ETV Bharat / state

कोडरमा स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटाले की जांच तेज, क्षेत्रीय उपमहानिदेशक ने सतगावां स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों से की पूछताछ - Koderma Health Department

Scam in Koderma Health Department. कोडरमा स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटाले की जांच तेज हो गई है. क्षेत्रीय उप महानिदेशक ने सतगावां स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों से मामले में पूछताछ की है.

Scam in Koderma Health Department
सतगावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 26, 2024, 9:32 AM IST

कोडरमा: जिले के सतगावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जननी सुरक्षा योजना में हुए घोटाले को लेकर जांच तेज हो गई है. जिला स्तरीय जांच टीम के बाद क्षेत्रीय उप महानिदेशक सिद्धार्थ सान्याल ने सतगावां का दौरा किया. जांच के क्रम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, लिपिक सह लेखा प्रबंधक अजीत कुमार समेत अन्य कर्मचारियों से गहन पूछताछ की. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सत्यनारायण भगत की लापरवाही पाई.

कोडरमा स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटाले की जांच तेज (ईटीवी भारत)

जांच टीम को लिपिक अजीत कुमार, बीपीएम मनोज राम, बीटीटी दिनेश चौधरी समेत अन्य की भूमिका भी संदिग्ध लगी. जांच के दौरान सामने आया कि इन लोगों ने मिलीभगत कर जननी सुरक्षा योजना की लाखों रुपये की राशि का बंदरबांट किया है. बता दें कि कोडरमा के सतगावां स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों ने संस्थागत प्रसव के लिए महिलाओं को दी जाने वाली राशि को अपने परिजनों के बैंक खाते में ट्रांसफर करने का कारनामा किया था.

जननी सुरक्षा योजना के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रही अन्य योजनाओं का डाटा भी जांचा गया. क्षेत्रीय महानिदेशक सिद्धार्थ सान्याल ने बताया कि जननी सुरक्षा योजना और अन्य योजनाओं की जांच की जा रही है, जिन लोगों के खातों में पैसे गए हैं उनका डाटा एकत्र कर लिया गया है, बैंक खाते से भी इसका मिलान किया जाएगा. उन्होंने बताया कि वित्तीय अनियमितता हुई है, जिसमें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सत्यनारायण भगत शामिल नहीं हैं, लेकिन उनकी लापरवाही के कारण इतना बड़ा घोटाला हुआ है.

कोडरमा: जिले के सतगावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जननी सुरक्षा योजना में हुए घोटाले को लेकर जांच तेज हो गई है. जिला स्तरीय जांच टीम के बाद क्षेत्रीय उप महानिदेशक सिद्धार्थ सान्याल ने सतगावां का दौरा किया. जांच के क्रम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, लिपिक सह लेखा प्रबंधक अजीत कुमार समेत अन्य कर्मचारियों से गहन पूछताछ की. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सत्यनारायण भगत की लापरवाही पाई.

कोडरमा स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटाले की जांच तेज (ईटीवी भारत)

जांच टीम को लिपिक अजीत कुमार, बीपीएम मनोज राम, बीटीटी दिनेश चौधरी समेत अन्य की भूमिका भी संदिग्ध लगी. जांच के दौरान सामने आया कि इन लोगों ने मिलीभगत कर जननी सुरक्षा योजना की लाखों रुपये की राशि का बंदरबांट किया है. बता दें कि कोडरमा के सतगावां स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों ने संस्थागत प्रसव के लिए महिलाओं को दी जाने वाली राशि को अपने परिजनों के बैंक खाते में ट्रांसफर करने का कारनामा किया था.

जननी सुरक्षा योजना के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रही अन्य योजनाओं का डाटा भी जांचा गया. क्षेत्रीय महानिदेशक सिद्धार्थ सान्याल ने बताया कि जननी सुरक्षा योजना और अन्य योजनाओं की जांच की जा रही है, जिन लोगों के खातों में पैसे गए हैं उनका डाटा एकत्र कर लिया गया है, बैंक खाते से भी इसका मिलान किया जाएगा. उन्होंने बताया कि वित्तीय अनियमितता हुई है, जिसमें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सत्यनारायण भगत शामिल नहीं हैं, लेकिन उनकी लापरवाही के कारण इतना बड़ा घोटाला हुआ है.

यह भी पढ़ें:

झारखंड के इस जिले में पुरुष भी होते थे प्रेग्नेंट!, कराया जाता था संस्थागत प्रसव, जानिए क्या है माजरा - Janani Suraksha Yojana

मौत के दो वर्ष बाद बुधन ने की मजदूरी, भुगतान भी लिया, जानिए इसके पीछे क्या है राज - MNREGA Scam in Giridih

गावां स्वास्थ्य केंद्र दवा घोटाला: एक दिन खरीदी, उसी दिन स्टॉक खत्म, सिविल सर्जन बोले- दोषी बचेंगे नहीं - Giridih medicine scam

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.