ETV Bharat / state

जोधपुर में बोले शेखवात, दुष्कर्म की घटनाएं स्वीकार्य नहीं, सख्त कार्रवाई करे सरकार - Shekhawat on rape incidents

जोधपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जिले में हो रही दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर कहा कि इस तरह के हालात बिल्कुल ही स्वीकार्य नहीं हैं.

Shekhawat on rape incidents
रेप की घटनाओं पर गजेंद्र शेखावत का बयान (ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 31, 2024, 4:04 PM IST

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (ETV Bharat Jodhpur)

जोधपुर : केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शनिवार को जोधपुर पहुंचे. गजेंद्र सिंह शेखावत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जोधपुर में नाबालिग के साथ हो रहे अत्याचार दुर्भाग्यपूर्ण हैं. शेखावत ने कहा कि इस तरह के हालात बिल्कुल ही स्वीकार्य नहीं हैं.

प्रशासन को तुरंत इस बात पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करनी चाहिए. शेखावत ने कहा कि अगर आधिकारिक चूक हुई है, तो इसके लिए जिम्मेदार जो भी हैं, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई सरकार करे. "मैंने प्रशासन और सरकार से भी आग्रह किया है कि ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाए और सबसे सख्त सजा मिले."

इसे भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री शेखावत बोले-NICDP में जोधपुर-पाली को शामिल करने से जोधपुर क्षेत्र के विकास को लगेंगे पंख - Jodhpur Pali Included in NICDP

हरियाणा में फिर बनेगी सरकार : इसके अलावा हरियाणा में हो रहे चुनाव को लेकर शेखावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सभी चुनाव गंभीरता के साथ लड़ती है और मुझे पूरा भरोसा है कि हरियाणा में डबल इंजन की सरकार ने पिछले 10 साल से हरियाणा व देश में प्रगति की है, जिससे हरियाणा में भी परिवर्तन हुआ है. हरियाणा में निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी तीसरी बार लगातार सरकार बनाएगी. जोधपुर आए गजेंद्र सिंह शेखावत देश के मशहूर कवि और अभिनेता शैलेश लोढ़ा के घर पहुंचे और उनके पिता के निधन पर संवेदनाएं व्यक्त की.

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (ETV Bharat Jodhpur)

जोधपुर : केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शनिवार को जोधपुर पहुंचे. गजेंद्र सिंह शेखावत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जोधपुर में नाबालिग के साथ हो रहे अत्याचार दुर्भाग्यपूर्ण हैं. शेखावत ने कहा कि इस तरह के हालात बिल्कुल ही स्वीकार्य नहीं हैं.

प्रशासन को तुरंत इस बात पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करनी चाहिए. शेखावत ने कहा कि अगर आधिकारिक चूक हुई है, तो इसके लिए जिम्मेदार जो भी हैं, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई सरकार करे. "मैंने प्रशासन और सरकार से भी आग्रह किया है कि ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाए और सबसे सख्त सजा मिले."

इसे भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री शेखावत बोले-NICDP में जोधपुर-पाली को शामिल करने से जोधपुर क्षेत्र के विकास को लगेंगे पंख - Jodhpur Pali Included in NICDP

हरियाणा में फिर बनेगी सरकार : इसके अलावा हरियाणा में हो रहे चुनाव को लेकर शेखावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सभी चुनाव गंभीरता के साथ लड़ती है और मुझे पूरा भरोसा है कि हरियाणा में डबल इंजन की सरकार ने पिछले 10 साल से हरियाणा व देश में प्रगति की है, जिससे हरियाणा में भी परिवर्तन हुआ है. हरियाणा में निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी तीसरी बार लगातार सरकार बनाएगी. जोधपुर आए गजेंद्र सिंह शेखावत देश के मशहूर कवि और अभिनेता शैलेश लोढ़ा के घर पहुंचे और उनके पिता के निधन पर संवेदनाएं व्यक्त की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.