ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा चुनाव में पार्टियों का रिपोर्ट कार्ड, झामुमो सबसे बेहतर प्रदर्शन

झारखंड विधानसभा चुनाव में पार्टियों के रिपोर्ट कार्ड की बात करें तो झारखंड गठन के बाद झामुमो ने लगातार अपने प्रदर्शन में सुधार किया है.

JHARKHAND ASSEMBLY ELECTIONS 2024
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 15, 2024, 2:14 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए हर पार्टी पूरी कोशिश कर रही है कि वे ज्यादा से ज्यादा सीटों पर लड़े और जीत हासिल करे. फिर चाहे वह झामुमो हो, बीजेपी हो, कांग्रेस हो या फिर आजसू और जदयू. झारखंड गठन के बाद हुए अब तक के विधानसभा चुनावों में किस पार्टी ने कैसा प्रदर्शन किया है. इस रिपोर्ट में जानिए.

झारखंड विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला झामुमो और बीजेपी के बीच माना जा रहा है. लेकिन झारखंड गठन के बाद से सभी दलों के प्रदर्शन की बात करें तो झामुमो ने अपने प्रदर्शन में लगातार सुधार किया. हालांकि वोट परसेंटेज में जरूर उतार चढ़ाव हुए हैं लेकिन सीटों के मामले में झामुमो खुद को बेहतर साबित करता आया है.

झारखंड में पार्टियों का रिपोर्ट कार्ड

INC

YearContestantsWonVotes Polled%
2005419122049812.05%
20096114166097716.16%
2014626145064010.64%
20193116208886314.07%

BJP

YearContestantsWonVotes Polled%
20056330238713023.57%
20096718207421520.18%
20147237433472831.80%
20197925502237433.83%

JMM

YearContestantsWonVotes Polled%
20054917144777414.29%
20097818156206015.20%
20147919283292120.78%
20194330281744218.98%

AJSU

YearContestantsWonVotes Polled%
20054022849212.81%
20095455262315.12%
201485510277 3.74%
201953212195358.22%

Source; ECI Reports

2005 में बीजेपी शानदार जीत के साथ बनी सबसे बड़ी पार्टी
झारखंड गठन के बाद 2005 में पहली बार विधानसभा चुनाव हुए. इस चुनाव में बीजेपी ने 63 सीटों पर चुनाव लड़ा और 30 सीटें हासिल की और सबसे बड़ी पार्टी बनी. इस चुनाव में उसका मत 23.57 प्रतिशत रहा. जबकि झामुमो 49 सीट पर लड़ कर 17 सीट जीतने में कामयाब रही. इनका वोटिंग परसेंटेज 14.29 प्रतिशत रहा. तीसरे नंबर पर कांग्रेस रही जिसने 41 सीटों पर चुनाव लड़ा और 12 प्रतिशत वोट के साथ सिर्फ 9 सीट ही जीत पाई. 2005 में आजसू पार्टी ने 40 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए और सिर्फ 2 पर ही जीत हासिल कर पाई.

2009 के चुनाव में झामुमो ने की बीजेपी की बराबरी
2009 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो इस साल बीजेपी और झामुमो दोनों ने 18-18 सीटें हासिल की. लेकिन बीजेपी ने 67 सीटों पर जीतकर 18 सीटें लाई थी, जबकि झामुमो इस चुनाव में 78 सीटों पर चुनाव लड़ा था. हालांकि वोट परसेंटेज की बात करें तो इसमें बीजेपी झामुमो से काफी बेहतर रही, बीजेपी को 20.18 प्रतिशत वोट मिले थे जबकि झामुमो को 15.20 फीसदी मत मिले थे. इस चुनाव में दूसरे नंबर पर कांग्रेस रही थी. कांग्रेस ने 61 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे जिसमें 14 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. इन्होंने 16.16 प्रतिशत वोट हासिल किया था. इस चुनाव में आजसू पार्टी ने 54 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे लेकिन सिर्फ पांच पर ही जीत हासिल कर पाई.

2014 में बीजेपी और आजसू में गठबंधन का मिला फायदा

2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी और आजसू ने गठबंधन किया और दोनों ने मिलकर 42 सीटें हासिल की. झारखंड में ये पहली बार था कि किसी गठबंधन ने पूर्ण बहुमत हासिल किया था. इस चुनाव में बीजेपी ने 72 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे और 31.8 फीसदी वोट के साथ 37 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की. वहीं आजसू पार्टी 8 सीटों पर लड़ी और 3.74 फीसदी वोट के साथ पांच पर उन्होंने जीत हासिल की. झामुमो ने इस चुनाव में 79 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे लेकिन 19 उम्मीदवार ही जीत हासिल कर सके. पार्टी ने 20.78 फीसदी वोट हासिल किए थे. वहीं कांग्रेस ने 62 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए और 10.64 फीसदी वोट के साथ 6 उम्मीदवार जीत हासिल करने में सफल रहे.

2019 में झामुमो 30 सीट लाकर बनी सबसे बड़ी पार्टी

2019 के चुनाव में झामुमो, कांग्रेस और राजद ने गठबंधन किया और शानदार जीत हासिल की. इस चुनाव में महागठबंधन को 47 सीटें हासिल हुई. खास बात ये रही है कि इस चुनाव में झामुमो ने अपना सबसे बेहतर प्रदर्शन किया और 43 में से 30 सीटें जीतने में कामयाब रही. पार्टी ने 18.98 फीसदी वोट हासिल किए. 2019 के चुनाव में कांग्रेस ने 31 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे जिसमें 16 ने जीत हासिल की. इन्हें 14.07 प्रतिशत वोट हासिल हुए. इनके सहयोगी दल राजद ने 7 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए लेकिन सिर्फ एक ही सीट जीत पाई.

दूसरी तरफ बीजेपी की बात करें तो 2019 के चुनाव में बीजेपी 79 सीटों पर चुनाव लड़ी और 25 सीट लाकर दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी. इस चुनाव में बीजेपी ने 33.83 प्रतिशत वोट हासिल किए. इस चुनाव में आजसू पार्टी ने भी अपने दम पर चुनाव लड़ा और 53 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए लेकिन सिर्फ दो उम्मीदवार ही जीत हासिल कर पाए. आजसू को 8.22 प्रतिशत वोट मिले.

ये भी पढ़ें:

झारखंड विधानसभा चुनाव में क्या है संथाल का समीकरण, सत्ता में दखल, जानिए कब किस पार्टी का रहा दबदबा

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: पांकी का कौन बनेगा विधायक? बीजेपी-कांग्रेस के बीच लड़ाई या बन रहा तीसरा कोण!

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए हर पार्टी पूरी कोशिश कर रही है कि वे ज्यादा से ज्यादा सीटों पर लड़े और जीत हासिल करे. फिर चाहे वह झामुमो हो, बीजेपी हो, कांग्रेस हो या फिर आजसू और जदयू. झारखंड गठन के बाद हुए अब तक के विधानसभा चुनावों में किस पार्टी ने कैसा प्रदर्शन किया है. इस रिपोर्ट में जानिए.

झारखंड विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला झामुमो और बीजेपी के बीच माना जा रहा है. लेकिन झारखंड गठन के बाद से सभी दलों के प्रदर्शन की बात करें तो झामुमो ने अपने प्रदर्शन में लगातार सुधार किया. हालांकि वोट परसेंटेज में जरूर उतार चढ़ाव हुए हैं लेकिन सीटों के मामले में झामुमो खुद को बेहतर साबित करता आया है.

झारखंड में पार्टियों का रिपोर्ट कार्ड

INC

YearContestantsWonVotes Polled%
2005419122049812.05%
20096114166097716.16%
2014626145064010.64%
20193116208886314.07%

BJP

YearContestantsWonVotes Polled%
20056330238713023.57%
20096718207421520.18%
20147237433472831.80%
20197925502237433.83%

JMM

YearContestantsWonVotes Polled%
20054917144777414.29%
20097818156206015.20%
20147919283292120.78%
20194330281744218.98%

AJSU

YearContestantsWonVotes Polled%
20054022849212.81%
20095455262315.12%
201485510277 3.74%
201953212195358.22%

Source; ECI Reports

2005 में बीजेपी शानदार जीत के साथ बनी सबसे बड़ी पार्टी
झारखंड गठन के बाद 2005 में पहली बार विधानसभा चुनाव हुए. इस चुनाव में बीजेपी ने 63 सीटों पर चुनाव लड़ा और 30 सीटें हासिल की और सबसे बड़ी पार्टी बनी. इस चुनाव में उसका मत 23.57 प्रतिशत रहा. जबकि झामुमो 49 सीट पर लड़ कर 17 सीट जीतने में कामयाब रही. इनका वोटिंग परसेंटेज 14.29 प्रतिशत रहा. तीसरे नंबर पर कांग्रेस रही जिसने 41 सीटों पर चुनाव लड़ा और 12 प्रतिशत वोट के साथ सिर्फ 9 सीट ही जीत पाई. 2005 में आजसू पार्टी ने 40 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए और सिर्फ 2 पर ही जीत हासिल कर पाई.

2009 के चुनाव में झामुमो ने की बीजेपी की बराबरी
2009 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो इस साल बीजेपी और झामुमो दोनों ने 18-18 सीटें हासिल की. लेकिन बीजेपी ने 67 सीटों पर जीतकर 18 सीटें लाई थी, जबकि झामुमो इस चुनाव में 78 सीटों पर चुनाव लड़ा था. हालांकि वोट परसेंटेज की बात करें तो इसमें बीजेपी झामुमो से काफी बेहतर रही, बीजेपी को 20.18 प्रतिशत वोट मिले थे जबकि झामुमो को 15.20 फीसदी मत मिले थे. इस चुनाव में दूसरे नंबर पर कांग्रेस रही थी. कांग्रेस ने 61 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे जिसमें 14 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. इन्होंने 16.16 प्रतिशत वोट हासिल किया था. इस चुनाव में आजसू पार्टी ने 54 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे लेकिन सिर्फ पांच पर ही जीत हासिल कर पाई.

2014 में बीजेपी और आजसू में गठबंधन का मिला फायदा

2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी और आजसू ने गठबंधन किया और दोनों ने मिलकर 42 सीटें हासिल की. झारखंड में ये पहली बार था कि किसी गठबंधन ने पूर्ण बहुमत हासिल किया था. इस चुनाव में बीजेपी ने 72 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे और 31.8 फीसदी वोट के साथ 37 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की. वहीं आजसू पार्टी 8 सीटों पर लड़ी और 3.74 फीसदी वोट के साथ पांच पर उन्होंने जीत हासिल की. झामुमो ने इस चुनाव में 79 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे लेकिन 19 उम्मीदवार ही जीत हासिल कर सके. पार्टी ने 20.78 फीसदी वोट हासिल किए थे. वहीं कांग्रेस ने 62 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए और 10.64 फीसदी वोट के साथ 6 उम्मीदवार जीत हासिल करने में सफल रहे.

2019 में झामुमो 30 सीट लाकर बनी सबसे बड़ी पार्टी

2019 के चुनाव में झामुमो, कांग्रेस और राजद ने गठबंधन किया और शानदार जीत हासिल की. इस चुनाव में महागठबंधन को 47 सीटें हासिल हुई. खास बात ये रही है कि इस चुनाव में झामुमो ने अपना सबसे बेहतर प्रदर्शन किया और 43 में से 30 सीटें जीतने में कामयाब रही. पार्टी ने 18.98 फीसदी वोट हासिल किए. 2019 के चुनाव में कांग्रेस ने 31 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे जिसमें 16 ने जीत हासिल की. इन्हें 14.07 प्रतिशत वोट हासिल हुए. इनके सहयोगी दल राजद ने 7 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए लेकिन सिर्फ एक ही सीट जीत पाई.

दूसरी तरफ बीजेपी की बात करें तो 2019 के चुनाव में बीजेपी 79 सीटों पर चुनाव लड़ी और 25 सीट लाकर दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी. इस चुनाव में बीजेपी ने 33.83 प्रतिशत वोट हासिल किए. इस चुनाव में आजसू पार्टी ने भी अपने दम पर चुनाव लड़ा और 53 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए लेकिन सिर्फ दो उम्मीदवार ही जीत हासिल कर पाए. आजसू को 8.22 प्रतिशत वोट मिले.

ये भी पढ़ें:

झारखंड विधानसभा चुनाव में क्या है संथाल का समीकरण, सत्ता में दखल, जानिए कब किस पार्टी का रहा दबदबा

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: पांकी का कौन बनेगा विधायक? बीजेपी-कांग्रेस के बीच लड़ाई या बन रहा तीसरा कोण!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.