ETV Bharat / state

भिवानी की महक कर्तव्यपथ पर परेड दल में होंगी शामिल, पीएम रैली में भी लेंगी हिस्सा - भिवानी की महक सहारण

Republic Day 2024: भिवानी की बेटी महक सहारण 26 जनवरी को 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में कर्तव्य पथ पर आयोजित परेड में शामिल होंगी. साथ ही इस दिन शाम को होने वाली पीएम की परेड में भी हिस्सा लेंगी. जिसके चलते पूरे जिले गांव में खुशी का माहौल है.

Republic Day 2024
Republic Day 2024
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 24, 2024, 5:08 PM IST

भिवानी: हरियाणा के जिला भिवानी में बीरण के धारू सहारण की बेटी महक सहारण 26 जनवरी को 75वें गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में राजपथ पर अपना जलवा दिखाएंगी. इस दिन दिल्ली राजपथ पर आयोजित परेड दल में भिवानी की ये बेटी शामिल होगी. जिससे पूरे जिले में हर्ष का माहौल है. इस संबंध में गांव के सरपंच प्रतिनिधि जोगेंद्र सिंह ने बताया की बेटी महक की उपलब्धि में न केवल गांव, बल्कि जिलावसियों का सीना भी गर्व से चौड़ा हुआ है.

उन्होंने बताया कि महक न केवल गणतंत्र दिवस पर दिल्ली राजपथ पर परेड़ में शामिल होगी, बल्कि सांय को पीएम की रैली में भी शामिल होगी. सरपंच प्रतिनिधि ने बताया कि इस परेड़ में देश भर से करीबन 300 एनसीसी कैडेट्स को चुना जाता है. देश के टॉप कैडेट में महक का चुना जाना ग्रामीणों के लिए गर्व का विषय है. उन्होंने बताया कि महक एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखती है. जिन्होंने खेल व देश सेवा के चलते गांव में अपनी अलग पहचान बनाई है.

गांव के सरपंच ने बताया कि महक के दादा स्व. रणबीर सहारण आर्मी में थे. बेटी के पिता धीरू सहारण भी आर्मी से हवलदार के पद से सेवानिवृत्त है. वहीं, उनकी माता संतोष सहारण योगा की अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी है. जिन्होंने 2017 में सिंगापुर मे आयोजित हुई सातवीं एशियन योगा चैंपियनशिप में देश के लिए सिल्वर पदक जीता. यही नहीं महक की बहन खुशबू भी तीरंदाजी की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी है. जोगेंद्र सिंह ने बताया कि महक फिलहाल रोहतक के जाट कॉलेज रोहतक में बीएसई स्पोर्ट्स साईंस की अंतिम वर्ष की छात्रा है. वह योगा और पोलवॉल्ट की नेशनल खिलाड़ी भी है. सरपंच प्रतिनिधि जोगेंद्र सिंह ने बताया कि महक की उपलब्धि अन्य बेटियों के लिए भी प्रेरणा बनेगी.

भिवानी: हरियाणा के जिला भिवानी में बीरण के धारू सहारण की बेटी महक सहारण 26 जनवरी को 75वें गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में राजपथ पर अपना जलवा दिखाएंगी. इस दिन दिल्ली राजपथ पर आयोजित परेड दल में भिवानी की ये बेटी शामिल होगी. जिससे पूरे जिले में हर्ष का माहौल है. इस संबंध में गांव के सरपंच प्रतिनिधि जोगेंद्र सिंह ने बताया की बेटी महक की उपलब्धि में न केवल गांव, बल्कि जिलावसियों का सीना भी गर्व से चौड़ा हुआ है.

उन्होंने बताया कि महक न केवल गणतंत्र दिवस पर दिल्ली राजपथ पर परेड़ में शामिल होगी, बल्कि सांय को पीएम की रैली में भी शामिल होगी. सरपंच प्रतिनिधि ने बताया कि इस परेड़ में देश भर से करीबन 300 एनसीसी कैडेट्स को चुना जाता है. देश के टॉप कैडेट में महक का चुना जाना ग्रामीणों के लिए गर्व का विषय है. उन्होंने बताया कि महक एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखती है. जिन्होंने खेल व देश सेवा के चलते गांव में अपनी अलग पहचान बनाई है.

गांव के सरपंच ने बताया कि महक के दादा स्व. रणबीर सहारण आर्मी में थे. बेटी के पिता धीरू सहारण भी आर्मी से हवलदार के पद से सेवानिवृत्त है. वहीं, उनकी माता संतोष सहारण योगा की अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी है. जिन्होंने 2017 में सिंगापुर मे आयोजित हुई सातवीं एशियन योगा चैंपियनशिप में देश के लिए सिल्वर पदक जीता. यही नहीं महक की बहन खुशबू भी तीरंदाजी की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी है. जोगेंद्र सिंह ने बताया कि महक फिलहाल रोहतक के जाट कॉलेज रोहतक में बीएसई स्पोर्ट्स साईंस की अंतिम वर्ष की छात्रा है. वह योगा और पोलवॉल्ट की नेशनल खिलाड़ी भी है. सरपंच प्रतिनिधि जोगेंद्र सिंह ने बताया कि महक की उपलब्धि अन्य बेटियों के लिए भी प्रेरणा बनेगी.

ये भी पढ़ें: 28 जनवरी को वेटनरी सर्जन के लिए होने वाली परीक्षा स्थगित, हरियाणा लोक सेवा आयोग ने जारी किया नोटिफिकेशन

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित होगी हरियाणा की बेटी गरिमा, 22 जनवरी को राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.