बिलासपुर: अगर आप भी अपने मकान में किराएदार रखने जा रहे हैं तो सावधान हो जाइए. कहीं ऐसा न हो कि आप बिना गलती के ही किसी कानूनी प्रक्रिया में फंस जाए. किराएदार रखने से पहले आपको कुछ सावधानी रखनी चाहिए. साथ ही कानूनी प्रक्रिया के साथ ही नियमों के बारे में भी आपको जानकारी होनी चाहिए. ऐसे में आप भविष्य में किराएदार की ओर से किए अपराध में पुलिस कार्रवाई में फंसने से बच सकते हैं. वरना आप पर भी पुलिस कार्रवाई कर सकती है. वह भी बगैर गलती है.
ऐसे में आपको पुलिस द्वारा बताए गए इन नियमों का पालन करना चाहिए. कुछ प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आप अपने आप को सुरक्षित रख सकते हैं. आपके किराएदार और आपको आने वाले भविष्य में होने वाली परेशानियों से निजात मिल सकता है. अगर आप किराएदार के विषय में पुलिस को जानकारी दे दें और अपनी सारी परेशानियां दूर कर लें. आपका किराएदार आपसे भले ही ना मानें, लेकिन जब वह पुलिस के पास जाएगा तो उसे कानूनी प्रक्रिया को पूरा करना जरूरी हो जाएगा. आइए जानते हैं कानूनी प्रक्रिया...
किराएदार रखने से पहले जान लें नियम: दरअसल, बिलासपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में चोरी, हत्या और लूट की घटनाएं दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है. कई बार ऐसे मामलो में जिले के अलावा प्रदेश के बाहर के लोग भी घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं.ऐसे में पुलिस को उन्हें खोजने में काफी दिक्कत होती है. ऐसे मामलों से निपटने के लिए कानून में प्रावधान है कि बाहर से आकर शहर में रहने वालों और किरायादारों के लिए थानों में मुसाफिर दर्ज का प्रावधान रखा गया है. इसमें कुछ प्रक्रियाएं होती है, जिन्हें पूरा करना होता है.
मुसाफिरी दर्ज होने से आसान हो जाता है अपराधियों को पकड़ना: बिलासपुर के थानों में मुसाफिरी दर्ज नहीं हो रही है. इससे लगातार चोरियों के बढ़ने और बाहरी गैंग के शहर में आकर चोरी करने के मामले बढ़ने लगे है. कई बार पुलिस इन अज्ञात लोगों को पकड़ने में नाकाम रहती है. उनके विषय में कोई जानकारी ही नहीं हो पाती है. कई बार ऐसे अपराधियों का सीसीटीवी फुटेज तो मिल जाता है, लेकिन इनके विषय में कहीं कोई रिकॉर्ड नहीं होने से भी अपराधियों को इसका फायदा मिलता है. ऐसे मामलों से निपटने के लिए ही कानून में मुसाफिरी दर्ज की जाती है.
क्या है मुसाफिरी दर्ज और क्या हैं इसके फायदे: बिलासपुर की एएसपी अर्चना झा ने मुसाफिरी दर्ज के विषय ईटीवी से बातचीत के दौरन बताया. उन्होंने कहा कि, "मुसाफिरी दर्ज करना एक कानूनी प्रक्रिया होती है. यह कानूनी प्रक्रिया संबंधित थानों में पूरी की जाती है. जैसे आप जिस किसी भी थाना क्षेत्र में रहते हैं, वहां के पुलिस थाने में मुसाफिरी दर्ज की जाती है. इसकी जरूरत तब पड़ती है, जब आपके मकान में कोई बाहरी किरायादार आकर रहता है. जिसके विषय में आपको ज्यादा जानकारी नहीं होती है. वह कहां से आया है? क्या करता है ? वह अपना बताया हुआ पता सही बता रहा है या गलत? ऐसे में मकान मालिक को सबसे पहले थाना में जानकारी देनी चाहिए. बाहरी लोगो का शहर प्रवेश और रोजगार करने वालों के साथ ही किराएदारों की जानकारी को थानों में देना मुसाफिरी दर्ज कराना कहते है. ऐसे लोगों की जानकारी पहले पुलिस लेती है. इससे चोरी के वारदात को अंजाम देने वालों को पहचान होने और मुसाफिरी दर्ज का मिलान किया जाता था, जिससे चोरों को आसानी से पकड़ा जाता था. यदि चोर या अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद फरार भी जाए तो उसके रिकॉर्ड से उसे उसके सही पाए पर जाकर पकड़ लिया जाता है. अगर आप अपने किराएदार की जानकारी नहीं दिए है और कभी कोई घटना कर वह फरार हो जाएगा तो आप मुसीबत में फंस सकते है."
पहले जिस तरह मुसाफिरी दर्ज होता था शायद अब नही हो रहा है. यही कारण है कि अपराधी अपराध करने बाद फरार हो जाते है.उनकी जानकारी पुलिस को नहीं होती. पहले की तरह अब इस ओर पुलिस का ध्यान नहीं रहता. यही कारण है कि चोरियों की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. बेहतर पुलिसिंग का हिस्सा माना जाता था मुसाफिर दर्ज करने की प्रक्रिया को, ताकि बाहरी लोगो के आने जाने की जानकारी पुलिस को रहे और इससे अपराध में कमी आती थी.आम लोगों को हमेशा डर रहता है कि कहीं उनके घर में चोरी न हो जाए. -अजय सिंह, स्थानीय
शहर में बढ़ रहे हैं अपराध: बता दें कि शहर में लगातार चोरी सहित अन्य अपराधिक घटनाएं बढ़ रही है. इससे आम नागरिक खौफ में रहते है. ऐसे में पुलिस आम लोगों को मुसाफिरी दर्ज कराने की हिदायत दे रही है. ऐसा करने पर मकान मालिक को किराएदार के अपराध करने से आगामी दिनों में कोई दिक्कत नहीं होगी.