ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में रोजगार मेला, 533 पदों पर भर्ती, ये डॉक्यमेंट्स जरूर ले जाएं - Job Fair

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 5, 2024, 7:34 AM IST

Job Fair Balodabazar, RojgarMela छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है. 12 सितंबर को बलौदाबाजार में जॉब फेयर लगाया जा रहा है. इस रोजगार मेले में कई प्राइवेट कंपनियां पहुंच रही है. 533 पदों के लिए ये कंपनियां युवाओं से एप्लीकेशन लेगी. कलेक्टर दीपक सोनी ने युवाओं से रोजगार मेले में जरूर शामिल होने की अपील की है. Recruitment Balodabazar

Job Fair Balodabazar
बलौदाबाजार में रोजगार मेला (ETV Bharat Chhattisgarh)

बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में जिला प्रशासन और अलग अलग विभागों के सहयोग से 12 सितंबर को रोजगार मेला सह-हम होंगे कामयाब कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. दाउ कल्याण सिंह कॉलेज परिसर के सेमीनार हॉल में 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक रोजगार मेला लगाया जा रहा है. इस जॉब फेयर में प्राइवेट कंपनियां 533 पदों के लिए आवेदन लेगी. कलेक्टर दीपक सोनी ने ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार मेले में शामिल होने की अपील की है.

job fair at Balodabazar
बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी (ETV Bharat Chhattisgarh)

इन जगहों पर मिलेगी नौकरी: रोजगार मेला में आनंद हास्पिटल बलौदाबाजारा में ओटी टेक्नीशियन के 2, नर्स के 2, एकाउंटेंट के 1, मार्केटिंग के 1, कम्प्यूटर ऑपरेटर 1, डॉक्टर 4 पद, शैक्षणिक योग्यता 12 वीं, स्नातक, डिप्लोमा, बीएएमएस एवं एमबीबीएस उत्तीर्ण, अनुभव 3 से 5 वर्ष, उम्र 18 से 35, वेतन 8 हजार रुपये से 60 हजार रुपये तक देय होगा. कार्यक्षेत्र बलौदाबाजार होगा.

शिवनाथ हुंडई बलौदाबाजार में सेल्स के 5 पद, शैक्षणिक योग्यता 12 वीं उत्तीर्ण, उम्र 18 से 30 वर्ष, वेतन 10 हजार रुपये तक देय, कार्यक्षेत्र बलौदाबाजार होगा.

पिपल ट्री वेनटंर्स रायपुर में होम केयर के 50 पद, कॉल सेंटर 30 पद, सेक्युरिटी गार्ड 25 पद, आईटीआई टेक्नीशियन 35 पद, बैंकिग सेक्टर 15 पद, फील्ड ऑफिसर 15 पद, पिकर्स 20 पद, रिटेल बैक ऑफिसर 20 पद, डिलीवरी बॉय 10 पद, शैक्षणिक योग्यता 10 वीं से स्नातक, आईटीआई उत्तीर्ण, उम्र 18 से 30 वर्ष, वेतन 10 हजार से 15 हजार रुपये तक पदानुसार देय, कार्यक्षेत्र छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश रहेगा.

माई डिग्री इंफार्मेशन प्रा.लि. रायपुर की तरफ से कम्प्यूटर ऑपरेटर 10 पद, टेली कॉलर 20 पद, मार्केटिंग 20, टीचर 10 पद, आईटीआई टेक्निशियन 15 पद, शैक्षणिक योग्यता 12 वीं से स्नातक, आईटीआई, बीएड, डीसीए उत्तीर्ण, अनुभव 0 से 5 वर्ष तक, उम्र 18 से 35 वर्ष, वेतन 10 हजार से 15 हजार रुपये तक पदानुसार देय, कार्यक्षेत्र रायपुर होगा.

शिवशक्ति एग्रीकल्चर रायपुर द्वारा सेल्समेन 75 पद, शैक्षणिक योग्यता 12 वीं उत्तीर्ण, उम्र 22 से 45 वर्ष, वेतन 8 हजार से 30 हजार रुपये तक पदानुसार देय, कार्यक्षेत्र बेमेतरा, बसना, खरसिया और चंद्रपुर होगा.

मुथुट माईक्रो फाइनेंस रायपुर द्वारा रिलेशनशिप ऑफिसर के 35 पद, शैक्षणिक योग्यता 12 वीं से स्नातक उत्तीर्ण, उम्र 18 से 35, वेतन 15 हजार से 20 हजार रुपये तक पदानुसार देय, कार्यक्षेत्र छत्तीसगढ़ होगा.

किरण हुंडई बलौदाबाजार द्वारा सेल्स के 5 पद, शैक्षणिक योग्यता 10 वीं से 12वीं उत्तीर्ण, उम्र 18 से 30 वेतन 8 हजार तक देय, कार्यक्षेत्र बलौदाबाजार होगा.

एलआईसी ऑफ इंडिया बलौदाबाजार द्वारा एलआईसी अभिकर्ता के 100 पद महिला, शैक्षणिक योग्यता 10 वीं उत्तीर्ण, उम्र 18 से 35 वर्ष, वेतन 7 हजार और कमिशन देय, कार्यक्षेत्र बलौदाबाजार होगा.

श्री सीमेंट प्लांट खपराडीह द्वारा सह प्रबंधक (टेक्स) के 1 पद, सर्वेयर के 1 पद, शैक्षणिक योग्यता सीए, डिप्लोमा सर्वेयर उत्तीर्ण, उम्र 25 से 35, अनुभव 2 से 4 वर्ष, वेतन कम्पनी की तरफ से निर्धारित देय, कार्यक्षेत्र श्री सीमेंट प्लांट खपराडीह होगा.

ये सभी लगेंगे दस्तावेज: जो अभ्यर्थी बलौदाबाजार या फिर पूरे छत्तीसगढ़ में कहीं भी नौकरी करना चाहते हैं वो अपने शैक्षणिक दस्तावेज, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट फोटो अपने साथ जरूर ले जाएं. जिला रोजगार कार्यालय बलौदाबाजार से या फोन नंबर. 07727-222143 पर भी और डीटेल में जानकारी ले सकते हैं.

12वीं पास के लिए नौकरी, आवास मित्र बनकर कमाएं पैसे, इस तारीख से पहले करें अप्लाई - Awas Mitra
सरकारी शिक्षक नौकरी संकट: 2900 नवनियुक्त सहायक शिक्षकों का भविष्य अधर में - Chhattisgarh Assistant teachers
कम पढ़े लिखे नौजवानों की खुल सकती है किस्मत,इस जिले में लग रहा मेगा जॉब कैंप - Jobs in Cg

बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में जिला प्रशासन और अलग अलग विभागों के सहयोग से 12 सितंबर को रोजगार मेला सह-हम होंगे कामयाब कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. दाउ कल्याण सिंह कॉलेज परिसर के सेमीनार हॉल में 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक रोजगार मेला लगाया जा रहा है. इस जॉब फेयर में प्राइवेट कंपनियां 533 पदों के लिए आवेदन लेगी. कलेक्टर दीपक सोनी ने ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार मेले में शामिल होने की अपील की है.

job fair at Balodabazar
बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी (ETV Bharat Chhattisgarh)

इन जगहों पर मिलेगी नौकरी: रोजगार मेला में आनंद हास्पिटल बलौदाबाजारा में ओटी टेक्नीशियन के 2, नर्स के 2, एकाउंटेंट के 1, मार्केटिंग के 1, कम्प्यूटर ऑपरेटर 1, डॉक्टर 4 पद, शैक्षणिक योग्यता 12 वीं, स्नातक, डिप्लोमा, बीएएमएस एवं एमबीबीएस उत्तीर्ण, अनुभव 3 से 5 वर्ष, उम्र 18 से 35, वेतन 8 हजार रुपये से 60 हजार रुपये तक देय होगा. कार्यक्षेत्र बलौदाबाजार होगा.

शिवनाथ हुंडई बलौदाबाजार में सेल्स के 5 पद, शैक्षणिक योग्यता 12 वीं उत्तीर्ण, उम्र 18 से 30 वर्ष, वेतन 10 हजार रुपये तक देय, कार्यक्षेत्र बलौदाबाजार होगा.

पिपल ट्री वेनटंर्स रायपुर में होम केयर के 50 पद, कॉल सेंटर 30 पद, सेक्युरिटी गार्ड 25 पद, आईटीआई टेक्नीशियन 35 पद, बैंकिग सेक्टर 15 पद, फील्ड ऑफिसर 15 पद, पिकर्स 20 पद, रिटेल बैक ऑफिसर 20 पद, डिलीवरी बॉय 10 पद, शैक्षणिक योग्यता 10 वीं से स्नातक, आईटीआई उत्तीर्ण, उम्र 18 से 30 वर्ष, वेतन 10 हजार से 15 हजार रुपये तक पदानुसार देय, कार्यक्षेत्र छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश रहेगा.

माई डिग्री इंफार्मेशन प्रा.लि. रायपुर की तरफ से कम्प्यूटर ऑपरेटर 10 पद, टेली कॉलर 20 पद, मार्केटिंग 20, टीचर 10 पद, आईटीआई टेक्निशियन 15 पद, शैक्षणिक योग्यता 12 वीं से स्नातक, आईटीआई, बीएड, डीसीए उत्तीर्ण, अनुभव 0 से 5 वर्ष तक, उम्र 18 से 35 वर्ष, वेतन 10 हजार से 15 हजार रुपये तक पदानुसार देय, कार्यक्षेत्र रायपुर होगा.

शिवशक्ति एग्रीकल्चर रायपुर द्वारा सेल्समेन 75 पद, शैक्षणिक योग्यता 12 वीं उत्तीर्ण, उम्र 22 से 45 वर्ष, वेतन 8 हजार से 30 हजार रुपये तक पदानुसार देय, कार्यक्षेत्र बेमेतरा, बसना, खरसिया और चंद्रपुर होगा.

मुथुट माईक्रो फाइनेंस रायपुर द्वारा रिलेशनशिप ऑफिसर के 35 पद, शैक्षणिक योग्यता 12 वीं से स्नातक उत्तीर्ण, उम्र 18 से 35, वेतन 15 हजार से 20 हजार रुपये तक पदानुसार देय, कार्यक्षेत्र छत्तीसगढ़ होगा.

किरण हुंडई बलौदाबाजार द्वारा सेल्स के 5 पद, शैक्षणिक योग्यता 10 वीं से 12वीं उत्तीर्ण, उम्र 18 से 30 वेतन 8 हजार तक देय, कार्यक्षेत्र बलौदाबाजार होगा.

एलआईसी ऑफ इंडिया बलौदाबाजार द्वारा एलआईसी अभिकर्ता के 100 पद महिला, शैक्षणिक योग्यता 10 वीं उत्तीर्ण, उम्र 18 से 35 वर्ष, वेतन 7 हजार और कमिशन देय, कार्यक्षेत्र बलौदाबाजार होगा.

श्री सीमेंट प्लांट खपराडीह द्वारा सह प्रबंधक (टेक्स) के 1 पद, सर्वेयर के 1 पद, शैक्षणिक योग्यता सीए, डिप्लोमा सर्वेयर उत्तीर्ण, उम्र 25 से 35, अनुभव 2 से 4 वर्ष, वेतन कम्पनी की तरफ से निर्धारित देय, कार्यक्षेत्र श्री सीमेंट प्लांट खपराडीह होगा.

ये सभी लगेंगे दस्तावेज: जो अभ्यर्थी बलौदाबाजार या फिर पूरे छत्तीसगढ़ में कहीं भी नौकरी करना चाहते हैं वो अपने शैक्षणिक दस्तावेज, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट फोटो अपने साथ जरूर ले जाएं. जिला रोजगार कार्यालय बलौदाबाजार से या फोन नंबर. 07727-222143 पर भी और डीटेल में जानकारी ले सकते हैं.

12वीं पास के लिए नौकरी, आवास मित्र बनकर कमाएं पैसे, इस तारीख से पहले करें अप्लाई - Awas Mitra
सरकारी शिक्षक नौकरी संकट: 2900 नवनियुक्त सहायक शिक्षकों का भविष्य अधर में - Chhattisgarh Assistant teachers
कम पढ़े लिखे नौजवानों की खुल सकती है किस्मत,इस जिले में लग रहा मेगा जॉब कैंप - Jobs in Cg
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.