भिलाई दुर्ग: छत्तीसगढ़ बारिश से तरबतर हो रहा है. प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने सरगुजा संभाग के तीन जिलों कोरिया, बलरामपुर और सूरजपुर में रेड अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में बहुत से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. कोरबा, सरगुजा और जशपुर में भारी बारिश का अलर्ट है. यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा मुंगेली, बिलासपुर, जांजगीर चांपा, रायगढ़, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर में येलो अलर्ट है.
छत्तीसगढ़ में इन जिलों में भारी बारिश: मौसम विभाग ने जारी संभावना के मुताबिक प्रदेश में दुर्ग सहित मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, बिलासपुर, मुंगेली, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी और कांकेर जिले में एक दो स्थानों पर हैवी रेन की संभावना है. इसके देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों के लिए अलर्ट भी जारी किया है.
भिलाई में लगातार बारिश से जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. पिछले 2 दिन से बारिश रुक नहीं रही है. जिससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. तापमान 20 डिग्री सेंटीग्रेट तक पहुंच गया और लोगों को सुबह और रात में ठंड का अहसास होने लगा है. कई इलाकों में पानी भरने की सूचना मिल रही है. पटरी पास के लोगों को सेक्टर से जोड़ने वाला सुपेला अंडरब्रिज पानी से भर चुका है.
जिलेवार मौसम की चेतावनी दिनांक 02.08.2024 से 06.08.2024 तक Districtwise Five Days Weather Warning for Chhattisgarh date: 02.08.2024 to 06.08.2024 #imdraipur #weatherforecast #mausamvibhag pic.twitter.com/e8wN8Nw9Nc
— Meteorological Centre Raipur (@CentreRaipur) August 2, 2024
अगले 24 घंटे भारी बारिश का अलर्ट: दुर्ग जिले में आने वाले 24 घंटों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान कुछ जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. वही कुछ जगह मध्यम बारिश हो सकती है. भारी बारिश से शहर में जलभराव की स्थिति के साथ ही सड़कों में जल भराव देखने को मिल सकता है. चेतावनी जारी की गई है कि बारिश होने से शहर के अंडब्रिज में जलभराव हो सकता है. ज्यादा बारिश के चलते सड़क में विजिविल्टी कम हो सकती है, कच्ची सड़कें धंस सकती हैं. कमजोर बिल्डिंग में नुकसान हो सकता है.
दुर्ग जिले में अब तक हुई बारिश: दुर्ग जिले में अब तक सामान्य से 23 प्रतिशत कम बारिश हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक जिले में अबतक 409.5 मिलीमीटर बारिश हुई है, जबकि सामान्य स्थिति में यह 516.5 होना चाहिए था. इदुर्ग जिले में 1 जून से 2 अगस्त तक 378.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है. कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से अब तक सबसे ज्यादा बारिश 654.8 मिमी पाटन तहसील में और न्यूनतम 261.4 मिमी बोरी तहसील में दर्ज की गई है।. इसके अलावा तहसील दुर्ग में 326.4 मिमी, तहसील धमधा में 264.4 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 336.6 मिमी और तहसील अहिवारा में 426.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। 02 अगस्त को तहसील दुर्ग में 9.0 मिमी, तहसील धमधा में 10.0 मिमी, तहसील पाटन में 31.1 मिमी, तहसील बोरी में 15.2, तहसील भिलाई-3 में 14.0 मिमी और तहसील अहिवारा में 12.7 मिमी बारिश दर्ज की गई.