ETV Bharat / state

हरियाणा में राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुनी गईं रेखा शर्मा, जांगड़ा के बयान पर बोलीं- महिलाओं के गायब होने की बात पहली बार सुनी - REKHA SHARMA ELECTED

राज्यसभा सीट के लिए हुए चुनाव में बीजेपी की प्रत्याशी रेखा शर्मा निर्विरोध राज्यसभा सदस्य चुनी गई हैं.

Rekha Sharma elected unopposed to Rajya Sabha
हरियाणा में राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुनी गईं रेखा शर्मा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 4 hours ago

चंडीगढ़: हरियाणा की एक खाली हुई राज्यसभा सीट के लिए हुए चुनाव में बीजेपी की प्रत्याशी रेखा शर्मा निर्विरोध राज्यसभा सदस्य चुनी गई हैं. हरियाणा विधानसभा में बीजेपी का पूर्ण बहुमत है, इसके चलते विपक्ष की तरफ से किसी ने भी नामांकन दाखिल नहीं किया था. जिसके बाद आज शुक्रवार को रिटर्निंग ऑफिसर अशोक मीणा ने रेखा शर्मा को राज्यसभा सदस्य बनने का प्रमाण पत्र दिया.

"पीएम मोदी और जनता का धन्यवाद करती हूं" : इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए रेखा शर्मा ने कहा कि मुझे राज्यसभा भेजने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री नायब सैनी का धन्यवाद करती हूं. उन्होंने मुझे राज्यसभा के लायक समझा, निर्विरोध निर्वाचन के लिए मैं जनता का भी धन्यवाद करती हूं. मेरा मकसद लोगों से जुड़ी समस्याओं को राज्यसभा में उठाने का रहेगा.

हरियाणा में राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुनी गईं रेखा शर्मा (Etv Bharat)

"महिलाओं के मुद्दे राज्यसभा में उठाउंगी" : उन्होंने कहा कि 9 साल मैंने राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन के तौर पर काम किया है. महिलाओं के मुद्दे भी राज्यसभा में उठाना भी मेरी जिम्मेदारी होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में महिलाओं के लिए जो योजनाएं चल रही है, उन्हें घर-घर पहुंचने का प्रयास करूंगी. उन्होंने कहा कि हरियाणा की महिलाएं बहुत आगे हैं. लेकिन समानता की अभी भी जरूरत है. समानता समाज की सोच के ऊपर निर्भर करती है. मेरी कोशिश अच्छे काम कर समाज की सोच बदलने की रहेगी.

Rekha Sharma elected unopposed to Rajya Sabha
राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुनी गईं रेखा शर्मा (ETV Bharat)

"किसान आंदोलन के दौरान एक रेप केस सामने आया था" : राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगरा के वो बयान जिसमें रामचंद्र जांगरा ने कहा था कि किसान आंदोलन के दौरान साढे सात सौ लड़कियां गायब हुई थी. इस पर भी रेखा शर्मा ने प्रतिक्रिया दी. रेखा शर्मा ने कहा कि मेरे पास कोई लिखित में शिकायत नहीं आई थी, लेकिन किसान आंदोलन के दौरान एक रेप का मामला सामने आया था. उन्होंने कहा कि 700 महिलाओं के गायब होने की बात उनके सामने कभी नहीं आई. उन्होंने यह बात पहली बार सुनी है. कोई तथ्य उनके सामने आते हैं, तो भी जांच करवाएंगे.

"एक देश एक चुनाव से देश में बड़ा बदलाव होगा" : एक देश एक चुनाव को रेखा शर्मा ने बड़ा सुधार का कदम बताया. उन्होंने कहा कि एक साथ चुनाव होने से देश में बड़े बदलाव आएंगे. विकास को तेजी मिलेगी. देश की ऊर्जा संसाधन और समय की बचत होगी. इस मौके पर हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा और विधानसभा के पूर्व स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता भी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें : जानिए कौन हैं रेखा शर्मा, जिसे बीजेपी ने हरियाणा से बनाया राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार

चंडीगढ़: हरियाणा की एक खाली हुई राज्यसभा सीट के लिए हुए चुनाव में बीजेपी की प्रत्याशी रेखा शर्मा निर्विरोध राज्यसभा सदस्य चुनी गई हैं. हरियाणा विधानसभा में बीजेपी का पूर्ण बहुमत है, इसके चलते विपक्ष की तरफ से किसी ने भी नामांकन दाखिल नहीं किया था. जिसके बाद आज शुक्रवार को रिटर्निंग ऑफिसर अशोक मीणा ने रेखा शर्मा को राज्यसभा सदस्य बनने का प्रमाण पत्र दिया.

"पीएम मोदी और जनता का धन्यवाद करती हूं" : इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए रेखा शर्मा ने कहा कि मुझे राज्यसभा भेजने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री नायब सैनी का धन्यवाद करती हूं. उन्होंने मुझे राज्यसभा के लायक समझा, निर्विरोध निर्वाचन के लिए मैं जनता का भी धन्यवाद करती हूं. मेरा मकसद लोगों से जुड़ी समस्याओं को राज्यसभा में उठाने का रहेगा.

हरियाणा में राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुनी गईं रेखा शर्मा (Etv Bharat)

"महिलाओं के मुद्दे राज्यसभा में उठाउंगी" : उन्होंने कहा कि 9 साल मैंने राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन के तौर पर काम किया है. महिलाओं के मुद्दे भी राज्यसभा में उठाना भी मेरी जिम्मेदारी होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में महिलाओं के लिए जो योजनाएं चल रही है, उन्हें घर-घर पहुंचने का प्रयास करूंगी. उन्होंने कहा कि हरियाणा की महिलाएं बहुत आगे हैं. लेकिन समानता की अभी भी जरूरत है. समानता समाज की सोच के ऊपर निर्भर करती है. मेरी कोशिश अच्छे काम कर समाज की सोच बदलने की रहेगी.

Rekha Sharma elected unopposed to Rajya Sabha
राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुनी गईं रेखा शर्मा (ETV Bharat)

"किसान आंदोलन के दौरान एक रेप केस सामने आया था" : राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगरा के वो बयान जिसमें रामचंद्र जांगरा ने कहा था कि किसान आंदोलन के दौरान साढे सात सौ लड़कियां गायब हुई थी. इस पर भी रेखा शर्मा ने प्रतिक्रिया दी. रेखा शर्मा ने कहा कि मेरे पास कोई लिखित में शिकायत नहीं आई थी, लेकिन किसान आंदोलन के दौरान एक रेप का मामला सामने आया था. उन्होंने कहा कि 700 महिलाओं के गायब होने की बात उनके सामने कभी नहीं आई. उन्होंने यह बात पहली बार सुनी है. कोई तथ्य उनके सामने आते हैं, तो भी जांच करवाएंगे.

"एक देश एक चुनाव से देश में बड़ा बदलाव होगा" : एक देश एक चुनाव को रेखा शर्मा ने बड़ा सुधार का कदम बताया. उन्होंने कहा कि एक साथ चुनाव होने से देश में बड़े बदलाव आएंगे. विकास को तेजी मिलेगी. देश की ऊर्जा संसाधन और समय की बचत होगी. इस मौके पर हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा और विधानसभा के पूर्व स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता भी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें : जानिए कौन हैं रेखा शर्मा, जिसे बीजेपी ने हरियाणा से बनाया राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.