ETV Bharat / state

लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्तियां, छह दिन तक सीधे साक्षात्कार का मौका - Lady Hardinge Medical College

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 8, 2024, 12:42 PM IST

Lady Hardinge Medical College: दिल्ली के लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में भर्तियां निकाली गई हैं. यह भर्तियां सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर के पदों के लिए निकाली गईं. आइए जानते हैं इसके लिए क्या है आयु सीमा और योग्यता..

लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज
लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज (ETV Bharat)

नई दिल्ली: राजधानी के प्रतिष्ठित लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर के पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. इस कॉलेज से सुचेता कृपलानी अस्पताल और कलावती सरन बाल चिकित्सालय अस्पताल भी जुड़े हुए हैं. मेडिकल कॉलेज द्वारा नौकरी पर रखे जाने वाले सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों को इन दोनों अस्पतालों में प्रैक्टिस करने का मौका मिलता है. इन पदों पर भर्ती 89 दिन के कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर की जा रही है. लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के निदेशक द्वारा जारी विज्ञापन अधिसूचना में 90 पदों पर सीधे साक्षात्कार के द्वारा भर्तियां निकाली गई हैं.

सीनियर रेजिडेंट के पद पर नौकरी करने के इच्छुक अनुभवी डॉक्टर, 18 जून से लेकर 24 जून तक साक्षात्कार के लिए सुबह 10.30 बजे पहुंच सकते हैं. अलग-अलग स्पेशियलिटीज के डॉक्टर के लिए 90 पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं. इनमें सबसे ज्यादा 10 पदों पर भर्ती एनेस्थेसियोलॉजिस्ट (एनेस्थीसिया डॉक्टर) की होनी है. वहीं बायोकेमिस्ट्री के पांच डॉक्टरों की भी भर्ती के अलावा दूसरे स्पेशिएलिटी के अलग-अलग विभागों को दो से तीन डॉक्टरों की जरूरत है.

विभिन्न पदों पर निकली भर्तियां
विभिन्न पदों पर निकली भर्तियां (ETV Bharat)

यह है आयु सीमा: आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा सामान्य वर्ग के लिए 45 वर्ष रखी गई है. वहीं ओबीसी वर्ग को 5 वर्ष, दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 15 वर्ष और एससी-एसटी उम्मीदवारों के लिए 10 वर्ष की छूट रखी गई है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के 62 अस्पतालों में ACB की छापेमारी, 40 अस्पतालों में मिली खामियां

पदों के लिए योग्यता: आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को एमबीबीएस डिग्री के साथ ही दिल्ली मेडिकल काउंसिल में पंजीकृत होना अनिवार्य है. इसके साथ ही डेंटल वाले डॉक्टर को डेंटल काउंसिल आफ इंडिया से भी पंजीकृत होना जरूरी है. आवेदन के साथ पंजीकरण की रसीद भी दिखानी होगी. इसके अलावा अनुभव प्रमाण पत्र, संबंधित श्रेणी का जाति प्रमाण पत्र और अगर कोई उम्मीदवार पहले से किसी सरकारी अस्पताल में कार्यरत है तो वहां से उसे एनओसी भी लेकर देनी होगी. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी सीधे कॉलेज की वेबसाइट पर जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें- विवेक विहार बेबी केयर अस्पताल अग्निकांड के आरोपी डॉ. आकाश की जमानत याचिका खारिज

नई दिल्ली: राजधानी के प्रतिष्ठित लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर के पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. इस कॉलेज से सुचेता कृपलानी अस्पताल और कलावती सरन बाल चिकित्सालय अस्पताल भी जुड़े हुए हैं. मेडिकल कॉलेज द्वारा नौकरी पर रखे जाने वाले सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों को इन दोनों अस्पतालों में प्रैक्टिस करने का मौका मिलता है. इन पदों पर भर्ती 89 दिन के कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर की जा रही है. लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के निदेशक द्वारा जारी विज्ञापन अधिसूचना में 90 पदों पर सीधे साक्षात्कार के द्वारा भर्तियां निकाली गई हैं.

सीनियर रेजिडेंट के पद पर नौकरी करने के इच्छुक अनुभवी डॉक्टर, 18 जून से लेकर 24 जून तक साक्षात्कार के लिए सुबह 10.30 बजे पहुंच सकते हैं. अलग-अलग स्पेशियलिटीज के डॉक्टर के लिए 90 पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं. इनमें सबसे ज्यादा 10 पदों पर भर्ती एनेस्थेसियोलॉजिस्ट (एनेस्थीसिया डॉक्टर) की होनी है. वहीं बायोकेमिस्ट्री के पांच डॉक्टरों की भी भर्ती के अलावा दूसरे स्पेशिएलिटी के अलग-अलग विभागों को दो से तीन डॉक्टरों की जरूरत है.

विभिन्न पदों पर निकली भर्तियां
विभिन्न पदों पर निकली भर्तियां (ETV Bharat)

यह है आयु सीमा: आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा सामान्य वर्ग के लिए 45 वर्ष रखी गई है. वहीं ओबीसी वर्ग को 5 वर्ष, दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 15 वर्ष और एससी-एसटी उम्मीदवारों के लिए 10 वर्ष की छूट रखी गई है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के 62 अस्पतालों में ACB की छापेमारी, 40 अस्पतालों में मिली खामियां

पदों के लिए योग्यता: आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को एमबीबीएस डिग्री के साथ ही दिल्ली मेडिकल काउंसिल में पंजीकृत होना अनिवार्य है. इसके साथ ही डेंटल वाले डॉक्टर को डेंटल काउंसिल आफ इंडिया से भी पंजीकृत होना जरूरी है. आवेदन के साथ पंजीकरण की रसीद भी दिखानी होगी. इसके अलावा अनुभव प्रमाण पत्र, संबंधित श्रेणी का जाति प्रमाण पत्र और अगर कोई उम्मीदवार पहले से किसी सरकारी अस्पताल में कार्यरत है तो वहां से उसे एनओसी भी लेकर देनी होगी. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी सीधे कॉलेज की वेबसाइट पर जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें- विवेक विहार बेबी केयर अस्पताल अग्निकांड के आरोपी डॉ. आकाश की जमानत याचिका खारिज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.