ETV Bharat / state

DDA दे रहा सस्ता मकान!, आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, जान‍िए कहां मिलेगा सबसे सस्ता फ्लैट्स - DDA HOUSING SCHEME 2024

DDA Flat Scheme 2024: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) सस्ता घर हाउसिंग स्कीम 2024 लेकर आया है. DDA ये फ्लैट्स तीन श्रेणियों में बेचेगा, जिनकी कीमत अलग-अलग है. इसमें आप 11.90 लाख से 25.6 लाख रुपये तक के फ्लैट खरीद सकते हैं.

DDA फ्लैट्स पर मिलेगा 10 से 15% का डिस्काउंट
DDA फ्लैट्स पर मिलेगा 10 से 15% का डिस्काउंट (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 22, 2024, 5:41 PM IST

Updated : Aug 22, 2024, 8:38 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में अगर आप भी अपना मकान खरीदने की ख्‍वाह‍िश रखते हैं तो अब यह साकार हो सकती है. द‍िल्ली विकास प्राधिकरण की ओर से 'रेडी टू मूव' मकान बेचे जा रहे हैं. गुरुवार से इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. अगर आपका बजट कम है तो भी घबराने की जरूरत नहीं है. डीडीए ने तीन योजनाओं में से एक योजना 'सस्ता घर' भी लॉन्च किया है, जिसमें 34,177 फ्लैट्स बेचे जा रहे हैं. डीडीए लोगों के अपने घर का सपना पूरा करने के ल‍िए इन फ्लैट्स पर 10 से लेकर 15 पर्सेंट तक की छूट दे रहा है.

दिल्ली विकास प्राधिकरण की ओर से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, इन तीनों योजनाओं में अब तक 1569 लोगों की ओर से रजिस्ट्रेशन कराया गया है. अब तक सबसे ज्यादा पंजीकरण सस्ता घर हाउसिंग स्कीम में 750 हुए हैं, जबकि द्वारका हाउसिंग स्कीम 2024 की ई-ऑक्शन योजना में पिछले दो दिनों के भीतर 414 रजिस्ट्रेशन हुए हैं. इसके अलावा मध्यमवर्गीय हाउसिंग स्कीम 2024 में 405 ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है.

डीडीए सस्ता घर हाउसिंग स्कीम: 'डीडीए सस्ता घर हाउसिंग स्कीम-2024' में 34177 फ्लैट्स शामिल हैं. इन सभी फ्लैट्स को दिल्ली के सि‍रसपुर, लोकनायक पुरम, रामगढ़, नरेला और रोहिणी आद‍ि में बनाया गया है. रोह‍िणी के ज‍िन सेक्‍टर्स में फ्लैट्स बेचने के ल‍िए तैयार क‍िये गए हैं, वो 34 और 35 सेक्‍टर में हैं. इस स्‍कीम के सभी फ्लैट्स लोगों के लिए 'रेडी टू मूव' कंडीशन में है. इच्‍छुक आवेदक इन फ्लैट्स को खरीद कर तुरंत यहां शिफ्ट हो सकते हैं.

डीडीए की ओर से सबसे ज्यादा फ्लैट्स नरेला इलाके के अलग-अलग सेक्टरों और उनकी पॉकेट्स में बनाए गए हैं. यह सभी फ्लैट एलआईजी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी वाले फ्लैट्स हैं. सि‍रसपुर इलाके में 700 फ्लैट्स एलआईजी हैं. इनकी कीमत 17.41 लाख रुपए से 17.71 लाख रुपए निर्धारित की गई है. डीडीए इस पर 15% डिस्काउंट दे रहा है. इसके बाद फ्लैट की कीमत 14.8 लाख रुपए से 15.1 लाख रुपए रह जाएगी.

इसी तरह से लोकनायक पुरम में 130 एलआईजी फ्लैट्स हैं, ज‍िनकी कीमत 26.98 लाख से 28.47 लाख रुपए के बीच निर्धारित की गई है. इन पर 10% की छूट दी जा रही है. इसके बाद इनकी कीमत 24.3 लाख रुपए से 25.6 लाख रुपए के बीच रह जाएगी. इसके अलावा रामगढ़ में भी 184 फ्लैट बेचे जा रहे हैं जिसकी कीमत 15.3 लाख रुपए से 16.9 लाख रुपए रखी गई है. इस पर भी 15% छूट दी जा रही है. इसके बाद फ्लैट की कीमत 13.1 लाख रुपए से 14.5 लाख रुपए रह जाएगी.

रोह‍िणी के इन सेक्‍टर्स के फ्लैट्स पर दी जा रही छूट: डीडीए की ओर से रोहिणी सेक्टर 34 और 35 में भी थर्ड और फोर्थ फ्लोर के 603 एलआईजी फ्लैट्स बेचे जा रहे हैं, जिनकी कीमत 14.1 लाख रुपए से 14.4 लाख रुपए निर्धारित की गई है. इन फ्लैट्स पर 10 पर्सेंट की छूट थर्ड फ्लोर और 15% की छूट 4th फ्लोर के लिए दी जा रही है. इसके बाद इनकी कीमत क्रमश: 12.7 लाख रुपए से 13 लाख और 12 लाख से 12.3 लाख रुपए के बीच रह जाएगी. इसी तरह से रोहिणी सेक्टर के 34 और 35 में फर्स्ट और सेकंड फ्लोर के एलआईजी फ्लैट्स की कीमत 14.1 लाख रुपए से 14.4 लाख रुपए रखी गई है. डीडीए की तरफ से इस पर डिस्काउंट नहीं द‍िया गया है.

नरेला में बनाए हैं सबसे ज्‍यादा फ्लैट्स: नरेला इलाके की बात करें तो सेक्टर G7 की पॉकेट 6, 7, 11 में 11752 एलआईजी फ्लैट्स बनाए गए हैं, जिनकी कीमत 28 लाख रुपए निर्धारित की गई है. इस पर 10 फीसदी की छूट भी दी जा रही है. वहीं, नरेला के सेक्टर G2 की पॉकेट 1, 3, 4, 5, 6 में भी 7719 एलआईजी फ्लैट्स तैयार हैं, जिनकी कीमत 27.17 लाख रुपए से 23. 25 लाख रुपए रखी गई है. इन फ्लैटों पर भी डीडीए 10% डिस्काउंट दे रहा है.

नरेला के सेक्‍टर G7/8 की पॉकेट 4 और 5 में भी क्रमश: 3264 और 4048 एलआईजी फ्लैट्स बनाए गए हैं, जिनकी कीमत 23.19 लाख रुपए रखी गई है. इन पर 15% डिस्काउंट देने के बाद यह 19.7 लाख रुपए रह जाएगी. वहीं, सबसे कम कीमत में जो फ्लैट्स लोगों को मिल सकते हैं वो नरेला के सेक्‍टर G2 की पॉकेट 2 और 3 में एलआईजी फ्लैट्स बनाए गए हैं. इनकी कीमत 14 लाख से 14.1 लाख रुपए निर्धारित की है, जिस पर 15% डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस ड‍िस्‍काउंट के बाद कीमत घटकर 11.9 लाख से 12 लाख रह जाएगी.

एलआईजी-ईडब्‍ल्‍यूएस कैटेगरी के ल‍िए होगा यह रज‍िस्‍ट्रेशन अमाउंट: डीडीए की सस्ता घर हाउसिंग स्कीम 2024 के लिए प्राधिकरण की ओर से जो बुकिंग अमाउंट निर्धारित किया गया है, वह ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के फ्लैट्स के लिए 50,000 रुपए और एलआईजी फ्लैट्स के लिए ₹1,00,000 निर्धारित किया गया है. यह बुक‍िंग अमाउंट पूरी तरह से नॉन रिफंडेबल है. हाउसिंग स्कीम में शामिल सभी फ्लैट्स आवेदकों को 'पहले आओ पहले पाओ' के तहत ही मिलेंगे.

10 स‍ितंबर से शुरू होगी फ्लैट्स बुकिंग प्रक्र‍िया: डीडीए सस्ता घर हाउसिंग स्कीम 2024 के लिए आज से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने के बाद फ्लैट बुकिंग की शुरुआत 10 सितंबर 2024 सुबह 11 बजे से होगी. यह स्कीम 31 मार्च 2025 को बंद होगी. पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन बेसिस पर रखा गया है. हर तरह की जानकारी डीडीए की संबंधित आध‍िकार‍िक वेबसाइट www.dda.gov.in, https://eservice.dda.etender.sbi से ली जा सकती है. यहां पर समय-समय पर अपडेट्स दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: दिल्ली में अगर आप भी अपना मकान खरीदने की ख्‍वाह‍िश रखते हैं तो अब यह साकार हो सकती है. द‍िल्ली विकास प्राधिकरण की ओर से 'रेडी टू मूव' मकान बेचे जा रहे हैं. गुरुवार से इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. अगर आपका बजट कम है तो भी घबराने की जरूरत नहीं है. डीडीए ने तीन योजनाओं में से एक योजना 'सस्ता घर' भी लॉन्च किया है, जिसमें 34,177 फ्लैट्स बेचे जा रहे हैं. डीडीए लोगों के अपने घर का सपना पूरा करने के ल‍िए इन फ्लैट्स पर 10 से लेकर 15 पर्सेंट तक की छूट दे रहा है.

दिल्ली विकास प्राधिकरण की ओर से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, इन तीनों योजनाओं में अब तक 1569 लोगों की ओर से रजिस्ट्रेशन कराया गया है. अब तक सबसे ज्यादा पंजीकरण सस्ता घर हाउसिंग स्कीम में 750 हुए हैं, जबकि द्वारका हाउसिंग स्कीम 2024 की ई-ऑक्शन योजना में पिछले दो दिनों के भीतर 414 रजिस्ट्रेशन हुए हैं. इसके अलावा मध्यमवर्गीय हाउसिंग स्कीम 2024 में 405 ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है.

डीडीए सस्ता घर हाउसिंग स्कीम: 'डीडीए सस्ता घर हाउसिंग स्कीम-2024' में 34177 फ्लैट्स शामिल हैं. इन सभी फ्लैट्स को दिल्ली के सि‍रसपुर, लोकनायक पुरम, रामगढ़, नरेला और रोहिणी आद‍ि में बनाया गया है. रोह‍िणी के ज‍िन सेक्‍टर्स में फ्लैट्स बेचने के ल‍िए तैयार क‍िये गए हैं, वो 34 और 35 सेक्‍टर में हैं. इस स्‍कीम के सभी फ्लैट्स लोगों के लिए 'रेडी टू मूव' कंडीशन में है. इच्‍छुक आवेदक इन फ्लैट्स को खरीद कर तुरंत यहां शिफ्ट हो सकते हैं.

डीडीए की ओर से सबसे ज्यादा फ्लैट्स नरेला इलाके के अलग-अलग सेक्टरों और उनकी पॉकेट्स में बनाए गए हैं. यह सभी फ्लैट एलआईजी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी वाले फ्लैट्स हैं. सि‍रसपुर इलाके में 700 फ्लैट्स एलआईजी हैं. इनकी कीमत 17.41 लाख रुपए से 17.71 लाख रुपए निर्धारित की गई है. डीडीए इस पर 15% डिस्काउंट दे रहा है. इसके बाद फ्लैट की कीमत 14.8 लाख रुपए से 15.1 लाख रुपए रह जाएगी.

इसी तरह से लोकनायक पुरम में 130 एलआईजी फ्लैट्स हैं, ज‍िनकी कीमत 26.98 लाख से 28.47 लाख रुपए के बीच निर्धारित की गई है. इन पर 10% की छूट दी जा रही है. इसके बाद इनकी कीमत 24.3 लाख रुपए से 25.6 लाख रुपए के बीच रह जाएगी. इसके अलावा रामगढ़ में भी 184 फ्लैट बेचे जा रहे हैं जिसकी कीमत 15.3 लाख रुपए से 16.9 लाख रुपए रखी गई है. इस पर भी 15% छूट दी जा रही है. इसके बाद फ्लैट की कीमत 13.1 लाख रुपए से 14.5 लाख रुपए रह जाएगी.

रोह‍िणी के इन सेक्‍टर्स के फ्लैट्स पर दी जा रही छूट: डीडीए की ओर से रोहिणी सेक्टर 34 और 35 में भी थर्ड और फोर्थ फ्लोर के 603 एलआईजी फ्लैट्स बेचे जा रहे हैं, जिनकी कीमत 14.1 लाख रुपए से 14.4 लाख रुपए निर्धारित की गई है. इन फ्लैट्स पर 10 पर्सेंट की छूट थर्ड फ्लोर और 15% की छूट 4th फ्लोर के लिए दी जा रही है. इसके बाद इनकी कीमत क्रमश: 12.7 लाख रुपए से 13 लाख और 12 लाख से 12.3 लाख रुपए के बीच रह जाएगी. इसी तरह से रोहिणी सेक्टर के 34 और 35 में फर्स्ट और सेकंड फ्लोर के एलआईजी फ्लैट्स की कीमत 14.1 लाख रुपए से 14.4 लाख रुपए रखी गई है. डीडीए की तरफ से इस पर डिस्काउंट नहीं द‍िया गया है.

नरेला में बनाए हैं सबसे ज्‍यादा फ्लैट्स: नरेला इलाके की बात करें तो सेक्टर G7 की पॉकेट 6, 7, 11 में 11752 एलआईजी फ्लैट्स बनाए गए हैं, जिनकी कीमत 28 लाख रुपए निर्धारित की गई है. इस पर 10 फीसदी की छूट भी दी जा रही है. वहीं, नरेला के सेक्टर G2 की पॉकेट 1, 3, 4, 5, 6 में भी 7719 एलआईजी फ्लैट्स तैयार हैं, जिनकी कीमत 27.17 लाख रुपए से 23. 25 लाख रुपए रखी गई है. इन फ्लैटों पर भी डीडीए 10% डिस्काउंट दे रहा है.

नरेला के सेक्‍टर G7/8 की पॉकेट 4 और 5 में भी क्रमश: 3264 और 4048 एलआईजी फ्लैट्स बनाए गए हैं, जिनकी कीमत 23.19 लाख रुपए रखी गई है. इन पर 15% डिस्काउंट देने के बाद यह 19.7 लाख रुपए रह जाएगी. वहीं, सबसे कम कीमत में जो फ्लैट्स लोगों को मिल सकते हैं वो नरेला के सेक्‍टर G2 की पॉकेट 2 और 3 में एलआईजी फ्लैट्स बनाए गए हैं. इनकी कीमत 14 लाख से 14.1 लाख रुपए निर्धारित की है, जिस पर 15% डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस ड‍िस्‍काउंट के बाद कीमत घटकर 11.9 लाख से 12 लाख रह जाएगी.

एलआईजी-ईडब्‍ल्‍यूएस कैटेगरी के ल‍िए होगा यह रज‍िस्‍ट्रेशन अमाउंट: डीडीए की सस्ता घर हाउसिंग स्कीम 2024 के लिए प्राधिकरण की ओर से जो बुकिंग अमाउंट निर्धारित किया गया है, वह ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के फ्लैट्स के लिए 50,000 रुपए और एलआईजी फ्लैट्स के लिए ₹1,00,000 निर्धारित किया गया है. यह बुक‍िंग अमाउंट पूरी तरह से नॉन रिफंडेबल है. हाउसिंग स्कीम में शामिल सभी फ्लैट्स आवेदकों को 'पहले आओ पहले पाओ' के तहत ही मिलेंगे.

10 स‍ितंबर से शुरू होगी फ्लैट्स बुकिंग प्रक्र‍िया: डीडीए सस्ता घर हाउसिंग स्कीम 2024 के लिए आज से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने के बाद फ्लैट बुकिंग की शुरुआत 10 सितंबर 2024 सुबह 11 बजे से होगी. यह स्कीम 31 मार्च 2025 को बंद होगी. पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन बेसिस पर रखा गया है. हर तरह की जानकारी डीडीए की संबंधित आध‍िकार‍िक वेबसाइट www.dda.gov.in, https://eservice.dda.etender.sbi से ली जा सकती है. यहां पर समय-समय पर अपडेट्स दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Aug 22, 2024, 8:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.