रोक रहेगी. इसके लिए वाहन चालक वैकल्पिक मार्ग केजीपी या केएमपी का प्रयोग करें. पुलिस आयुक्त महोदय ने सभी थाना प्रबंधकों व चौकी इंचार्जों को अपने-अपने एरिया में नाकाबंदी करके आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने और संदिग्ध व्यक्तियों व संदिग्ध वाहनों पर पैनी नजर रखकर उनकी गहनता से चेकिंग करने बारे निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा क्राइम ब्रांच को भी लगातार गश्त करते रहने के लिए निर्देशित किया गया है.
1500 से भी अधिक पुलिसकर्मी तैनात: साथ ही चिन्हित चौक-चौराहों पर नाकाबंदी कर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की गहनता से चेकिंग की जाएगी ताकि किसी भी सम्भावित अप्रिय घटना घटित होने से रोका जा सके. सुरक्षा के मध्यनजर चप्पे-चप्पे पर फरीदाबाद पुलिस दिखाई देगी. राइडर, पीसीआर सहित डायल 112 की गाड़ियां लगातार पेट्रोलिंग पर रहेंगी. फरीदाबाद में 1500 से भी अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.
संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ: सुरक्षा व्यवस्था को और ज्यादा चाक-चौबंद करने के लिए फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगभग प्रत्येक थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं. जिसके तहत फरीदाबाद में भीड़भाड वाली जगह, होटल, मॉल, धर्मषाला, मेट्रो और रेलवे स्टेशन, धर्मशाला व बैंक आदि की गहनता से चेकिंग की जा रही है. उनका रिकॉर्ड देखा जा रहा है और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जाकर उनकी जानकारी/आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. फरीदाबाद के सभी बॉर्डर एरिया जिसमें सराय, प्रहलादपुर, सीकरी, शूटिंग रेंज, दुर्गा बिल्डर, मांगर होते हुए छतरपुर जाने वाले रोड पर पुलिस नाके लगाकर गहनता से चेकिंग की जाएगी. इसके अलावा चिन्हित किए गए मुख्य चौक चौराहों पर 50 से अधिक नाके लगाकर निगरानी रखी जाएगी.
ये भी पढ़ें: पद्म पुरस्कार 2024 का एलान, लिस्ट में देखिए किस-किस का है नाम
ये भी पढ़ें: हरियाणा के सरकारी स्कूलों में 2024 के लिए चार स्थानीय अवकाश घोषित, स्कूल शिक्षा निदेशालय का आदेश