रायपुर: हिंदू धर्म के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन अगर भक्त भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा विधि विधान के साथ करता है तो उसके जीवन की दरिद्रता दूर होती है. घर भंडार धन और अनाज से भरा रहता है. इस बार अक्षय तृतीया का त्योहार 10 मई को है. अक्षय तृतीया के दिन इस बार अदभुत शुभ संयोग बन रहा है जो आपको धनवान बना सकता है.
अक्षय तृतीय पर सोना खरीदना क्यों माना जाता है शुभ: पौराणिक काल से सोना सबसे कीमती धातु के रूप रहा है. सोने का संग्रह आपको न सिर्फ धनवान बनाता है बल्कि बुरे वक्त में सोना आपकी जान भी बचाता है. सोने की खरीदारी से आप अपने पैसे का उचित निवेश भी करते हैं और अपने भविष्य को बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं. सोने में निवेश तो ऐसे लोग कभी भी कर सकते हैं पर अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना और शुभ हो जाता है. उस दिन हम ईश्वर के नाम से सोना खरीदते हैं और उसकी पूजा करते हैं.
सोना खरीदने के पांच कारण: बदलते वक्त के साथ सोने की खरीदारी का कोई दिन निश्चित नहीं है. लेकिन आज हम आपको इस खास दिन सोना खरीदने के पांच बड़े कारण बता रहे हैं जो आपके सौभाग्य में चार चांद लगाएंगे.
सोना सबसे शुद्ध और कीमती धातु है: सोना सबसे शुद्ध धातुओं में से एक माना गया है. कुछ खास अवसरों पर सोने की पूजा होती है सोने की खरीदारी को शुभ माना जाता है. सोना न सिर्फ आपके ऐश्वर्य को बढ़ाता है बल्कि आपको स्वस्थ भी रखता है.
सोना बुरे वक्त में आता है काम: सोने का संग्रह आपको न सिर्फ धनवान बनाता है बल्कि आपको बुरे वक्त में मजबूत भी बनाए रखता है. जब किसी स्थित में आपके पास का धन खत्म हो जाता है तब यहीं सोना आपके काम आता है. आपको फिर से मजबूत बनाता है. कई बार बच्चों की पढ़ाई और इलाज में काम आता है.
सोने में निवेश आपको मजबूत बनाता है: सोने में जब आप निवेश करते हैं तो उसका लाभ भी आपको मिलता है. जब सोने के दाम चढ़ते हैं तो आप सोना बेचकर उसका लाभ उठा सकते हैं. सोने में निवेश आपको मालामाल करता है.
सोना के गहने होते हैं महिलाओं की पहली पसंद: सोने से बने गहने महिलाओं को पहली पसंद होते हैं. सुंदरता को निखारने में भी सोने का अहम योगदान होता है. गहनों के बहाने भी महिलाएं सोने का संग्रह करती हैं.
अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना होता है शुभ: अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा होती है. मान्यता है कि उस दिन सोने के गहने खरीदने पर उसका शुभ संयोग पहने वाले के जीवन में खुशहाली लेकर आता है.