मेरठ : प्रयागराज महाकुंभ 2025 में बस चालकों की कमी दूर करने के लिए परिवहन विभाग रोजगार मेले के माध्यम से संविदा चालकों की भर्ती करेगा. रोजगार मेला मंगलवार से 6 दिसंबर तक लगेगा. इसमें युवाओं के लिए बतौर चालक नौकरी हासिल करने का मौका है. जानिए सलेक्शन और सैलेरी समेत पूरी प्रक्रिया...
मेरठ सोहराब गेट डिपो प्रभारी सैयद आसिफ अली के अनुसार डिपो परिसर में तीन दिसंबर से रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. इसमें रोडवेज बसों के संविदा चालकों की भर्ती प्रक्रिया होगी. रोजगार मेला 6 दिसंबर तक चलेगा. जिसमें चालक के लिए पात्र युवा आवेदन कर सकते हैं. साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थियों को अपने तमाम मूल दस्तावेजों की प्रति लानी होगी. चालक पद के आवेदक के पास कम से कम 2 वर्ष पुराना हैवी लाइसेंस व आधार कार्ड होना चाहिए. आवेदक की शैक्षिक योग्यता न्यूनतम आठवीं पास है. इसके अतिरिक्त कम से कम 5 फीट 3 इंच हाइट होनी अनिवार्य है. आवेदक की न्यूनतम उम्र 23 वर्ष 6 माह जबकि अधिकतम आयु सीमा 58 वर्ष तक लागू है.
सैयद आसिफ अली के अनुसार आवेदकों को तय समय पर अपने सभी डॉक्यूमेंट डिपो में कार्यालय में जमा करने होंगे. उसके पश्चात डॉक्यूमेंट का वेरीफिकेशन होगा तत्पश्चात दोपहर अपराह्न 3:00 बजे के बाद टेस्ट लिया जाएगा. साक्षात्कार की प्रक्रिया कई दिन तक चलेगी. इसके बाद रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा.
सोहराब गेट डिपो के एआरएम सोमपाल सिंह बताते हैं कि जिन आवेदकों की नियुक्ति चालक के तौर पर होगी उन्हें नियमानुसार भुगतान किया जाएगा. चालक को दो रुपये 18 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से भुगतान किया जाएगा. हालांकि मेरठ और गाजियाबाद में परिवहन निगम के चालकों को दो रुपये 18 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से भुगतान होता है. जबकि आसपास के अन्य जनपदों में एक रुपया 89 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से भुगतान किया जाता है. इसके अतिरिक्त चालकों को रात्रि भत्ता भी दिया जाएगा. चालकों के लिए इसके अतिरिक्त ऐसे चालक जो 22 ड्यूटी पूरे माह में करते हैं, कम से कम 5000 किलोमीटर अगर परिवहन निगम के चालक बस चलाते हैं तो उन्हें तीन हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी.
यह भी पढ़ें : अच्छी खबर! मेरठ में रोजगार मेला, टेलीकॉम सेक्टर की कई कंपनियां देंगी नौकरियों का ऑफर