कोरिया: चर्चा थाना इलाके में धर्म परिवर्तन किए जाने की खबर मिलने के बाद इलाके में हंगामा मच गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि एक मकान में संदिग्ध गतिविधियां चल रही हैं. मकान के भीतर कुछ लोगों से प्रार्थना कराया जा रहा है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने मकान पर दबिश दी. मौके से पांच लोग पकड़े गए जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं. पकड़े गए पांचों लोगों पर आरोप है कि ये लोग चोरी छुपे लोगों का धर्म परिवर्तन करा रहे थे. पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को भड़काने सहित कई अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस को लिखित शिकायत मिली थी. शिकायतकर्ता की ओर से बताया गया था कि छिंदडांड में इंदिरा आवास में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है. प्रार्थना सभा कुछ ऐसी बातें कही गई हैं जिससे स्थानीय लोगों की धार्मिक भावना आहत हुई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की. मकान से पांच लोगों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए लोगों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं. - कविता ठाकुर, डीएसपी, कोरिया
धर्म परिवर्तन कराने का आरोप: स्थानीय लोगों की सूचना पर आरएसएस के स्वंयसेवक भी पहुंच गए. संघ के कार्यकर्ताओं ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने लिखित शिकायत मिलने के बाद मकान के भीतर प्रवेश किया और पांच लोगों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए लोगों में धर्म साय तिर्की, छोटेलाल टोप्पो, मीना टोप्पो, रीना टोप्पो, निराली तिर्की शामिल हैं. पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है.