ETV Bharat / state

सिसोदिया की नियमित जमानत याचिका पर सुनवाई होगी या नहीं?, कोर्ट ने फैसला टाला - दिल्ली आबकारी घोटाला

Delhi liquor scam: पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया की नियमित जमानत याचिका पर सुनवाई होगी या नहीं, इस पर बुधवार को कोर्ट ने फैसला टाल दिया. अगली सुनवाई 2 मार्च को होगी.

d
d
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 21, 2024, 6:00 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली आबकारी घोटाला मामले के आरोपी और पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की नियमित जमानत पर ट्रायल कोर्ट सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव याचिका लंबित रहने के दौरान सुनवाई कर सकता है कि नहीं? इस पर राऊज एवेन्यू कोर्ट ने फैसला टाल दिया है. बुधवार को स्पेशल जज एमके नागपाल ने इस मसले पर अब 2 मार्च को फैसला सुनाने का आदेश दिया है.

दरअसल, पहले की सुनवाई के दौरान ईडी और सीबीआई ने कहा था कि जमानत याचिका पर एक साथ दो कोर्ट में सुनवाई कैसे हो सकती है? दोनों जांच एजेंसियों ने कहा कि मनीष सिसोदिया की सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका पर फैसले के खिलाफ क्यूरेटिव याचिका लंबित है. ऐसे में ट्रायल कोर्ट कैसे सुनवाई कर सकता है?

यह भी पढ़ेंः BJP के निलंबित विधायकों को स्पीकर से मुलाकात करने का निर्देश, मामला नहीं सुलझा तो कल सुनवाई होगी

सिसोदिया को सीबीआई ने 26 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया था. 25 नवंबर 2022 को सीबीआई ने पहली चार्जशीट दाखिल की थी. कोर्ट ने 15 दिसंबर 2022 को पहले चार्जशीट पर संज्ञान लिया था. कोर्ट ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी और भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धारा 7, 7ए और 8 के तहत आरोप तय किए थे.

पहली चार्जशीट में कोर्ट ने जिन आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट पर संज्ञान लिया है, उनमें कुलदीप सिंह, नरेंद्र सिंह, विजय नायर, अभिषेक बोइनपल्ली, अरुण रामचंद्र पिल्लै, मुत्थू गौतम और समीर महेंद्रू शामिल हैं. ईडी ने इस मामले में मनीष सिसोदिया को 9 मार्च 2023 को पूछताछ के बाद तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था. ईडी ने संजय सिंह को 4 अक्टूबर को उनके सरकारी आवास पर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था.

यह भी पढ़ेंः पगड़ी देश की सुरक्षा की गारंटी, पगड़ी पहनने वाले IPS को खालिस्तानी बोलने पर भाजपा देश से माफी मांगेः AAP

नई दिल्लीः दिल्ली आबकारी घोटाला मामले के आरोपी और पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की नियमित जमानत पर ट्रायल कोर्ट सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव याचिका लंबित रहने के दौरान सुनवाई कर सकता है कि नहीं? इस पर राऊज एवेन्यू कोर्ट ने फैसला टाल दिया है. बुधवार को स्पेशल जज एमके नागपाल ने इस मसले पर अब 2 मार्च को फैसला सुनाने का आदेश दिया है.

दरअसल, पहले की सुनवाई के दौरान ईडी और सीबीआई ने कहा था कि जमानत याचिका पर एक साथ दो कोर्ट में सुनवाई कैसे हो सकती है? दोनों जांच एजेंसियों ने कहा कि मनीष सिसोदिया की सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका पर फैसले के खिलाफ क्यूरेटिव याचिका लंबित है. ऐसे में ट्रायल कोर्ट कैसे सुनवाई कर सकता है?

यह भी पढ़ेंः BJP के निलंबित विधायकों को स्पीकर से मुलाकात करने का निर्देश, मामला नहीं सुलझा तो कल सुनवाई होगी

सिसोदिया को सीबीआई ने 26 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया था. 25 नवंबर 2022 को सीबीआई ने पहली चार्जशीट दाखिल की थी. कोर्ट ने 15 दिसंबर 2022 को पहले चार्जशीट पर संज्ञान लिया था. कोर्ट ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी और भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धारा 7, 7ए और 8 के तहत आरोप तय किए थे.

पहली चार्जशीट में कोर्ट ने जिन आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट पर संज्ञान लिया है, उनमें कुलदीप सिंह, नरेंद्र सिंह, विजय नायर, अभिषेक बोइनपल्ली, अरुण रामचंद्र पिल्लै, मुत्थू गौतम और समीर महेंद्रू शामिल हैं. ईडी ने इस मामले में मनीष सिसोदिया को 9 मार्च 2023 को पूछताछ के बाद तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था. ईडी ने संजय सिंह को 4 अक्टूबर को उनके सरकारी आवास पर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था.

यह भी पढ़ेंः पगड़ी देश की सुरक्षा की गारंटी, पगड़ी पहनने वाले IPS को खालिस्तानी बोलने पर भाजपा देश से माफी मांगेः AAP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.