ETV Bharat / state

महाकाल की नगरी पहुंचे बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरु सैयदना सैफुद्दीन, एक झलक पाने सड़कों पर उमड़ी भारी भीड़ - सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन

Religious leader of bohra community : बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरु डॉ. सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब गुरुवार को इंदौर से महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे. इस दौरान उनकी सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए.

53rd Religious leader of bohra community
महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरु सैयदना सैफुद्दीन
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 9, 2024, 6:43 AM IST

Updated : Feb 9, 2024, 9:28 AM IST

महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरु सैयदना सैफुद्दीन

उज्जैन. डॉ. सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब धर्मगुरु सैयदना हैबतुल्लाह मोअय्यद फिद्दीन के 251वें उर्स के मौके पर उज्जैन पहुंचे. धर्मगुरु के नगर आगमन पर मजार-ए-नजमी पर उनकी झलक पाने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरु (53rd religious leader of bohra community) डॉ. सैयदना सैफुद्दीन साहब जैसे ही सड़क मार्ग से उज्जैन पहुंचे, वैसे ही उनका कमरी मार्ग पर समाजजनों ने भव्य स्वागत किया.

धर्मगुरु के लिए उज्जैन में विशेष सुरक्षा

डॉ. सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब का उज्जैन (Ujjain) में समाज के बैंड द्वारा स्वागत किया गया. वहीं समाज के लोगों ने कतार में खड़े होकर धर्मगुरु का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान धर्मगुरु की सुरक्षा में बुरहानी और टीकेएम गार्ड तैनात रहे. धर्मगुरु तीन दिनों तक उज्जैन में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. समाजजनों ने बताया कि सैयदना डॉ. मुफद्दल सैफुद्दीन मजार-ए-नजमी में तीन धर्मगुरुओं की जियारत करेंगे.

Read more -

ज्ञानवापी मस्जिद के तहखाने में पूजा का अधिकार, CM मोहन यादव बोले- यह फैसला मील का पत्थर बनेगा

उज्जैन से लोकसभा का शंखनाद, मोहन यादव बोले-देश मान चुका BJP की बनेगी सरकार, केवल घोषणा होना बाकी

बादशाह बाबा की दरगाह पर जाएंगे सैयदना सैफुद्दीन

विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने के साथ धर्मगुरु सैयदना सैफुद्दीन साहब खाराकुआं स्थित हसन जी बादशाह बाबा की दरगाह (Badshah baba dargah) पर भी जाएंगे. वहीं शनिवार को वायजे उर्स मुबारक और रविवार को तय्यबी मुफद्दल पार्क में भी उनके जाने का कार्यक्रम तय है. इस दौरान आकामौला जियारत, मजलिश के साथ समाजजन को प्रवचन भी देंगे. रविवार के कार्यक्रमों के बाद डॉ. सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब शाम को इंदौर से फ्लाइट द्वारा रवाना होंगे.

महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरु सैयदना सैफुद्दीन

उज्जैन. डॉ. सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब धर्मगुरु सैयदना हैबतुल्लाह मोअय्यद फिद्दीन के 251वें उर्स के मौके पर उज्जैन पहुंचे. धर्मगुरु के नगर आगमन पर मजार-ए-नजमी पर उनकी झलक पाने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरु (53rd religious leader of bohra community) डॉ. सैयदना सैफुद्दीन साहब जैसे ही सड़क मार्ग से उज्जैन पहुंचे, वैसे ही उनका कमरी मार्ग पर समाजजनों ने भव्य स्वागत किया.

धर्मगुरु के लिए उज्जैन में विशेष सुरक्षा

डॉ. सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब का उज्जैन (Ujjain) में समाज के बैंड द्वारा स्वागत किया गया. वहीं समाज के लोगों ने कतार में खड़े होकर धर्मगुरु का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान धर्मगुरु की सुरक्षा में बुरहानी और टीकेएम गार्ड तैनात रहे. धर्मगुरु तीन दिनों तक उज्जैन में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. समाजजनों ने बताया कि सैयदना डॉ. मुफद्दल सैफुद्दीन मजार-ए-नजमी में तीन धर्मगुरुओं की जियारत करेंगे.

Read more -

ज्ञानवापी मस्जिद के तहखाने में पूजा का अधिकार, CM मोहन यादव बोले- यह फैसला मील का पत्थर बनेगा

उज्जैन से लोकसभा का शंखनाद, मोहन यादव बोले-देश मान चुका BJP की बनेगी सरकार, केवल घोषणा होना बाकी

बादशाह बाबा की दरगाह पर जाएंगे सैयदना सैफुद्दीन

विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने के साथ धर्मगुरु सैयदना सैफुद्दीन साहब खाराकुआं स्थित हसन जी बादशाह बाबा की दरगाह (Badshah baba dargah) पर भी जाएंगे. वहीं शनिवार को वायजे उर्स मुबारक और रविवार को तय्यबी मुफद्दल पार्क में भी उनके जाने का कार्यक्रम तय है. इस दौरान आकामौला जियारत, मजलिश के साथ समाजजन को प्रवचन भी देंगे. रविवार के कार्यक्रमों के बाद डॉ. सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब शाम को इंदौर से फ्लाइट द्वारा रवाना होंगे.

Last Updated : Feb 9, 2024, 9:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.